Shooting Academy Hisar cycle chori case update
Hisar cycle chori करने के मामले में कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस ने एक बड़े साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से हिसार शहर के विभिन्न एरिया से चोरी की गई 8 साइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
हिसार शहर के राजगढ़ रोड स्थित साकेत कॉलोनी निवासी नवीन संधू ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 8 नवंबर को वह साइकिल पर सवार होकर Shooting Academy Hisar में गया था। उसने अपनी साइकिल को अकादमी के बाहर खड़ा किया हुआ था और जब वह बाहर आया तो उसकी साइकिल गायब मिली। नवीन संधू की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइकिल चोरी का मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी थी।
सिविल लाइन थाना हिसार के अंतर्गत आने वाली पीएलए चौकी पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए शक आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने Shooting Academy Hisar के बाहर से साइकिल चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने इसके अलावा Hisar City के अनेक क्षेत्रों से साइकिल चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया।
इस संबंध में से पीएलए चौकी प्रभारी अनूप ने बताया कि सिविल लाइन थाना में दर्द साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने गांव मंगाली खासा निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की गई 8 साइकिल में बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह शहर के अनेक एरिया से साइकिलों को चोरी करता है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करने में लगी हुई है और उसके दूसरे साथियों की तलाश में लगी हुई है।