,

Post of Salesman : पैक्स में नियमों को ताक पर रख सैल्जमेन की नियुक्ति, मुख्यालय ने मांगा स्पष्टीकरण

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rules ignored in appointment to the post of salesman in Nathusari Kalan PACS

प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स), नाथूसरी कलां में नियमों को ताक पर रखकर post of salesman पर नियुक्ति करने का सामने आया है। ये आरोप हम नहीं मुख्यालय से आए लेटर में साफ साफ लिखा गया है। पैक्स प्रबन्धक से मुख्यालय द्वारा सख्त लहजे में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह मामला समिति में अस्थायी रूप से नियुक्त किए गए गौतम प्रसाद के संबंध में है, जिन्हें सैल्जमेन पद पर नियुक्त किया गया था। ( Sirsa News Today )

 

 

मुख्यालय की ओर से जारी पत्र संख्या पी.एंड.डी./2025-26/2943 दिनांक 26.05.2025 के तहत स्पष्ट किया गया है कि श्री गौतम प्रसाद द्वारा नियुक्ति हेतु दिए गए आवेदन पत्र में स्वयं को 12वीं पास बताया गया है, जबकि सैल्जमेन पद के लिए प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी नियम 2014 व 2017 (अब तक) के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी.ए. पास निर्धारित है। ( Nathusari Kalan PACS Job Fraud )

मुख्यालय ने प्रबन्धक द्वारा दिए गए पूर्व स्पष्टीकरण को असंतोषजनक बताया है, क्योंकि उसमें सारी जिम्मेदारी समिति की कमेटी पर डाल दी गई थी। जबकि एम. पैक्स के आदर्श उप-नियम 2023 के अध्याय-5, क्रमांक 53 के तहत प्रबन्धक की यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वह समिति के संचालन में सभी अधिनियमों, नियमों, उप-नियमों और रजिस्ट्रार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करे। ( Sirsa Job update )

मुख्यालय ने पत्र में इस बात पर गहरी आपत्ति जताई है कि योग्यता पूरी न होने के बावजूद सैल्जमेन पद पर नियुक्ति हेतु एजेंडा पास कराने की अनुमति ली गई, जो कि नियमों की अवहेलना मानी जा रही है। इसे गंभीर प्रशासनिक चूक करार देते हुए, संबंधित प्रबन्धक को तीन दिन के भीतर तथ्यों सहित विस्तृत स्पष्टीकरण मुख्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ( Latest Sirsa News in Hindi )

 

साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता, तो प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी नियम 2014 व 2017 (अब तक) के अंतर्गत अनुशासनात्मक/विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ( Nathusari Kalan PACS salesman post )

यह मामला सहकारिता क्षेत्र में नियमों की अनदेखी और नियुक्तियों की पारदर्शिता को लेकर एक गंभीर संकेतक है। अब देखना होगा कि पैक्स प्रबन्धक द्वारा क्या स्पष्टीकरण दिया जाता है और इस पर मुख्यालय की अगली कार्रवाई क्या होती है। ( Abtak Haryana News )


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading