रोहतक

रोहतक जिले की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Rohtak News today, Rohtak Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Bamla toll Bhiwani Encounter gangster arrest

Bhiwani Encounter: भिवानी पुलिस और रोहतक एसटीएफ टीम ने मामला टाल पर संयुक्त ऑपरेशन करते हुए बामला टोल से एक आरोपी को गोली मारकर काबू किया है। पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने उसे पर फायरिंग कर दे और गोली एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर की छाती में जा लगी। पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पांव में दो गोली मार दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

 

Bhiwani SP सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले का इनामी बदमाश अजय बामला टोल नाके से गुजरने वाला है। भिवानी पुलिस ने रोहतक एसटीएफ टीम के साथ मिलकर बांमला टोल के पास नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अजय को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

 

रोहतक एसपी ने बताया कि अजय द्वारा की गई फायरिंग की गोली रोहतक एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर की छाती में जा लगी। गनीमत ये रही कि उसे समय सब इंस्पेक्टर सिकंदर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और गोली बुलेट प्रूफ जैकेट से टकराकर गिर गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अजय पर गोली चलाई जो उसके पांव में जा लगी। पुलिस की दो गोलियां उसके पांव में लगी हैं और गोली लगने से वह गिर गया जिसे पुलिस ने काबू कर लिया।

 

गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसकी गोली को निकाल दिया है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाश की पहचान चरखी दादरी जिले के डाडमा निवासी अजय के रूप में हुई है। अजय पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा हुआ था। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था।

Bhiwani SP ने बताया कि अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक यह सभी बदमाश 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट में पहुंचे थे। मर्डर करने के इरादे से इन्होंने Bhiwani Court firing की थी। लेकिन जिसकी हत्या करने के लिए इन्होंने फायरिंग की थी वह गोली लगने से बच गया था और रोहतक जिले के लवजीत को गोली लग गई थी।

 

 

गांव मौखरा का रहने वाला लवजीत भी भिवानी कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। कोर्ट परिसर में की गई फायरिंग की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर काफी दिनों तक चल उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी। बदमाश जिसे मरने के इरादे से कोर्ट में पहुंचे थे वह उनकी गोली लगने से बाल बाल बच गया था।

 

भिवानी पुलिस 4 सितंबर से ही बदमाश अजय और उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन यह सभी बदमाश पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। रोहतक एसटीएफ की टीम इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी की फतेहाबाद पुलिस एनकाउंटर में इस गैंग के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था।

Rohtak wine shop firing : Latest News Haryana

Rohtak Wine Shop : हरियाणा के रोहतक में शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना संज्ञान में आई है। इस अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह फायरिंग भाऊ गैंग और बाबा गैंग के बीच रिटोली शराब ठेके पर हुई। फायरिंग सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 

 

Rohtak Sharab theka firing

शराब ठेके पर फायरिंग का मामला गांव रिटौली स्थित शराब ठेके का बताया जा रहा है। शुक्रवार की शाम को सन्नी रिटोलिया के शराब ठेके पर फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर हिमांशु भाऊ गैंग के बदमाश पहुंचे। उन्होंने फायरिंग कर दी। गोली शराब ठेके पर बैठे बाबा गैंग के एक युवक को लगी। इसके बाद भाऊ गैंग और बाबा गैंग में अंधाधुंध फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से तकरीबन 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इस फायरिंग के बाद भाऊ गैंग के बदमाश मौके पर फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

 

भाऊ गैंग और बाबा गैंग के बीच गैंगवॉर 

फायरिंग के दौरान गोली लगने से कई बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। गैंगवॉर में गोली दोनों तरफ के लोगों को लगी। जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिल रही है कि कुछ बदमाश यहां से सीधा झज्जर की तरफ रवाना हो गए। सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गैंगवॉर में गोली लगने से एक की मौत 

 

हिमांशु भाऊ गैंग और बाबा गैंग के बीच हुए इस खूनी खेल में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है। जबकि रोहित उर्फ रेस्को का उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। साथ ही मौके पर सीआईए टीम और FSL टीम भी पहुंची और आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

 

रोहतक-झज्जर पुलिस ने की नाकेबंदी 

शराब ठेके पर गैंगवॉर में फायरिंग की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस ने रोहतक सहित आसपास के पुलिस थानों में भी नाकेबंदी करने की सूचना पर रोहतक, झज्जर में सख्त नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। नाकेबंदी के दौरान तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। जबकि पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

इस संबंध में झज्जर क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित दहिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि और बाबा गए के बीच गैंगवार किसी सूचना मिली थी। पुलिस ने शक के आधार पर आठ लोगों को हिरासत में लिया है। यह सभी हॉस्पिटल में घायल बदमाश से मिलने के लिए आए थे। बदमाशों ने उपचार के लिए ऑस्कर हॉस्पिटल को क्यों चुना है इसकी भी जांच की जा रही है कहीं हॉस्पिटल के तार बदमाशों से क्यों नहीं जुड़े हुए।

Julana Green Market loot latest news Jind Haryana

Latest News Jind : जींद जिले के जुलाना में अज्ञात युवकों ने पुरानी अनाज मंडी में एक व्यक्ति से पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति बैंक से पैसे निकलवाने के लिए आया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है।

 

जींद जिले के गांव देश खेड़ा निवासी रामकिशन ने बताया कि उसका SBI Bank Julana में खाता है और 18 दिसंबर को है बैंक से पैसे निकलवाने के लिए आया था।  उसने एसबीआई बैंक जुलाना शाखा से चेक के माध्यम से 10 हजार रुपए निकलवाए। पैसे निकलवाने के बाद पैसे एक बैग में डाल लिए और जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में उप डाकघर के पास आकर खड़ा हो गया।

अनाज मडी में व्यक्ति से लूट

रामकिशन ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में उप डाकघर के पास खड़ा था तभी पीछे से एक युवक आया और उसका पैसों का हैंड बैग जबरन छीन लिया। उससे बैग छीनने के बाद आरोपी पास ही खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। उसने शोर भी मचाया और उनका कुछ दूरी तक पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाया।

 

पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन ने बताया कि उसके हैंडबैग में एसबीआई बैंक की चेक बुक, दो बैंकों की पासबुक, जरूरी कागजात सहित बैंक से निकलवाए गए पैसे थे। पुलिस ने इस मामले में रामकिशन की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके अलग-अलग टीम में बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस ने शिकायतकर्ता रामकिशन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर और तकनीकी सहायता के साथ-साथ अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। 

 

बदमाश वारदात को अंजाम देकर कहीं दूर तक भागने में कामयाब होते हैं उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें जुलाना के वार्ड नंबर 12 से पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। शिकायतकर्ता रामकिशन द्वारा तुरंत पुलिस को शिकायत देने और पुलिस के उस पर तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों बदमाशों को काबू किया।

 

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुरानी अनाज मंडी जुलाना से लूट की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों की पहचान रोहतक जिले के चिड़ी निवासी जोनी व महम क्षेत्र के गांव फरमाणा खास निवासी सचिन के रूप में हुई है।

 

इस  संबंध में जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने लूट के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रामकिशन से छीना गया हैंड बैग और उसमें रखी नगदी सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

 

Delhi NCR Haryana dense fog alert advisory

दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )

हरियाणा मौसम अपडेट

दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।

Delhi NCR Haryana Fog Alert

बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

हरियाणा कोहरा अलर्ट

मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।

Haryana police Fog advisory

वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें। 

Heroine Main supplier arrest Narnaund CIA Police

Narnaund CIA Police : नशा कारोबार को लेकर दुनिया में उड़ता पंजाब के नाम से हरियाणा का राजथल गांव फेमस है। इस गांव के नशा तस्करों के तार हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने सहित देश के अनेक हिस्सों से जुड़े हुए हैं। नारनौंद सीआईए पुलिस ने नशा ( हेरोइन ) सप्लाई करने के मामले में असल सप्लायर को गांव राजथल से एक नशा तस्कर को काबू किया है।

 

नारनौंद सीआईए पुलिस में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गत दिनों पहले रोहतक जिले के गांव भैणी सुरजन निवासी विजय पुत्र सत्यवान व अनु सिंह पुत्र जयभगवान को 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह हेरोइन हिसार जिले के गांव राजथल निवासी एक नशा तस्कर से खरीदी है। ( Latest News Narnaund Hisar )

 

 

 

पुलिस पूछताछ के बाद दोनों नशा तस्करों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने नशा तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव राजथल में छापेमारी कर हेरोइन सप्लाई करने वाले अल नशा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव राजथल निवासी रवि पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है।

 

 

 

NH 152D Accident in Meham Rohtak News

NH 152D Accident : हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार की सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। धुंध की वजह से एक कार ट्रक से जा टकराई और इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि कितने लोगों की मौत हुई है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के महम से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152डी पर रविवार को कट पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से कार सवार सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कई वाहन आपस में टकरा चुके थे। ( Rohtak Meham Accident News Today )

 

एक दूसरे वाहन की टक्कर से कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी पूरी तरह से पिचक गई। पुलिस क्रेन और कटर की सहायता से वाहनों को एक दूसरे से अलग करने में लगी हुई है। गाड़ी की खिड़कियों को मटर की सहायता से कटने के बाद ही उसके अंदर फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला जा सकेगा। उसके बाद ही इस हादसे में करने वाले लोगों की संख्या का सही आंकड़ा सामने आएगा।

 

मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कर और ट्रक की टक्कर होने के बाद यहां पर करीब 35 से 40 वाहन आपस में टकरा गए। इतना बड़ा हादसा होने के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस मृतकों के समूह को गाड़ी से बाहर निकालने के प्रयास के साथ-साथ यह भी जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किस वाहन चालक की गलती और लापरवाही के कारण हुआ है।

 

हिसार में दो रोडवेज बसों सहित पांच वाहनों में टक्कर,

Rewari khera Bhiwani Rohit Murder Case Update

Rohit Murder Case Update: भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा में आयोजित शादी समारोह में रोहतक जिले के इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहित की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को काबू किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया है।

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत भिवानी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने इंटरनेशनल खिलाड़ी (बॉडीबिल्डर) रोहित हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों को बेंगलुरु से काबू करने में सफलता हासिल की है। ( Latest News Bhiwani )

रोहतक जिले के गांव हिमायूपुर निवासी नेशनल खिलाड़ी रोहित की हत्या करने के मामले में सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों को बेंगलुरु से काबू किया।

इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने रोहतक आईजी सहित हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह से भी गुहार लगाई थी। डीजीपी हरियाणा ने पुलिस को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही आरोपितों को पकड़ने के आदेश दिए थे। डीजीपी की फटकार के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है ‌

आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. वरुण पुत्र ओमपाल, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।
  2. तरुण पुत्र ओमपाल, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।।
    (वरुण व तरुण दोनों सगे भाई हैं)
  3. दीपक पुत्र अजीत सिंह, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।।

भिवानी पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है और उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि उनको भी गिरफ्तार किया जा सके।

गौरतलब है कि रोहित की हत्या के मामले में सरोज निवासी हिमायूपुर, जिला रोहतक द्वारा थाना सदर भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पुत्र रोहित दिनांक 27.11.2025 को अपने दोस्त जतिन पुत्र बलवान, निवासी बौंद कला, जिला चरखी दादरी के साथ एक शादी समारोह में गांव रेवाड़ी खेड़ा, जिला भिवानी में कन्यादान डालने गए थे। रात करीब 10:00 बजे बारात में आए कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं पर अश्लील शब्द कहे जाने पर रोहित द्वारा विरोध करने से कहासुनी व झगड़ा हो गया था।

इसके पश्चात जब रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रात करीब 11:00 बजे घर लौट रहे थे, तो रेवाड़ी खेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के नजदीक बारात में आए व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर व शरीर पर जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाईं। इलाज के दौरान रोहित की मृत्यु हो गई।

शिकायत के आधार पर थाना सदर भिवानी में मुकदमा संख्या 609 दिनांक 28.11.2025 अंतर्गत धाराएं 109(1), 115, 126, 190, 191(2), 191(3), 324(4), 351(2) व 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

Haryana Rohtak encounter in gangster Mohit

 

Rohtak Encounter : रोहतक जिले के आईएमटी सेक्टर 30 स्थित खरावड़ के पास बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और बदमाश को गोली लग गई। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को घायल अवस्था में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा काबू किया गया बदमाश कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल का सक्रिय गुर्गा है। जो विदेश में रहकर अपनी गैंग को चल रहा है। ‌

रोहतक आईएमटी सेक्टर 30 में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ 

दीपक नांदल गैंग का सक्रिय गुर्गा मोहित उर्फ बाबा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रोहतक जिले के खरावड़ गांव के पास आईएमटी क्षेत्र के सेक्टर 30 में घूम रहा था कि इसकी सूचना पुलिस को लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

