Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rajli gaav yuvak par hamla aaropi farar Hisar News

Hisar News : हिसार जिले के गांव राजली में 15 सितंबर की रात को घर जाते समय गांव के ही एक परिवार के लोगों ने पदकर अपने घर में बंद करके मारपीट की। मारपीट की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक महीना बीत जाने के बावजूद भी बरवाला थाना पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित और उसके परिजन हिसार पुलिस अधीक्षक से मिले और न्याय की गुहार लगाई।

 

Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर yu मिलीभगत के आरोप
पीड़ित मनीष की आंख में लगी हुई चोट।

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को दी शिकायत में गांव राजली निवासी मनीष पुत्र रमेश ने बताया कि वो 15 सितंबर की शाम को अपने दोस्त आशीष के साथ खेतों में गया हुआ था और खेतों से गांव में आने के बाद वह आशीष के घर बैठकर बातचीत करने लगे। शिकायत में मनीष ने बताया कि वह दोनों दोस्त जब बातें कर रहे थे तो बातों बातों में रात के 2 बज गए। जब वह घर जाने लगा तो आशीष के घर के गेट पर ताला लगा हुआ था। आशीष ने कहा कि गेट के ऊपर से कूद कर चला जा। जब हुआ गेट से कूद कर अपने घर की तरफ जाने लगा तो पीछे से भागते हुए दीपक व प्रदीप पुत्र सत्यवान और उनकी माता गुड्डी ने उसे पकड़ लिया और उसे अपने घर ले गए।

 

Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर yu मिलीभगत के आरोप
मनीष के लगी चोट की पुष्टि करते हुए एक्स-रे।

मनीष ने Hisar SP को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने आरोपितों के चुंगल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं भाग पाया। आरोपितों ने अपने घर में ले जाकर उसे रस्सी से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपित बार-बार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रदीप, दीपक, गुड्डी और सत्यवान की मारपीट से वह बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वहां पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची हुई थी। इसके बाद डायल 112 पुलिस टीम ने उसे उनके चुंगल से आजाद करवाया और अपने साथ बरवाला पुलिस थाना ले गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन भी पुलिस थाने पहुंच गए और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

मनीष ने बताया कि बरवाला थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर दीपक, प्रदीप पुत्र सत्यवान, गुड्डी पत्नी सत्यवान और सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मनीष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपितों से मिलीभगत करके मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है और एक महीना बीत जाने के बावजूद भी एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस जांच से असंतुष्ट होकर वो पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी सिलसिले में मनीष अपने परिजनों के साथ हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से गुहार लगाने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

इस संबंध में बरवाला थाना पुलिस से बातचीत करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया। वहीं बिना पुलिस के किसी जांच अधिकारी या थाना प्रभारी की पुष्टि के हरियाणा न्यूज अब तक इन आरोपों की तस्दीक नहीं करता। जो आरोप लगाए गए हैं वो पीड़ित युवक मनीष द्वारा लगाए गए हैं। हम पुलिस से अपील करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। 

img 20251015 wa00122252606767041500144
img 20251015 wa00091057452147128383915
img 20251015 wa00081435406452322668352
img 20251015 wa00113978765683552306546
Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर yu मिलीभगत के आरोप
राजली निवासी मनीष द्वारा हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को दी गई शिकायत।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading