Selja targeted Modi government, there was nothing but lies, pretense and failure in the 11 years of tenure of the central government
सरकार तो वायदानुसार न तो युवाओं को रोजगार दे पाई है और न ही किसानों की आय दुगनी कर पाई है
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को झूठ का रिपोर्ट कार्ड करार देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 26 मई 2014 को ‘अच्छे दिन’ का सपना दिखाया था, लेकिन 11 वर्षों में यह सपना एक दु:स्वप्न में बदल चुका है। ये सरकार न तो वायदे के अनुसार युवाओं को रोजगार दे पाई है, न ही किसानों की आय दुगनी कर पाई है। इस 11 सालों की सरकार में केवल झूठ, दिखावा और विफलता ही दिखाई देती है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल में देश के हर वर्ग युवाओं, किसानों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग को सिर्फ छलावा मिला है। सरकार ने झूठी घोषणाओं के सहारे लोगों को सब्जबाग दिखाए। ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार से खुश हो, जब भी सरकार से कोई सवाल करता है उसकी आवाज को दबाया जाता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं से हर साल 02 करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन हकीकत में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया, लेकिन मिला सिर्फ झूठा भरोसा और एमएसपी से वंचना। किसानों ने जब भी एमएसपी को लेकर आवाज उठाई उसे लाठी- डंडों और गोलियों से दबाया जाता रहा। सैकड़ों किसान शहीद हो गए पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों को 11 साल में आश्वासन पर आश्वासन ही मिलते रहे, आश्वासनों से अन्नदाताओं की समस्याओं का समाधान होने वाला नहीं है, घाटे की खेती से किसान बर्बाद हो रहा है, फसल खराब होने पर उन्हें मुआवजे के लिए भटकना पड़ता है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने की बात कही गई थी लेकिन आज भाजपा के ही लोग महिलाओं का अपमान करने में लगे हुए है, ऐसे कथित नेताओं पर न हो पार्टी ही कोई कार्रवाई करती है और न ही सरकार। ऐसे में किस मुंह से सरकार महिलाओं को सम्मान देने की बात कर रही है। सांसद ने कहा कि एससी, बीसी, एसटी और अल्पसंख्यकों के हक छीने जा रहे है, आरक्षण पर हमला किया जा रहा है, मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़कर रख दी है। विदेश नीति की हालत भी पतली हुई, कमजोर नीति के चलते चीन ने घुसपैठ की। लोकतंत्र की बुनियाद को ही तोड़ दिया गया, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाया जा रहा है। सैलजा ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अब देश को एक नई दिशा और नए विश्वास की आवश्यकता है जो केवल कांग्रेस दे सकती है।
फरीदाबाद की स्वास्थ्य सेवाएं आईसीयू में फरीदाबाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कुमारी सैलजा ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। अपने पत्र में सैलजा ने उल्लेख किया कि फरीदाबाद, हरियाणा का प्रमुख औद्योगिक एवं जनसंख्या घनत्व वाला जिला है, वहां लगभग 17 लाख नागरिक निवास करते हैं। इतनी बड़ी आबादी के अनुपात में यहां स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत अपर्याप्त हैं। फरीदाबाद का बी. के. अस्पताल मुख्य सरकारी चिकित्सा संस्थान है, लेकिन वहां डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की भारी कमी है, जिससे आम नागरिकों को इलाज के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है और गंभीर बीमारियों में जीवन संकट उत्पन्न हो जाता है। पत्र में मांग की है कि अस्पताल में तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और एक टर्शियरी लेवल मेडिकल सेंटर की स्थापना की जाए ताकि जिले के नागरिकों को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।
हांसी में लगातार तीसरे दिन भी मिला लावारिस हालत में शव, लोगों में दहशत का माहौल,
हिसार जिले में बाढ़ नियंत्रण कार्यों का जायजा लेने फील्ड में उतरे डीसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.