 

रोहतक पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर तीन राउंड फायरिंग किए। जिनमें से एक गोली उसके पांव में लग गई। गोली लगता है बदमाश जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

 

 

गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए पुलिस टीम ने तुरंत थी रोहतक की जाएगी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाश की पहचान सोनीपत जिले के गांव कथुरा निवासी मोहित उर्फ बाबा पुत्र जय भगवान के रूप में हुई है।

अल्फा सिटी करनाल में फायरिंग का आरोप 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित उर्फ बाबा पर करीब 8 अपराधी के मामले दर्ज हैं और वह बोहर के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल की गैंग में एक सक्रिय गुर्गा है। हाल ही में इस बदमाश में उन 29 अक्टूबर 2025 को करनाल की अल्फा सिटी के एक दफ्तर में करीब 50 राउंड फायरिंग किए थे और इस वारदात में उसके साथ उसके अन्य साथी भी शामिल थे। लेकिन यह बदमाश इतना शातिर है कि पुलिस को हर बार चकमा देकर भाग निकलता था।

 

रोहतक के आईएमटी थाना पुलिस को बुधवार के शाम को सूचना मिली थी कि मोहित उर्फ बाबा बदमाश खरावड़ गांव के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने शाम को करीब 7:45 बजे बदमाश मोहित उर्फ बाबा को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोल और एक बाइक बरामद की है।

 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बदमाश मोहित उर्फ बाबा पर लूट, हत्या प्रयास, अपहरण, फायरिंग करने अवैध हथियारों की तस्करी करने सहित करीब 8 मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। ‌जिनमें से कुछ मामलों में सजा भी कट चुका है।

 

इस संबंध में रोहतक एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश आईएमटी क्षेत्र में घूम रहा है। एवीटी स्टाफ टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और उसे काबू कर लिया गया है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

Prohibition on picketing within of Rohtak News, government health institutions

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीजों को नहीं होने दी जाएगी कोई भी असुविधा :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

  • उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
  • डीसी ने सामान्य अस्पताल में मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं बारे ली फीडबैक
  • सीएमओ को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित करने के दिए निर्देश

Rohtak News : हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मरीजों से भी उपचार बारे बातचीत कर फीडबैक प्राप्त की।

 


सचिन गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि तैयार की गई निरंतरता व्यवस्थाओं का पूर्णत: पालन किया जाए ताकि हड़ताल के दौरान ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवा, प्रसव कक्ष, पोस्टमार्टम, एमएलसी, गंभीर सर्जरी और सभी महत्वपूर्ण नैदानिक कार्यों सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित होती रहें।

 

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विरोध-संबंधी किसी भी व्यवधान के कारण रोगी देखभाल को प्रभावित या प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि रोहतक जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही है।

 

उन्होंने कहा कि लगभग सभी डॉक्टर्स अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद है। ओपीडी व वार्डो का कार्य निर्बाध गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों ने बताया है कि वे उपचार व विभिन्न टेस्ट संबंधी सुविधाओं से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे कि मरीजों के उपचार का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए।


सिविल सर्जन की सराहना करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं को लेकर अस्पताल में उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और कहीं से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 



जिलाधीश ने जारी किए निषेधाज्ञा आदेश :-
जिलाधीश सचिन गुप्ता ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है। जारी आदेश के अनुसार जिला में स्थित राजकीय स्वास्थ्य संस्थाओं की 200 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति, समूह, यूनियन या संगठन द्वारा किसी प्रकार के धरना देने या प्रतिभागिता करने, प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन, मार्च निकालना, सभा, नारेबाजी करना, अवरोधक गतिविधि न तो आयोजित करेगा और न ही उनमें भाग लेगा।

 

आदेश के तहत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के संचालन को अवरुद्ध, बाधित, विलंबित या हस्तक्षेप इत्यादि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक सभी प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करेंगे, निरंतर गश्त और तत्परता बनाए रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी गैरकानूनी जमावड़े को तुरंत हटा दिया जाए। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी तंबू, बैरिकेड, मंच, लाउडस्पीकर या विरोध सामग्री को पुलिस और प्रवर्तन दल द्वारा तुरंत हटा दिया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान को रोका जा सके।

 

 

कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ पर जेजेपी नेता का पलटवार, पोल खुलने से तिलमिलाए जस्सी पेटवाड़,

