,

ओटू हैड से एसजीसी में पानी छोड़ा, कोटली और कुत्ताबढ़ के बीच टूटी नहर | Sirsa News Today

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Sirsa News Today : ओटू हैड से घग्गर नदी में जलप्रवाह बढ़ने से आई नहर में दरार

Sirsa News Today : ओटू हैड से बुधवार रात को उत्तरी घग्गर कैनाल और दक्षिणी घग्गर कैनाल में पानी छोड़ा गया। परंतु पानी छोड़ते ही एसजीसी नहर टूट गई। रत्ताखेड़ा के पास पुल में केली फंसने के बाद पानी का दबाव बढ़ने पर कोटली और कुत्ताबढ़ के बीच के एरिया में नहर टूट गई। जिस कारण 300 एकड़ में जलभराव हो गया। हालांकि किसानों के घरों में जलभराव नहीं हुआ।

 

सुबह सिंचाई विभाग ने जेसीबी से नहर की दरार को पाटकर इसे बांधा। कोटली के रहने वाले अंग्रेज सिंह, कुलविंदर सिंह, रिसाल सिंह, दलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, जसवंत सिंह, अमरीक सिंह ने बताया कि रात को नहर में पानी छोड़ा गया। कुछ समय बाद कुत्ताबढ़ गांव के सरपंच ने पुल में जलकुंभी के कारण पानी के बहाव में अवरोध पैदा होने के कारण नहर टूटने की वीडियो ग्रामीणों के ग्रुपों में डाली। ( Sirsa latest News in Hindi )

 

सुबह पांच बजे हम लोगों ने अपने खेतों में जलभराव देखा। हालांकि बाद में सिंचाई विभाग ने जेसीबी भेजकर नहर में आई दरार को भरने का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस जगह से पहले भी तीन बार नहर टूटी है। नहर टूटने के कारण धान की

फसल खराब होने का भय है। क्योंकि अगर अगले तीन से चार दिनों में पानी की निकासी नहीं हुई तो धान खराब हो जाएगा। इसके अतिरिक्त जिस खेत में धान की बिजाई हुई है, उसमें नुकसान होना तय है। किसानों ने बताया कि पानी करीब दो किलोमीटर के एरिया में फैला है। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग नहरों की मरम्मत व साफ सफाई के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन यह केवल कागजों में ही खाना पूर्ति होती है।

घग्गर में बढ़ा जलस्तर सिरसा में वीरवार को घग्गर का जलस्तर बढ़ गया। ओटू डैम पर 2077 क्यूसिक पानी पहुंचा। इसमें से 1794 क्यूसिक पानी नहरों और माइनरों में छोड़ा गया है। पानी का जलस्तर हर दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले दिन की अपेक्षा वीरवार को 400 क्यूसिक जलस्तर बढ़ा।

Sirsa News Today : Water released in SGC from Otu Head, canal broke between Kotli and Kuttabarh


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading