Safidon Panipat Road Accident, private bus and car collide in Safidon
Haryana News Today : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों पानीपत रोड़ पर नहर के पास एक प्राइवेट बस व कार में टक्कर होने से हादसा हो गया। बस और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की कार में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक प्राइवेट बस सफीदों से पानीपत तथा एक कार पानीपत की तरफ से सफीदों आ रही थी। नहर के पास उन दोनों में आमने- सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयर बैग खुल गए। घटना होते ही काफी तादाद में लोग जमा हो गए। लोगों ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला। एयर बैग खुलने के कारण दोनों युवक बाल- बाल बच गए। कार के चालक गांव खरकगागर निवासी अमन ने कहा कि बस की स्पीड अधिक थी और उनकी कार को टक्कर दे मारी।
वहीं बस के कंडक्टर का कहना था कि कार के चालक युवक के पास कोई फोन आ गया। उसकाध्यान फोन की तरफ चला गय और उसने टक्कर बस में दे मारी। उनकी बस की स्पीड बेहद धीमी थी। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।