Rohtak Lakhan Majra School Bus Accident

हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा में सोमवार की सुबह दो प्राइवेट स्कूल बसों में टक्कर (School Bus Accident ) हो गई। स्कूल बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्ती की बच्चों से भरी एक बस बीच सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में कई स्कूली छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है वहीं दोनों स्कूल बसों के ड्राइवर भी घायल बताए जा रहे हैं। ( Rohtak News Today )

 

धुंध का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि हरियाणा में स्कूल बसों की तेज रफ्तार छात्रों की जिंदगी पर भारी पड़ती हुई नजर आई। 1 दिसंबर सोमवार की सुबह जेड ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की स्कूल बस लाखन माजरा से छात्रों को लेने गई हुई थी कि जींद रोहतक रोड पर स्थित लाखन माजरा बाईपास पर सीएससी सेंटर के पास कट से जब स्कूल बस का चालक अपनी बस को यू-टर्न लेने लगा तो हाईवे से गुजर रही दूसरी स्कूल बस ने टक्कर मार दी।

 

दोनों स्कूल बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्ती की स्कूल छात्रों से भरी जेड ग्लोबल स्कूल बस बीच सड़क में ही पलट गई। बस के पलटते ही छात्रों में चीख पुकार मच गई। धमाके की तेज आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में फंसे छात्रों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी।

 

लाखन माजरा स्कूल बस हादसे में दूसरी बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह बस जींद जिले के विकास हाई स्कूल शाहपुर की है जो बारातियों से भरी हुई थी और बारात से वापस जींद की तरफ जा रही थी। जेड ग्लोबल स्कूल बस के ड्राइवर जय भगवान ने बताया कि विकास हाई स्कूल शाहपुर की बस का चालक बड़े ही तेज गति और लापरवाही से चलता हुआ आया और उसकी बस में सीधी टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ है। इस हादसे में उसकी बस में सावर 2 छात्र घायल हुए हैं और उसे भी चोट आई हैं। ( Rohtak Abtak News )

 

बुड्ढा खेड़ा के रहने वाले जय भगवान ने बताया कि हादसे के वक्त उसकी स्कूल बस में करीब 15 बच्चे सवार थे जिनमें से दो बच्चे बुड्ढा खेड़ा निवासी जयबीर की 11 वर्षीय बेटी वान्या और अभि घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है साथ ही उसके सिर में भी चोट लगने से पांच टांके आए हैं।

 

गंभीर रूप से घायल सुकून बस ड्राइवर ने बताया कि विकास हाई स्कूल की बस में छात्र नहीं थे बल्कि अन्य लोग सवार थे और बताया जा रहा है कि यह सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इस हादसे में उनकी स्कूल बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन हादसा विकास हाई स्कूल बस चालक की तेज स्पीड और लापरवाही की वजह से हुआ है। भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ‌

विकास हाई स्कूल शाहपुर बस पर चालक गांव शाहपुर का ही रहने वाला विनोद बताया जा रहा है। लाखन माजरा स्कूल बस हादसे में चालक विनोद सहित उसकी बस में सवार शाहपुर निवासी ज्योति पत्नी प्रमोद और 11 वर्षीय हिमांशु घायल हो गए जो की शादी समारोह से लौट रहे थे।

 

लाखन माजरा स्कूल बस हादसे की सूचना मिलते ही घायल छात्रों का हाल-चाल जानने के लिए रोहतक के जिला उपयुक्त सचिन गुप्ता पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल छात्रों का हाल-चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से तुरंत प्रभाव से छात्रों की उचित देखभाल करने और जरूरी ट्रीटमेंट देने के आदेश दिए।

इस संबंध में लाखन माजरा थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 सीएससी सेंटर के पास दो बसों में टक्कर हो गई। सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि दोनों ही स्कूल बसों के चालक अपनी-अपनी बसों को लापरवाही से चला रहे थे, जिसकी वजह से स्कूल बस हादसा हुआ है। इस हादसे में दोनों स्कूल बसों के ड्राइवर भी घायल हैं और उनसे बातचीत करने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच करने में लगी हुई है कि आखिर इतना बड़ा हादसा किसकी गलती से हुआ है।

 

 

 हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला और कुरुक्षेत्र की टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर (SI) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि महिला SI ने रेप केस से नाम निकालने के लिए एक लाख रुपए मांगे थे।

Haryana Morning News Headlines

शिकायतकर्ता ने महिला SI को 15 हजार रुपए पहले दे दिए थे। मगर, अब महिला SI उस पर बकाया रकम 85 हजार रुपए जल्द से जल्द देने का दबाव बना रही थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एसीबी ने महिला एसआई को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। Read More 

हरियाणा के सिरसा में बेटे ने मां और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। देर रात प्रेमी महिला के घर आया था। जहां बेटे ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उसने दोनों का चुन्नी से गला दबा दिया।

इसके बाद बेटा मां के शव को गाड़ी में डालकर थाने पहुंचा। इस पर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर जा रही है।

महिला की पहचान अंगूरी देवी(55) और प्रेमी की पहचान लेखराज के रूप में हुई है। यह मामला गांव सिकंदरपुर में गुरुवार रात करीब 2 बजे का है जब मां अपने आशिक के साथ मिलकर रंगरेलियां मना रही थी और ऊपर से उसका बेटा आ गया। Read More

हरियाणा के गुरुग्राम में राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर प्रदीप गुर्जर उर्फ प्रदीप राव को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस के अनुसार सेक्टर-77 स्थित एमआर पाम हिल्स सोसाइटी के ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट में प्रदीप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छिपकर रह रहा था।

गुरुग्राम में NH-48 के हीरो होंडा फ्लाईओवर पर मानेसर की ओर जाने वाले मेन कैरिज वे के किनारे पैदल जा रहे एक युवक को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक था कि उसके सिर के टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।

हरियाणा के नारनौल से बेंगलुरु की शादीशुदा महिला अपने 15 साल के प्रेमी को किडनैप कर ले गई। दोनों की फ्री फायर नाम की ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोस्ती हुई। फिर प्यार हुआ और अब महिला उसे अपने साथ ले गई। वह उससे मिलने पार्क में पहुंची थी।

इस बारे में नाबालिग लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने पार्क से लेकर उससे आगे संभावित रास्तों के CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। किशोर के मोबाइल फोन की हिस्ट्री खंगाल कर भी पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। Read More

 

फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी बनकर लोगों से ठग्गी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हिसार पुलिस ने कर दिया है। हिसार पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है जिन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूरी न्यूज पढ़ें बिल्कुल फ्री Read More

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से लाइन पार की वत्स कॉलोनी के अमन की मौत के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है। अमन की तेरहवीं के अगले दिन शुक्रवार को मामले के जांच अधिकारी एसडीएम नसीब कुमार अपनी पूरी जांच टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे और घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया।

अमन की तेरहवीं गुरुवार को संपन्न हुई थी, जिसके तुरंत बाद प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई कई सवाल भी खड़े करती है। Read More

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र, हरियाणा सरकार और अन्य को उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में महिला सफाई कर्मचारियों से उनके प्राइवेट पार्ट की फोटो के जरिए से यह साबित करने के लिए कहा गया था कि वे मासिक धर्म से गुजर रही हैं। जस्टिस बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की पीठ ने कहा, यह (संबंधित) व्यक्तियों की मानसिकता को दर्शाता है। यदि उनकी अनुपस्थिति के कारण कोई भारी काम नहीं किया जा सकता था, तो किसी और को तैनात किया जा सकता था। हमें उम्मीद है कि इस याचिका में कुछ अच्छा होगा।

सोनीपत में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकान्त के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग हाई अलर्ट मोड में है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर सोनीपत ने जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत निरीक्षण किया।

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में न्यायपालिका की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों के व्यापक परिप्रेक्ष्य पर आधारित इंटरनेशनल कन्वेंशन का आयोजन 29 नवंबर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर IMAANDAR– इंटरनेशनल मूटिंग एकेडमी फॉर एडवोकेसी, नेगोशिएशन, डिस्प्यूट एडजुडिकेशन, आर्बिट्रेशन एंड रेजोल्यूशन’ का औपचारिक उद्घाटन भी होगा। कार्यक्रम में देश की न्याय और विधि प्रणाली से जुड़े शीर्ष पदाधिकारी एवं माननीय न्यायाधीश शामिल होंगे।

हरियाणा में जनगणना 2027 के लिए बड़ा ऐलान! 

