सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Sirsa News: Mother and son beaten up in plot dispute

Sirsa News Today : सिरसा जिले के गांव फतेहपुरिया में प्लॉट पर कब्जा करने आए लोगों ने महिला व उसके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित अन्ना देवी ने बताया कि उसका गांव में 11 मरले का प्लॉट है, जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम है। गत दिवस वह प्लॉट में गई तो गांव का अंशु, आर्यन, संतलाल, कृष्ण व 3 अन्य लोग उसके प्लॉट में लकडियां डाल रहे थे।

अन्ना देवी का कहना है कि उसने उक्त लोगों से पूछा कि प्लॉट में लकडियां क्यों डाल रहे हो तो उक्त लोगों ने कहा कि यह प्लॉट हमारा है। अन्ना देवी के रोकने पर उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके मुंह पर मुक्का लगा, जिससे उसके 2 दांत टूट गए। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा सुरजीत उसे छुड़ाने आया तो हमलावरों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

शोर मचाने पर गांव वाले एकत्रित होने लगे। इसके बाद हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। घायल मां-बेटे को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर लिया।

पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sirsa News in Hindi : 1 arrested with 32 bore illegal pistol magazine and 1 live cartridge in Dabwali

Dabwali News Today: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धर पकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सी.आई.ए. डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर मैगजीन व 1 जिंदा कारतूस सहित 1 आरोपी अंकुश उर्फ मणकू पुत्र विश्वामित्र निवासी जंडवाला बिश्नोईयां को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी गश्त के दौरान बस अड्डा गांव आशाखेड़ा मौजूद थे ए. एस. आई. को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि 1 युवक जिसके पास नाजायज पिस्तौल 32 बोर है जो अब नाजायज पिस्तौल लेकर गांव जंडवाला बिश्नोईयां से गांव आशाखेड़ा की तरफ पैदल सड़क पर आ रहा है व उसने काले रंग की लोअर व ग्रे-ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। टीम ने तुरंत रेड कर नौजवान लड़के को अवैध पिस्तौल 32 बोर मैगजीन व 1 जिंदा कारतूस सहित काबू किया।

टीम ने बरामद असलहा बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह असलहा बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका। अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना सदर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी अंकुश को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस अवैध असला के नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Haryana News Today : कर्मचारियों पर मेहरबान Nayab government, सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

Haryana News Today : कर्मचारियों पर मेहरबान Nayab government, सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

ताजा खबरों के लिए इस नीले रंग की लाइन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल को फोलो करें 

Weather Update: The first fog of the year has slowed down the pace, and farmers burning stubble will be booked in red

Haryana weather Update: मंगलवार सुबह मौसम का पहला कोहरा छाया। इसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते कई जगह दृश्यता का स्तर शून्य रहा। हालांकि, दोपहर से पहले कोहरा छंटने के बाद राहत मिली। वाहनों को कोहरे से गुजरने के लिए दिन में ही हेड लाइट का प्रयोग करना पड़ा और वाहनों की रफ्तार पर लगाम बनी रही।

अनेक लोगों की दिनचर्या पर भी कोहरे का असर पड़ा। मंगलवार को रोहतक का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्दी की दस्तक के साथ ही लोगों ने गर्म वस्त्र निकालने शुरू कर दिए हैं।

और धुंध या नमी की अधिकता से बनती है। इसका मुख्य कारण एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से धीमी गति से पुरवाई हवा चलने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है। इससे धूल तथा अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए हैं। 17 नवंबर तक मौसम के परिवर्तनशील और शुष्क रहने की संभावना है।

राज्य में 13 व 14 नवंबर को उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से स्माग की स्थिति में कहीं-कहीं

हल्की कमी आने की संभावना है। परंतु 14 नवंबर रात्रि से एक ओर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ने से 15-16 नवंबर को पुरवाई हवाएं चलने से बीच-बीच में आंशिक बादल व हल्की स्माग संभावित है। 17 नवंबर से फिर से उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी हवा मध्यम गति से चलने से दिन के तापमान सामान्य के आसपास रहने तथा रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। मौसम के परिवर्तनशील रहने के कारण अगले दो दिन घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिला नागरिक अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. प्रदीप लाकड़ा ने बताया कि एक्यूआइ रेड जोन में होने से हवा में पार्टिकुलेट मैटर ज्यादा होते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 300 से ज्यादा एक्यूआइ 10 से 15 सिगरेट पीने जैसा है। सांस के मरीजों को इस मौसम में अधिक दिक्कत होती है। खांसी, आंखों में जलन और गला खराब होने के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

पराली जलाने वाले किसानों की जमीन जमाबंदी में रेड एंट्री करें

प्रदूषण नियंत्रण व ग्रेप-2 की सरजी से पालना करवाने को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव व मुख्य सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार देर रात वीसी के माध्यम से जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंस के बाद उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कृषि एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर किसी क्षेत्र में आगजनी की घटना का पता चला तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पराली जलाने वाले किसानों की जमाबंदी में रेड एंट्री करने के साथ-साथ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मुंडलाना क्षेत्र में हाल ही में हुई पराली जलाने की घटना को लेकर संबंधित कृषि व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रदूषण कम करने के उपायों पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में छिड़काव बढ़ाने और एंटी स्माग गन का प्रयोग बढ़ाने को कहा गया है। औद्योगिक क्षेत्रों में भी छिड़काव के लिए निर्देश दिए गए हैं।

प्रदीप सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी.एचएसपीसीबी।

हवा भी हो रही प्रदूषित

केवल कोहरा ही जनजीवन को प्रभावित नहीं कर रहा, बल्कि शहर की हवा भी प्रदूषित हो रही है। मंगलवार को रोहतक का एक्यूआइ 295 दर्ज किया गया है। पिछले दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है और यह 200 से अधिक बना हुआ है।

आने वाले दिनों में भी कोहरे की संभावना

उधर, मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार सहित अगले दो दिनों में भी सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के चलते तापमान में मामूली गिरावट होने के आसार भी देखे जा रहे है।

 

हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा : माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

Major accident on Hansi Jind Road : हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा; माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

हरियाणा की ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.haryana-news.in

Haryana mandi bhav, paddy dhan common

हरियाणा की अनाज मंडी में धान की फसल का अलग-अलग रेट है। धान की फसल का रेट फसल की क्वालिटी नमी की मात्रा पर भी निर्भर करता है। इसके अलावा धान खरीद करने वाले व्यापारी धान की फसल के ऊपर का छिलका उतार कर उसके अंदर के दाने (चावल) को देखकर धान की अलग-अलग किस्म के रेट तय करते हैं। हरियाणा की अनाज मंडियों में 1121 धान का भाव भी कंबाइन से कटे हुए की तुलना में हाथ से काटे गए धान का भाव में तेजी देखने को मिल रही है।

व्यापारियों का कहना है कि कंबाइन से काटी गई धान की फसल से उसका चावल टूट जाता है और उसके अंदर नमी की मात्रा भी अधिक होती है। जबकि हाथ से कटाई किए गए धान की फसल का चावल सही पाया जाता है और उसके अंदर नमी की मात्रा भी कम होती है।

आईए देखते हैं हरियाणा की अलग-अलग मंडियों में धान की फसल का भाव

नरवाना मंडी आज धान 1718 हाथ ‌रेट 3750 रुपए, धान 1885 हाथ रेट 3800 रुपए, धान 1885 कंबाइन रेट 3500 रुपए, धान 1718 कंबाइन रेट 3400 रुपए प्रति क्विंटल

पानीपत मंडी आज धान 1121 हाथ का रेट 4400 रुपए प्रति क्विंटल

पुंडरी मंडी धान बासमती हाथ रेट 5675 कंबाइन रेट 4672 रुपए, धान 1885 हाथ रेट 3968 रुपए, धान 1718 हाथ रेट 3831 रुपए, धान DB कंबाइन रेट 3365 रुपए प्रति क्विंटल

श्योपुर मंडी धान 1509 का रेट 2200 से 2900 रुपए , धान 1718 का रेट 2900 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल

फतेहगढ़ चुरिया मंडी धान 1718 हाथ रेट 3650 रुपए, धान 1718 कंबाइन रेट 3480 रुपए, धान 1121 का रेट 3980 रुपए प्रति क्विंटल

