SbBS School Madha के छात्रों द्वारा दी गई Hbse Exam 12th Result शानदार रहा स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने हासिल की मैरिट
एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल माढ़ा (SBS School Madha 12th Result ) के छात्र खेलों में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने विद्यालय और ग्रामीण अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ( Hbse Result 2025 ) द्वारा आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा में स्कूल के 50 छात्रों ने मेरिट हासिल कर साबित कर दिया कि ग्रामीण अंचल के स्कूल खेल के मैदान से लेकर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तक किसी भी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के स्कूलों से पीछे नहीं है।

हर वर्ष की भंती इस वर्ष भी एस.बी.एस. स्कूल माढा का 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। इसमें कुल 68 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की इसमे मोहित ने साइंस संकाय में 96% के साथ पहला स्थान,खुशी ने 95% के साथ दूसरा स्थान तथा रिंकू व सिया ने 92% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इस पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ० सुनील चहल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। उन्होंने बताया गया कि SBS School में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास की तरफ ध्यान दिया जाता है।इसमें इस वर्ष स्कूल का एक छात्र नसीब का स्लेक्सन इंस्पायर अवार्ड के लिए भी हुआ है। जिसमें इसको साइंस का प्रोजेक्ट तैयार करना है। इसके लिए हरियाणा सरकार बच्चों को छात्रवृति भी देती है। इस अवसर पर स्कूल में विजय, विकास, हेमन्त, रीना, मंजू, पूजा, रेखा आदि मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.