हिसार के युवक को जाना था अमेरिका, पहुंच गया रूस, हो गया 60 लाख रुपए की ठगी का शिकार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Sent to Russia in the name of sending to America, defrauded of Rs 60 lakh

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज हिसार : अग्रोहा के समीपवर्ती गांव लांधड़ी गांव में एक युवक से अमेरिका भेजने के नाम पर ठगों ने 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर करनाल के चार आरोपियों मधुबन निवासी महेंद्र, शिवकुमार निवासी झिमरहेडी संत सिंह भुक्कल निवासी रेहड़ कलां, विशाल कुमार निवासी नजदीक गन्दा नाला मुगल ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने पर थाना अग्रोहा में मामला दर्ज कराया गया है।

अजीत चौहान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि काम न मिलने पर बेरोजगारी से परेशान होकर उसने करनाल के मधुबन निवासी महेंद्र जो कि रिश्ते में उसका चाचा लगता है और करनाल कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करता है। उससे काम के लिए संपर्क किया तो उसके चाचा महेंद्र ने उसकी पहचान करनाल के अधिवक्ता शिव कुमार कादियान, संत सिंह भुक्कल और विशाल कुमार से करवाई।

अजीत चौहान ने कहा कि चाचा ने मुझसे से कहा कि वीजा सहित सारा प्रबंध वे खुद ही करते हैं। इसके अलावा देश पहुंचने के बाद ही सारी पेमेंट लेते हैं। जब मैंने विदेश जाने की इच्छा जताई तो आरोपियों ने 60 लाख रुपए मांगे। अजित के पिता ने एक प्लाट बेचकर 34 लाख रुपए अक्टूबर 2023 में चाचा महेंद्र सिंह चौहान और उसकी पत्नी रेशमा को दे दिए। इसके बाद 26 लाख बाकी आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने दिसम्बर 2023 में उसे अमेरिका की बजाय रूस भेज दिया गया, जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे 7 मार्च को दुबई भेज दिया। 17 मार्च को अफ्रीका में भेज दिया और 18 मार्च को एंट्री ना होने की वजह से वापस दिल्ली आना पड़ा। इसी मामले में अब मामला दर्ज किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link