हाथरस मंडी धान 1509 का रेट 2970 रुपए, धान
सुगंधा रेट 2600 रुपए, धान 1718 का रेट 3550 रुपए प्रति क्विंटल, टोटल अराइवल 12000++ बैग

नूह मंडी धान 1121 का रेट 4225 रुपए, धान 1718 का रेट 3725 रुपए, धान 1509 का रेट 3245 रुपए प्रति क्विंटल

नाभा मंडी आज धान अराइवल हुआ 15000 से 18000 बैग्स, 1121 का रेट 3400 से 3710 रुपए, धान 1718 का रेट 2800 से 3600 रुपए, धान 1847 का रेट 2500 से 2890 रुपए, धान 1509 का रेट 2700 से 3170 रुपए, धान Dp का रेट 3100 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल

निग्धू मंडी आज धान बासमती रेट 5751 रुपए प्रति क्विंटल

खन्ना मंडी आज धान 1121 का रेट 3500-4350 रुपए, धान 1718 का रेट 3200-3850 रुपए, धान 1509 का रेट 2800-3225 रुपए, धान 1401 का रेट 3000-3525 रुपए प्रति क्विंटल

अबोहर मंडी धान 1718 का रेट 2900 से 3250 रुपए, धान 1121 का रेट 3550 से 3725 रुपए, धान 1509 का रेट 2900 रुपए, धान 1847 का रेट 2500 से 2650 रुपए, धान 1885 का रेट 3100 से 3350 रुपए, धान 1401 का रेट 3000 से 3285 रुपए प्रति क्विंटल

टोहाना मंडी धान 1401 का रेट 3100-3515 रुपए प्रति क्विंटल

रतिया मंडी धान 1401 का रेट 3100-3481 रुपए प्रति क्विंटल

रनिया मंडी धान 1401 का रेट 3120-3461 रुपए प्रति क्विंटल

नजफगढ़ मंडी आज धान 1509 हाथ रेट 2800-3200 रुपए, धान 1718 हाथ रेट 3600-3800 रुपए, धान 1121 हाथ रेट 4100-4350 रुपए, अराइवल हुआ 18000 बैग्स

मुक्तसर मंडी धान 1401 का रेट 3100-3408 रुपए, धान 1718 का रेट 3100-3410 रुपए, धान 1121 का रेट 3670-3980 रुपए प्रति क्विंटल

इस्माईलाबाद मंडी धान बासमती 30 हाथ रेट 5300-5530 रुपए प्रति क्विंटल

सिरसा मंडी धान का रेट : धान 1509 का रेट 2700-3190 रुपए, धान 1847 का रेट 2600-2800 रुपए, धान PB-1 का रेट 2700-3031 रुपए, धान 1401 का रेट 3100-3477 रुपए

चिका मंडी 1401 का रेट 3100-3490 रुपए

Thieves entered the house using ladder, stole cash and jewellery and fled from the spot

Sirsa News Today: सिरसा शहर के कंगनपुर रोड स्थित बूटा कालोनी के पास एक घर से चोर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। Sirsa police ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में आटो मार्केट क्षेत्र में कंगनपुर रोड स्थित बूटा कालोनी के नजदीक रहने वाले राजेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि गत 22 अक्टूबर की रात्रि कुछ अज्ञात लोग उसके घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर अंदर घुस आए।

इस दौरान आरोपितों ने उसके फ्रिज के उपर रखी एक हजार रुपये की नकदी, घर में रखे जेवर जिसमें एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का कड़ा, एक पाजेब जोड़ी, गले की चेन, चार पैर के चांदी के बिछिया, दो सोने की अंगूठी, एक नथ, एक कोका, एक चांदी की चेन सहित मंदिर में रखा 20 हजार रुपये का खजाना को चोरी कर ले गए। घर में थोड़ा शोर सुनाई देने पर उसकी अचानक आंख खुली। उसने कुछ अज्ञात लोगों को घर की दीवार कूदते हुए देखा।

उसने उनका पीछा किया तो आरोपित भाग गए। उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को फोन कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित मकान मालिक ने अज्ञात आरोपितों की तलाश कर चोरीशुदा सामान बरामद करवाने की मांग पुलिस से की है।

helmets are mandatory for even small children on bikes in Haryana, Punjab and Chandigarh, Punjab and Haryana High Court has given orders to wear helmets

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा छोटे बच्चों के लिए बनाए सुरक्षा नियम

Haryana News Today live : दिल्ली-चंडीगढ़  महानगरों के साथ-साथ अब हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बाइक सवार के साथ-साथ उनके पीछे बैठकर सफर करने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षा नियमों के मुताबिक हेलमेट पहनना जरूरी कर दिया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 4 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी बाइक पर हेलमेट पहनना जरूरी कर दिया है। साथी हाईकोर्ट में केंद्र सरकार से कहा है कि छोटे बच्चों के लिए भी सरकार सुरक्षा नियम बनाए। बाइक पर सफर करने वाले हर व्यक्ति को केंद्र सरकार द्वारा मापदंडों के मुताबिक हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

हेलमेट के आदेश पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और अनिल क्षेत्रपाल की बैंच ने हरियाणा पंजाब सहित केंद्र शासित चंडीगढ़ प्रशासन से भी टू व्हीलर व्हीकल चलने वालों के पिछले दिनों काटे गए चालानों डिटेल भी मांगी गई है। हाई कोर्ट ने अब यह आदेश 29 अक्टूबर को जारी किए थे लेकिन अब सामने आए हैं और इसकी अगली सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह आदेश उन लोगों पर लागू है जो टू व्हीलर व्हीकल चल रहा है या उसके पीछे बैठकर सफर कर रहा है। टू व्हीलर पर सफर करने वाले हर व्यक्ति महिला और 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

हेलमेट सिर पर रखा नहीं पहनना और बंधा होना जरूरी

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने अपने आदेश में केंद्र सरकार से कहा है कि टू व्हीलर पर 4 साल की उम्र से अधिक के बच्चों के लिए भी सुरक्षा नियम बनाना जरूरी है। साथ ही कहा कि हेलमेट केवल सिर पर रखना ही उचित नहीं है बल्कि वह बंधा भी होना चाहिए ताकि हादसा होने पर वह सिर में चोट लगने से बचा सके। हाई कोर्ट ने आदेश में कहा कि हेलमेट की गुणवत्ता भी तय करनी चाहिए कि हादसा होने पर वह टू व्हीलर चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से बचा सके। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यह आदेश टू व्हीलर की हर क्लास पर लागूहोगा।

हेलमेट पहनने से केवल इन्हें मिलेगी छूट

हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ में टू व्हीलर पर सफर करने वाले लोगों के लिए हाई कोर्ट ने हेलमेट पहनना जरूरी कर दिया है चाहे वह बाइक पीछे बैठकर ही क्यों न सफ़र कर रहा हो। साथी हाई कोर्ट ने कहा कि अगर किसी को मजबूरन बाइक पर बैठ कर ले जा रहा है तो उसके लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक केवल सिख समुदाय से जुड़े लोग जो पगड़ी पहनते हैं उन्हें ही हेलमेट ना पहनने पर छूट मिलेगी और यह छूट उन महिलाओं और पुरुषों के लिए रहेगी जो पगड़ी पहनते हैं।

Sonipat News Today: Canter driver kidnapped and held hostage, ghee worth 4.5 lakhs and cash worth 51 thousand looted

सोनीपत के राई में कार सवार बदमाशों ने कैंटर चालक का अपहरण करने के बाद बंधक बनाकर 51 हजार रुपए, करीब साढ़े 4 लाख रुपए का घी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने लूट, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

बदमाशों ने चालक को बिल्टी दिखाने का बहाना बनाकर रोका था। उसके बाद कार में अपहरण कर ले गए। बाद में पैट्रोल पंप के पास खेतों में खंभे से बांध दिया। पुलिस ने चालक का कैंटर घटनास्थल से कुछ दूर गांव कुराड के पास से बरामद किया है।

उत्तर प्रदेश के जिला संभल के हयातनगर निवासी मोहम्मद शहजाद ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह कैंटर में गाजियाबाद से घी लोड कर देहरादून के लिए चले थे। रविवार रात को मुरथल के पास पहुंचे तो लघुशंका के लिए रुक गए। तभी कार सवार 5 युवक उनके पास आकर रुके। युवकों ने उनसे सामान की बिल्टी दिखाने को कहा। उनके कैंटर में देसी घी के 40 लोहे के टीन व 297 पेटी थी। घी करीब 4.50 लाख रुपए का था।

