Sir this is Narnaund, Narnaund has made even the big people go crazy
Haryana News Today : साहब यो narnaund है, इसने बड़े बड़ों की सरड़ निकाल दी है। यहां पर विकास कोई मायने नहीं रखता लेकिन यहां से चुनाव लड़ने वाले नेता को जनता के बीच रहना जरूरी होता है। यहां के नेता को नारनौल की जनता पहले घुटनों के बाल करती है और उसके बाद चुनाव जीता कर चंडीगढ़ भेजने का काम करती है और जो नेता घमंड कर जाए उसका घमंड भी चकनाचूर कर देती है। ऐसा ही हाल हल्के की जनता ने पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु का करके रख दिया है।

विकास के नाम पर चुनावी मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने कार्यकाल के दौरान दर्दनाक विकास कार्य करवाए। लेकिन वह हल्के की जनता के साथ घुलमिलकर नहीं रह पाए और सब कुछ पावर को ही समझते रहे। परंतु पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद बाद भी कैप्टन अभिमन्यु के मूड को नहीं वहां भांप पाए और हल्के में काम ही दिखाई दिए। लेकिन चुनाव में टिकट मिलने के बाद जब वह प्रचार करने उतरे तो लोगों ने भी उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। परंतु भाजपा प्रत्याशी अब ऐसे घुलने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वह भी आम गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
कैप्टन अभिमन्यु के भाषण में उनके द्वारा हल्के में करवाए गए विकास कार्य तो रहते ही हैं साथी इस बार वह रोजगार देने की भी बात करते हैं इसके अलावा उनके निशाने पर हर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रहते हैं और उन पर निशाना साधते हैं। हल्के की जनता ने यहीं पर उनका मूड भांप लिया कि कैप्टन पर जस्सी भारी पड़ रहे हैं। जहां कांग्रेस प्रत्याशी दिन-रात चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं तो कैप्टन अभिमन्यु प्रचार के दौरान ऐसी तस्वीरें खिंचवाते हैं कि वह जानता ही हितेषी दिखाई दे।
अजीत सिंह, यशबीर, बिजेंद्र सिंह कोहाड़, महाबीर, बारुराम, मोनू लोहान, मंजीत, प्रमोद, सिटी, जोगिंद्र दुहन, नरेंद्र उर्फ काला, राजा, रमेश पूनियां, कृष्ण, दिलबाग, राजबीर, बीरेंद्र , नरेश इत्यादि ने बताया कि कैप्टन अभिमन्यु जनता के नकारे हुए नेता हैं क्योंकि वह अपने घमंड में इतने चूर थे कि उन्हें जनता के दुख तकलीफ सुनाई नहीं दी। उन्होंने बताया कि कैप्टन अभिमन्यु आम गरीब लोगों से मिलना अपने शान के खिलाफ समझते हैं लेकिन हल्के की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है की जनता के अंदर घुल मिलकर रहने वाला ही असली नेता होता है। उन्होंने बताया कि कैप्टन अभिमन्यु ने जब शुरुआत में नारनौंद में कदम रखा तो कहा था कि वह यहां पर फैक्ट्री लगाकर यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर बेरोजगारी की समस्या को खत्म करेंगे। लेकिन 15 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक ना ही तो एक फैक्ट्री लगी है और ना ही यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिला है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कैप्टन अभिमन्यु की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह किसी कार्यक्रम में पहुंचे हैं और जब गरीब व्यक्ति उन्हें फूल माला पहनने के लिए आगे आता है तो सिक्योरिटी वाले उसे दूर भगा देते हैं।
मदन हेड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर स्कूल छात्राएं तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मिलने के लिए गांव मिर्चपुर पहुंची थी, लेकिन कैप्टन अभिमन्यु ने छात्राओं को डांटते हुए वापस भेज दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी अपने पैसे का घमंड कर रहे हैं लेकिन जनता के सामने ना ही तो पैसे का जोर चलता है और नाही किसी चीज का घमंड काम आता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति किसी पाइप में सरिया डाले हुए हैं और कह रहा है कि गौतम से कैप्टन की गर्दन का सरिया निकला नहीं बल्कि टेढ़ा हुआ था लेकिन इस बार जस्सी इस एरिया को निकाल कर फेंक देगा।
मास्टर फुल कुमार पेटवाड़ ने कहा कि वित्त मंत्री रहते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा था किनारनौल हांसी जींद रेलवे लाइन काजल अधिकारी शुरू हो जाएगा और वह उन्होंने मंजूर करवा दी है इसके लिए उन्होंने पूरे हल्के में मिठाइयां बंटवाने के साथ-साथ धन्यवाद पोस्ट भी लगवा दिए थे। तत्कालीन वित्त मंत्री ने कहा था कि उन्होंने इस रेलवे लाइन के लिए बजट भी मंजूर करवा दिया है लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक यह कार्य शुरू तक नहीं हुआ है साथ ही हिसार जींद सीधा रोड निकालने की बात कर रहे थे लेकिन वह कार्य भी आज तक ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। अगर उन्होंने जनता से राय मुशवरा करके हल्के में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया होता तो आज उन्हें जनता के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत ना पड़ती।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अंतिम शरण में है और वीरवार की शाम को 6 चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। हर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत रोकने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बार नारनौंद विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल काफी बदला बदला नजर आ रहा है। क्योंकि यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को घुटनों के बाल लाकर खड़ा कर दिया है। हालांकि चुनावी परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे और यह चुनावी परिणाम किसके पक्ष में होंगे यह भी आने वाली 8 तारीख को ही तस्वीर साफ हो पाएगी की कैप्टन बाजी मारते हैं।
Hisar Election: नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और मुझे वोट मिलेगा
Hisar Election: नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा और मुझे वोट मिलेगा
Adampur Election: कुलदीप बिश्नोई के गढ़ में कांग्रेस ने कर दिया खेला, हुड्डा बोले 56 सालों का किला हुआ जर्जर
कुलदीप बिश्नोई के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली और कांग्रेस की रैली में जन सैलाब
Hisar Election News : गौतम सरदाना ने कहा अस्पताल में गरीबों का ईलाज नहीं, स्कूलों में गरीबों के बच्चे नहीं, फिर जिंदल परिवार की कैसी समाज सेवा
या फिर जस्सी पेटवाड़ बाजी मार जाते हैं।