Safidon loot case expose Jind police recovered silver
जींद पुलिस का Safidon Loot मामले में बड़ा खुलासा: खुद ही रची थी लूट की झूठी कहानी, दो आरोपी बेनकाब
Jind News Today: हरियाणा के जींद रोड़ पर Safidon loot की सनसनीखेज वारदात का चौंकाने वाला सच सामने आया है। थाना सदर सफीदों पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की झूठी सूचना का पर्दाफाश किया है और 7 किलो 906 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जिस लूट की कहानी से इलाके में हड़कंप मचा था, वह पूरी तरह मनगढ़ंत और योजनाबद्ध साजिश थी।
जांच में खुली Safidon loot की साजिश की परतें
जींद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने तकनीकी जांच, मोबाइल डेटा और गहन पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं की Safidon loot की कहानी में कई गंभीर विरोधाभास सामने आए।
सख्ती से पूछताछ करने पर सन्नी और संदीप टूट गए और उन्होंने स्वीकार किया कि—
👉 Safidon loot की कोई घटना हुई ही नहीं थी
👉 पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी लूट की सूचना दी गई थी
दोस्त के घर से मिली चांदी
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके मित्र राहुल (निवासी सफीदों) के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान वहां से कुल 7 किलो 906 ग्राम चांदी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, चांदी को छिपाकर रखने की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी।
आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि मामले में नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। झूठी सूचना देने और पुलिस संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या था बुढ़ा खेड़ा लूट का पूरा मामला?
थाना सदर सफीदों में मुकदमा नंबर 22, दिनांक 27.01.2026, धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ताओं सन्नी (निवासी पटियाला चौक, जींद) और संदीप (निवासी रामराय भैंण) ने पुलिस को बताया कि—
वे केसरी इंटरप्राइजेज, दिल्ली (मालिक– ऋषभ अग्रवाल) से चांदी के गहने (लोकेट व अंगूठियां) लेकर मार्केटिंग के लिए निकले थे। 26/27 जनवरी की रात जब वे सफीदों से जींद लौट रहे थे, तो गांव बूढ़ा खेड़ा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात युवकों ने उनसे चांदी से भरा बैग लूट लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।