उन्होंने उन्हें जबरदस्ती कार में डाल लिया। उनका मोबाइल, एक हजार रुपए व कैंटर में रखे 50 हजार रुपए लूट लिए। उसके बाद वह हाथ, पैर व मुंह बांध कर उन्हें पैट्रोल पंप के पीछे ले गए।

वहां खंभे से बांध दिया और भाग गए। किसी तरह बंधनमुक्त होकर उन्होंने पैट्रोल पंप कर्मियों की मदद से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस ने जांच की तो उनका कैंटर खाली अवस्था में कुराड़ बाईपास के पास मिल गया। पुलिस ने लूट, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Haryana weather update: Snow will fall in the mountains, and chances of rain in Haryana

मौसम अलर्टः सप्ताह के अंत तक तापमान रहेगा हाई, 12 को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Haryana weather Update अगर आप सर्दियों का इंतजार कर रहे हैं तो आपको अभी निराशा का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सप्ताह के अंत तक अभी दिल्ली-एन.सी. आर. क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा। आगामी 12 नवम्बर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही ठंडी हवाएं मैदानी क्षेत्रों में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। हालांकि तब तक रात के तापमान में हल्की गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।

बरसात के आसार कम, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से गिरेगा तापमान

गौरतलब है कि आमतौर पर दीपावली के आसपास गुलाबी ठंड का आगाज हो जाता था। परंतु इस बार दिन में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। दिनभर तेज धूप और हवाओं की गति धीमी होने से लोगों को नवम्बर माह में भी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में सप्ताह के अंत तक बरसात के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाएं ही मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट लाएंगी।

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भले ही दिन का तापमान अभी कम नहीं हो पा रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। रविवार को दिन का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच बना रह सकता है। सुबह व शाम को हल्की ठंड महसूस होगी। औंस भी अब अधिक पड़नी शुरू हो जाएगी।

नहीं सुधर रही आबोहवा, 318 तक पहुंचा ए.क्यू.आई.

दूसरी तरफ हवाओं की गति धीमी होने के कारण सोनीपत जिले में प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आ पा रही है। दीपावली के बाद लगातार तीसरे दिन सोनीपत शहर का ए. क्यू.आई. 300 के पार बना रहा। शाम के समय वातावरण में धुएं की एक लेयर दिखाई दी, जिसके कारणलोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मौजूदा समय में वातावरण पूरी तरह से शुष्क हो चुका है। हवाएं भी 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही हैं। ऐसे में प्रदूषण के कण वातावरण की ऊपरी परत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

बिजाई प्रक्रिया के लिए तापमान में गिरावट जरूरी

मौसम के मिजाज का असर न सिर्फ लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, बल्कि रबी सीजन की बिजाई प्रक्रिया पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में गेहूं व सरसों के साथ-साथ किसान गाजर जैसी फसलों की बिजाई भी कर रहे हैं, लेकिन तापमान अधिक होने की वजह से गाजर आदि के बीज की ग्रोथ ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है।

किसानों को बार-बार खेत की सिंचाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सोनीपत जिले में 1 लाख 50 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बिजाई की जाती है। तापमान अधिक होने के कारण गेहूं की बिजाई प्रक्रिया भी धीमी है।

मौजूदा समय में धीमी गति से पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण सोनीपत सहित आसपास के क्षेत्र में गैस चैम्बर-सा बन गया है। प्रदूषण के कण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। अभी तापमान में बढ़ौतरी जारी रहेगी। 12 नवम्बर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बरसात और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। जिसके बाद तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी।

प्रो. चंद्रमोहन, मौसम विशेषज्ञ।

 

Jind Crime News: नरवाना में गाड़ी चालक से लूटपाट; फोर व्हीलर चालक से छीनी नकदी व मोबाइल

Jind Crime News: नरवाना में गाड़ी चालक से लूटपाट; फोर व्हीलर चालक से छीनी नकदी व मोबाइल

Uklana News : घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म

Uklana News : घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म

Haryana IAS transfer list: Major administrative reshuffle in Haryana, 28 IAS officers including 10 DCs transferred

