Sarpanch Gaban Shikayat on khara barwala village
Adampur Mandi News : हिसार जिले के आदमपुर मंडी के गांव खारा बरवाला की पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच पर ग्रामीणों ने करोड़ों रुपयों के गबन के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत भेजी है। स्टेट विजिलेंस व मुख्यमंत्री को दी शिकायत में ग्रामीणों ने पंचायत में करोड़ों रुपयों के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
ग्रामीण सुनील यादव ने Sarpanch Gaban की भेजी गई शिकायत में बताया कि पूर्व सरपंच ने एक कंपनी की स्ट्रीट लाइट लगी दिखाकर करीब एक लाख 90 हजार रुपये का बिल पास करवा लिया जबकि गांव में स्ट्रीट लाइटें लगी ही नही। ग्राम पंचायत ने पानी के दो टैंकर खरीदे थे और एक सांसद कोटे से दुष्यंत चौटाला ने दिया था, लेकिन अब दो ही टैंकर ग्राम पंचायत के पास है। पंचायत ने पानी का डिस्पेंसर, फ्रीज, प्रिंटर और इन्वर्टर खरीदे थे।
लेकिन अब गायब है। मेन रोड से निहाल सिंह के घर तक आइपीबी गली बनी दिखाई गई है, लेकिन वर्तमान में यह आइपीबी सड़क ही गायब है और बी एंड आर विभाग द्वारा तारकोल की सड़क बनी है।
इसके अतिरिक्त गांव के शिव मंदिर की सड़क जो वर्ष 2019-20 व 21-22 में कागजों में दो बार बनाई गई दिखाकर तीसरी बार वर्तमान सरपंच द्वारा सात मार्च 2024 को इसका उद्घाटन तत्कालीन विधायक भव्य बिश्नोई से करवाया गया। अब सरपंच ने उद्घाटन पत्थर को उतार कर घर में रखवा दिया है। खटीक चौपाल में सवा चार लाख रुपये की लागत से टाइल व पेंट करवाया दिखाया गया है, जबकि यहां वर्तमान सरपंच के परिवार ने कब्जा किया हुआ है। ( Sarpanch Gaban News )
आरटीआइ में नहीं दे रहे जानकारी, प्रथम अपील लगाई
शिकायतकर्ता सुनील यादव ने Sarpanch Gaban की शिकायत में बताया कि इस संबंध में उसने आरटीआइ के माध्यम से आदमपुर खंड कार्यालय से जवाब भी मांगा हुआ है। लेकिन अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। उसने प्रथम अपील भी की हुई है। 12 सितंबर को अपील में सुनवाई के दौरान वर्तमान सरपंच हाजिर नहीं हुई। करोड़ों रुपये के गबन के लिए वह जिला उपायुक्त, एसडीएम, डीडीपीओ, आदमपुर बीडीपीओ से भी मिल चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत खारा बरवाला द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत स्टेट विजिलेंस व मुख्यमंत्री से की गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.