आगामी जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल मोड में की जाएगी।

“यह कदम जनगणना प्रक्रिया को आधुनिक, पारदर्शी और तकनीक आधारित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक परिवर्तन है।”

– डॉ. सुमिता मिश्रा,  जनगणना 2027 की राज्य नोडल अधिकारी

*SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की परीक्षा तिथियां जारी ✅*

*Delhi Police Constable – 18 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक*

* Delhi Police ( HCM) – 07 से 12 जनवरी 2026 तक*

* Delhi Police AWO/TPO – 15 से 22 जनवरी 2026 तक

* Delhi Police Driver – 16 & 17 दिसंबर 2025*

हिसार मंडल आयुक्त व डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग (IAS) 33 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर दोनों कार्यालयो में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। Read More

 

Hansi CIA Police ने गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है. Read More

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम को झटका देते हुए उनकी 7-11 की अपील को डिसमिस कर दिया है। इस केस में अब 4 दिसंबर को इश्यू फ्रेम करने के लिए हाईकोर्ट की तरफ से तारीख दी गई है। खेल मंत्री पर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांगने के आरोप को लेकर पिछले एक साल से कार्ट में यह केस चल रहा है। मंत्री की तरफ से केस को रद्द करने के लिए अपील लगाई गई थी।

जल्द ही आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नई डिजिटल सर्विस की घोषणा की है।

इसके जरिए यूजर्स आधार एप पर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। इस सर्विस से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग और सीनियर सिटिजन को आसानी होगी।

 

खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला में खेल अधिकारियों के साथ बैठक की और दो खिलाड़ियों की मृत्यु की दर्दनाक घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

“भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए खेल विभाग ने कठोर और ठोस कदम उठाए हैं।”- खेल राज्यमंत्री

 

गोवा IFFI में हरियाणा ने छोड़ी अनूठी छाप!

पारंपरिक रंगों, लोकनृत्यों और आधुनिक फिल्मी उपलब्धियों को दर्शाती हरियाणा की झाँकी ने निर्णायक मंडल को गहराई से प्रभावित किया। इस आकर्षक और सजीव प्रस्तुति को महोत्सव में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (#IFFI2025) में इस बार हरियाणा ने सांस्कृतिक भव्यता के साथ अपनी एक अनूठी छाप छोड़ी है। पारंपरिक रंगों, लोकनृत्यों, संगीत, इतिहास और आधुनिक फ़िल्मी उपलब्धियों को समेटे हरियाणा की झाँकी ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि निर्णायक मंडल को भी गहराई से प्रभावित किया। इसी का परिणाम रहा कि राज्य की आकर्षक और सजीव झाँकी को महोत्सव में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा टॉप-5 अचीवर्स को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, हॉम्बले मूवी मेकर्स, वेक्स ओटीटी और ज़ी स्टूडियोज शामिल हैं।

सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं कला संस्कृति विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हरियाणा में फिल्म सिटी बनाई जा रही है, ताकि निर्माता, निर्देशक राज्य में आकर सिनेमा के माध्यम से यहाँ की संस्कृति को प्रदर्शित करें, जिससे हरियाणा की पहचान वैश्विक पटल पर बने।

FilmFestival

IFFIGoa2025

 

Haryana CM Action, lakhan Majra incident

 

Haryana CM Action : हरियाणा के विकास परियोजना में उपयोग होने वाली सामग्री की क्वालिटी से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी की बैठक में सख्त चेतावनी देते हुए कहे।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के दो खिलाड़ियों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सभी खेल परिसरों में उपकरणों के त्वरित निरीक्षण और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित परिवारों को तुरंत वित्तीय 5-5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

 

 

आपको बता दें कि रोहतक जिले के लखन माजरा में प्रैक्टिस करते समय बास्केटबॉल के मैदान में लगाया गया पोल टूट कर खिलाड़ियों पर गिर गया था। जिसमें दो खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। इस मामले में सरकार की काफी किरकिरी हो रही है कि जिस प्रदेश के खिलाड़ी मेडलों की झड़ी लग रहे हैं। उसे प्रदेश में खिलाड़ियों के अभ्यास करने के लिए स्टेडियम में लापरवाही बरती जा रही है जिससे उनकी जान को हर समय खतरा रहता है।

 

लखन माजरा हादसे के बाद काफी गांव के खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने गांव की खेल सुविधाओं को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और उन पर सवाल खड़े किए हैं। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मामले में दोषियों पर क्या कार्रवाई करते हुए छाप छोड़ते हैं और उनका यह एक्शन कितने दिनों तक चलता है।