हिसार का डीसी बदला, अशोक गर्ग को मिली गुरुग्राम की जिम्मेदारी

Haryana IAS Transfer News Today : हरियाणा सरकार ने पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है। हरियाणा के अलग-अलग जिलों के जिला उपायुक्तों सहित नगर निगम के कमिश्नरों का भी तबादला किया गया है। हिसार के जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार का ट्रांसफर झज्जर में किया गया है। वही अमित यादव को हिसार का नया डीसी लगाया गया है। इसके अलावा मानेसर नगर निगम के कमिश्नर रहे और हिसार के पूर्व डीसी वह नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग का मानेसर से तबादला गुरुग्राम में किया गया है और उन्हें गुरुग्राम नगर निगम का कमिश्नर लगाया गया है।

हरियाणा की नायब सैनी की सरकार ने दीपावली के बाद IAS transfer list me हरियाणा के 10 जिलों के डीसी सहित अनेक विभागों के बड़े अधिकारियों का तबादला रविवार को कर दिया है। 3 नवंबर को जारी सरकारी आदेशों के मुताबिक हिसार के जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया का हिसार से ट्रांसफर करें उन्हें झज्जर का जिला उपयुक्त बनाया गया है। वही हिसार में पहले एडीसी रहे अमित यादव को हिसार का नया जिला उपयुक्त बनाया गया है। हिसार में डीसी सहित अनेक पदों पर रहे अशोक कुमार गर्ग को मानेसर नगर निगम कमिश्नर से बदलकर गुरुग्राम नगर कमिश्नर बनाया गया है। वहीं गुरुग्राम प्राधिकारी के सीईओ रहे हो मनीष कुमार व डॉ जितेंद्र छिल्लर को चरखी दादरी का डीसी नियुक्त किया गया है।

IPS in Haryana transfer list update
Haryana IPS transfer list
IPS transfer list
Haryana DC transfer list

कुरुक्षेत्र के डीसी राजेश जोगपाल को हरियाणा कोऑपरेटिव सोसाइटी का रजिस्टर नियुक्त किया गया है। झज्जर के डीसी शक्ति सिंह को स्टेट फाउंडेशन ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी शुगर मिल का एमडी नियुक्त किया गया है।

 

Big Revelation : फतेहाबाद में 4 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, गलत काम करने के लिए ले गया था युवक

Big Revelation : फतेहाबाद में 4 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, गलत काम करने के लिए ले गया था युवक

हिसार में आगजनी से प्रभावित झुग्गीवासियों को समाजसेवी संस्थाओं ने संभाला, प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम

Fire in Hisar : हिसार में आगजनी से प्रभावित झुग्गीवासियों को समाजसेवी संस्थाओं ने संभाला, प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम

Haryana News Today : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे सरकार, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Haryana News Today : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे सरकार, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Railways started 25 trains for the convenience of passengers, and Hisar-Tirupati train will run at 2:10 pm


Hisar Haryana News : त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या अधिक होने से रेलवे शनिवार से 25 ट्रेनें स्पेशल चलाने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 2 नवंबर से 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।


ट्रेन संख्या 04715, बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12:10 बजे, ट्रेन संख्या 04717, हिसार-तिरुपति स्पेशल 14:10 बजे, ट्रेन संख्या 04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17:30 बजे, ट्रेन संख्या 09657, दौरई (अजमेर)- बढऩी स्पेशल 3 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17:50 बजे, ट्रेन संख्या 05098, दौरई (अजमेर) -टनकपुर स्पेशल 16:05 बजे रवाना होगी।


ट्रेन संख्या 06588, भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 5 बजे, ट्रेन संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06:15 बजे और ट्रेन संख्या 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15: 05 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23:45 बजे, ट्रेन संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13:05 बजे चलेगी।


ट्रेन संख्या 04801, जयपुर-सीकर स्पेशल 7:30 बजे, ट्रेन संख्या 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19:25 बजे और ट्रेन संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 9:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15:05 बजे, ट्रेन संख्या 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल 20:50 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल 04:20 बजे, ट्रेन संख्या 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04:30 बजे रवाना होगी।

