Road Accident in Ratia, Bolero Max driver girftar
फतेहाबाद के रतिया में गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवारी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके गाड़ी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी चालक हिसार जिले के हास्य का रहने वाला बताया जा रहा है। ( Fatehabad Ratia News Today )
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के रतिया में 4 नवंबर को एक बाइक और गाड़ी की टक्कर ( Road Accident ) हो गई थी। इस एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से बाइक सवारी होती मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अलीपुर बरेटा निवासी संदीप कुमार के रूम में हुई थी। रतिया पुलिस ने मृतक के भाई अमनदीप की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
रतिया शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि अलीपुर बरेटा निवासी संदीप कुमार का Road Accident करने वाली गाड़ी बोलोरो मैक्स मैक्स लोडिंग गाड़ी है और इस गाड़ी को उस समय हिसार जिले के हांसी निवासी राहुल पुत्र राजकुमार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
City Police Station Ratia SHO उप-निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 04.11.2025 को शिकायतकर्ता अमनदीप पुत्र प्रेम कुमार पुत्र रिछाल सिंह, निवासी अलीपुर बरोटा, ने थाना शहर रतिया में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई संदीप कुमार अपनी बाइक नंबर HR22H-6682 (HF Deluxe) पर काम से रतिया आया हुआ था। घर लौटते समय एक बोलेरो मैक्स लोडिंग गाड़ी (नंबर HR45E-7467) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संदीप कुमार की Road Accident में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई।
शिकायत के आधार पर थाना शहर रतिया में मामला संख्या 262/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













