Raajyapal Asim Ghosh visited Nipun Vatika Rohtak
Rohtak News : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी एवं प्रदेश की प्रथम महिला मित्रा घोष के साथ स्थानीय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टर-3 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में जिला प्रशासन की नई पहल के तहत शुरू की गई निपुण वाटिका का अवलोकन किया तथा विद्यालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने विद्यालय के विकास व अन्य संसाधनों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से पांच लाख रूपए की धनराशि देने की घोषणा की। महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ निपुण वाटिका का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता भी मौजूद रहे।
राज्यपाल असीम कुमार घोष ने विद्यार्थियों से किया संवाद
उन्होंने बच्चों से भारत माता चित्र पर पश्चिम बंगाल के बारे में पूछा तो बच्चों ने डिजिटल मैप में पश्चिम बंगाल को दिखाया। उन्होंने अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि वे विद्यालय के विकास कार्यों की निगरानी करें क्योंकि विकास कार्यों पर जनता से प्राप्त धनराशि खर्च की जाती है। निपुण वाटिका में Rohtak जिला प्रशासन द्वारा डिजिटल टीचिंग-लर्निंग को बढ़ावा दिया गया है।
उन्होंने निपुण वाटिका में सम्पर्क टीवी, ओड ईवन, मात्रा चक्र, ग्लोब, समूह बनाना, अबेकस, आकृति बनाना, अक्षर ज्ञान आदि के बारे में बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने निपुण वाटिका में केक काटकर बच्चों को केक भी खिलाया। उन्होंने निपुण वाटिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वाटिका में उपलब्ध सुविधाओं से बच्चों को पढऩे में मदद मिलेगी तथा वे रूचि लेकर पढ़ेगे।
महामहिम राज्यपाल ने चखा मिड डे मील
प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ मिड डे मील में पकाए गए छोले-पूरी का स्वाद चखा तथा भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर खाना पकाने वाली महिलाओं से बातचीत की तथा स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा।
उन्होंने विद्यालय परिसर में शौचालयों, पेयजल सुविधा, बैठने की सुविधा का अवलोकन किया तथा मौके पर कक्षा अध्यापिकाओं से संवाद भी किया। उन्होंने विद्यालय के विजिटर रजिस्टर में बच्चों एवं विद्यालय स्टॉफ के बारे में प्रशंसा की टिप्पणी दर्ज की। उन्होंने विद्यालय भवन की छत पर पहुंचकर विद्यालय के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विद्यालय परिसर में निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित की गई प्रदर्शनी का रूचि लेकर अवलोकन किया तथा बच्चों व स्टॉफ सदस्यों की मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय परिसर में अपनी धर्मपत्नी के साथ पौधारोपण (औषधीय पौधे मोलसरी एवं महोगनी) कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने राज्यपाल को स्मृति चिह्नï भेंटकर किया सम्मानित
Rohtak DC सचिन गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल को निपुण वाटिका के कन्सेप्ट बारे जानकारी दी। उन्होंने महामहिम राज्यपाल को शॉल व स्मृति चिह्नï भेंटकर सम्मानित किया। शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी मंजित मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक बिजेंद्र हुड्डïा, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजबाला एवं मुन्नी देवी ने राज्यपाल तथा उनकी धर्मपत्नी को पौधा भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा, एसएमओ डॉ. राकेश तलवार, व्यक्ति सहायक शंख चटर्जी, राहुल डागर, एएसपी प्रतीक अग्रवाल, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा विद्यालय का स्टॉफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