9 gamblers arrested with gambling money worth about Rs 5 lakh in Sirsa

कलावाली में जुआ खेलते नौ गिरफ्तार, 5.76 लाख रुपए बरामद

Sirsa Haryana News : सिरसा के कालांवाली में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने व स‌ट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. कालांवाली स्टाफ टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हुड्डा सैक्टर के पास नजदीक रेलवे लाइन पर बनी पीर की दरगाह पर रेड करके जुआ खेल रहे 9 लोगों को 4,76,100 रुपए की जुआ राशि व ताश के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है।

प्रभारी सी.आई.ए. स्टाफ कालांवाली इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र कौर सिंह निवासी बड़ागुढ़ा, नीरज कुमार उर्फ रिंकू पुत्र विजय कुमार वासी वाटर वर्क्स रोड़ पर वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, कुशल गोयल पुत्र सतपाल वासी फेस-1 मकान नंबर 357 मॉडल, टाऊन बठिंडा पंजाब, राकेश कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण वासी वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, भोला राम पुत्र सूरजभान वासी वार्ड नम्बर 11 मंडी कालांवाली, योगराज पुत्र राजकुमार वासी गांव रामपुर नवाबाद, रजाक खान पुत्र चांदु खान वासी गांव नाधुसरी चौपटा, नरेश कुमार पुत्र चिमन लाल वासी मकान नंबर 668 मॉडल टाऊन मंडी कालांवाली व पीयूष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी वार्ड नम्बर 10 मंडी कालांवाली के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही राजिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी के साथ रात्रि गश्त-पड़ताल दौरान हुडा सैक्टर रेलवे ओवर ब्रिज रोड़ी कालांवाली मौजूद थे। इस दौरान मुख्य सिपाही को महत्वपूर्ण सूचना मिली की हुड्डा सैक्टर के पास नजदीक रेलवे लाइन पर बनी पीर की दरगाह पर लोगों द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है।

उक्त सूचना को पाकर मुख्य सिपाही ने अपनी टीम के साथ उक्त जगह पर दबिश देकर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 9 लोगों को 4,76,100 रुपए की जुआ राशि व ताश सहित काबू कर लिया। अस सम्बन्ध में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 13/3/67 जुआ अधिनियम थाना कालांवाली में दर्ज किया गया।

Lakhs of rupees looted from the employee who collects cash of Bata, Meesho and Amazon company, Sirsa police solved the mystery

लूट की गुत्थी सुलझाई, चार आरोपी गिरफ्तार

Siraa Haryana News : सिरसा के बेगू रोड़ पर जगदंबे पेपर फैक्टरी के नजदीक 29 अक्टूबर की दोपहर को बाटा, मीशो और अमेजन से कैश इकट्ठा करने वाले कर्मचारी से 3 लाख 39 हजार 948 रुपये लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों में से दो युवक उसी कंपनी में पहले काम करते थे, जिसके कर्मचारी से उन्होंने लूट की। उन्हें कर्मचारी के रुपये इकट्ठे करने व आने जाने के बारे में जानकारी थी। अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। इस मामले में छानबीन करते हुए एसपी विक्रांत भूषण ने सिरसा शहर थाना, एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टॉफ की टीम गठित की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान व एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसबिंदर सिंह निवासी भंगू, राजेंद्र सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा, सुरेंद्र उर्फ रवि निवासी गांव चामल हाल किराएदार इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा और विनोद कुमार निवासी साहूवाला प्रथम के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जसविंद्र रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में पहले काम कर चुका था, जिसके कर्मचारी जयवीर यादव से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अपने तीन अन्य दोस्तों की मदद से उसने कर्मचारी पर हमला कर नकदी लूट ली।

गौरतलब है कि पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी जयवीर यादव ने पुलिस को शिकायत दी कि वह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में सीई के पद पर कार्यरत है। उसकी कंपनी का बाटा, मीशो और अमेजन से कैश इकट्ठा करने का अनुबंध है।

उसने बताया कि 29 अक्टूबर को उसने रोड़ी बाजार स्थित बाटा कंपनी के शोरूम से 10,700 रुपये, मीशो कंपनी के पहले स्टोर से 87,957 रुपये और दूसरे स्टोर से 27,564 रुपये तथा एमेजान कंपनी के दो स्टोर से क्रमशः 19,470 और एक लाख 94 हजार 257 रुपये एकत्रित किए। जब वह बेगू रोड पर पेपर मिल के समीप पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर हमला कर नकदी लूट ली।