पंचायती जमीन पर कब्जे के मामले में सरपंच को किया सस्पेंड, सरपंच बोली राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की कार्रवाई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Sarpanch suspended in the case of occupation of Panchayat land, Sarpanch said that action was taken as part of political conspiracy, bhuna News,

जोहड़ की जमीन पर 17 परिवार 1947 से बसे हुए हैं पहला व दूसरा नोटिस दिया

Haryana News Today : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव बुवान में जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जा मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करने पर बीडीपीओ भूना की सिफारिश पर सरपंच परमजीत कौर को उपायुक्त फतेहाबाद ने निलंबित कर दिया है। जोहड़ की जमीन पर कब्जे मामले को लेकर सीएम विंडो की शिकायत पर सब कुछ को नोटिस दिया गया था। जिसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। डीसी ने मामले को लेकर बीडीपीओ राज सिंह की रिपोर्ट पर सरपंच को निलंबित कर दिया।

उधर, सरपंच परमजीत कौर ने कहा कि बिना किसी कारण के उन्हें निलंबित किया गया है और राजनीतिक रूप से मोहरा बनाया गया। पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सरपंच परमजीत कौर को अधिकारियों ने अपनी खामियां दबाने के उद्देश्य से और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत निलंबित करने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला

ग्राम पंचायत बुवान के एक व्यक्ति सीएम विंडो में शिकायत लगाकर जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जे करने के आरोप लगाए थे। इसकी निशाना देही हुई तो 17 परिवारों का कब्जा होना पाया गया जो 1947 से मकान बनाकर यहां रह रहे है। जिनके घर खाली करवाने को लेकर बीडीपीओ ने सरपंच को दिशा निर्देश दिए। सरपंच परमजीत कौर ने पंचायती राज अधिनियम के तहत पहले नोटिस 17 लोगों को दिया गया। जबकि दूसरा नोटिस देकर पंचायत विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रेरित किया गया। पंचायत के नोटिस देने के बाद कब्जाधारी लोगों ने माननीय न्यायालय में जनहित याचिका डाल दी और फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

पंचायत जमीन को लेकर सरपंच को किया गया है सस्पेंडः बीडीपीओ

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डीसी ने ग्राम पंचायत बुवान की जमीन पर कब्जे को लेकर सरपंच परमजीत कौर को निलंबित किया है। पंचायती जमीन पर कब्जा होने को लेकर सरपंच ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसलिए कार्रवाई हुई है और दस्तावेज देखने के बाद भी में बात को स्पष्ट कर पाऊंगा और सस्पेंड आर्डर देर शाम को ही आए हैं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://aiharsoreersu.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading