Rohtak PG Women Suicide News : बहन की बेटी के पास आई थी मृतका
एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में Rohtak PG की छत से चलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय महिला सबसे खुद ही उसे समय उसकी बहन की लड़की पीजी में ही सो रही थी और महिला 2 दिन पहले ही उसके पास आई थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है की विवाहिता ने किस कारण से सुसाइड किया है और वो रोहतक क्या करने के लिए आई थी। मृतक महिला झज्जर जिले की रहने वाली बताई जा रही है। ( Rohtak News Today )
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक की देवनगर कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक महिला Rohtak PG की छत से कूद गई। जमीन पर गिरने की वजह से महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मृतक महिला की पहचान झज्जर निवासी 27 वर्षीय आशा पत्नी मनीत के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आशा की बहन की शादी चरखी दादरी जिले के नीमली में की हुई है और उसकी बहन की लड़की निशा पुत्री सुरेंद्र रोहतक की देव नगर स्थित पीजी में रहती है। आशा 2 दिन पहले ही अपनी बहन की बेटी के पास आई थी। ( Taaja samachar Rohtak )
निशा ने ही अपनी मौसी के Rohtak PG की छत से गिरने की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात की सूचना मिलते ही रोहतक पीजीआई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी।
मृतका के परिजनों का कहना है कि आशा पिछले दो दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसने मानसिक परेशानी के चलते ही Rohtak PG छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस मर्द का के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और मामले की बारीकी से हर एंगल से जांच कर रही है। ( Rohtak Jile ki news )
निशा ने बताया कि 2 दिन पहले उसकी मौसी आशा उसके पास रोहतक पीजी में आई थी। वह बहुत परेशान थी लेकिन जब उसने उसकी परेशानी का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया और ना ही घर वालों को अपनी परेशानी के बारे में कोई जानकारी दी। रविवार की रात को खाना खाने के बाद वह और उसकी मौसी Rohtak PG के कमरे में सो गए थे।
सोमवार की सुबह करीब 3 बजे जब उसे कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो उसकी आंख खुली। जब उसने देखा कि उसकी मौसी आशा बिस्तर पर नहीं है तो उसने बाहर जाकर देखा तो उसकी मौसी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी।
इस संबंध में पीजीआई थाना रोहतक प्रभारी रोशनलाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह देव नगर से सूचना मिली थी कि Rohtak PG की छत से कूद कर एक पीजी में युवती ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलती है प्लीज टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगम में कार्रवाई करके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस की टीम मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












