सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Electricity Corporation tightens its grip on defaulters

115 करोड़ रूपये का बिल पेंडिंग, एक लाख 40 हजार लोगों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

Electricity Corporation की बिजली का प्रयोग तो लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं लेकिन महीनों बाद भी बिजली उपभोक्ता बिल भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब बिजली निगम ने बिल अदा करवाने के लिए अब बिजली निगम के डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की प्रापर्टी को नीलामी करवाकर बिजली बिल वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिरसा जिले में 1 लाख 40 हजार उपभोक्ताओं पर 115 करोड़ का बिल लंबे समय से पेंडिंग है। जिसके चलते अब तक निगम 117 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर चुका है।

 

बिजली बिल अदा न करने पर 117 उपभोक्ताओं को नोटिस, प्रापर्टी अटैच कर रिकवरी करेगा Electricity Corporation

गर्मी बढ़ने के साथ ही सिरसा जिले में बिजली खपत भी पहले से बढ़ रही है। जिले में अब हर रोज एक करोड़ 20 लाख यूनिट प्रतिदिन खपत हो रही है। जिले में साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं की तरफ से अलग-अलग कनेक्शन लिए गए है। जिनमें से एक लाख 40 हजार उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल अदा नहीं किया। बिल अदा करवाने के लिए निगम कई तरह की स्कीम दे रहा है। लेकिन फिर भी उपभोक्ता इसे गंभीर नहीं ले रहे।

 

 

सख्ती किए जाने के बाद निगम की तरफ से कनेक्शन काटे जाते हैं तो उपभोक्ता बिल अदा करने में दिलचस्पी दिखाते हैं। निगम ने अब एक लाख से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं व इससे कम बिल वाले उपभोक्ताओं को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू की है। सिटी डिविजन खुद के स्तर पर अब तक 849 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है। जबकि तहसीलदार के माध्यम से एक लाख से अधिक बिल बकाया वाले 50 उपभोक्ताओं व एक लाख से कम बकाया बिल वाले 57 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करवा चुका है। उपभोक्ताओं की प्रापर्टी की पहचान करवा निगम की तरफ से उसकी नीलामी भी करवाई जाएगी। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद 162 उपभोक्ता बिल अदा कर चुके हैं।

 

सिटी डिविजन के 28 करोड़ की राशि पेंडिंग

सिटी डिविजन के 255 सरकारी कार्यालयों के ही 11 करोड़ 60 लाख की राशि बकाया है। जबकि डिविजन 17 करोड़ 92 लाख की राशि घरेलू उपभोक्ताओं की तरफ से जमा नहीं करवाई गई है। निगम की तरफ से प्रत्येक माह के अंत में अभियान चलाकर कनेक्शन काटे जाते हैं और उपभोक्ताओं को बिल अदा किए जाने को लेकर जागरूक भी किया जाता है। बता दें कि सरकारी विभागों के भी निगम की तरफ से कनेक्शन काटे जाते हैं। जिसके बाद बिल अदा होने पर निगम की तरफ से कनेक्शनों को जोड़ दिया जाता है।

बिजली बिल अदा न करने वालों की प्रापर्टी को नीलाम कर बिल वसूलने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। निगम की तरफ से इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से नोटिस जारी करवाए जा रहे हैं। निगम खुद के स्तर पर भी नोटिस जारी कर रहा है। जिसके बाद कुछ उपभोक्ता बिल अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं। धीरज कुमार, एक्सइएन, बिजली निगम सिरसा ।

NSG team inspected the security arrangements of Dera Sacha Sauda Sirsa

2 दिन टीम ने Sirsa Dera की चप्पे चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा ( Dera Sacha Sauda News ) प्रमुख इन दिनों जेल में बंद है लेकिन गुरुग्राम के मानेसर से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के तीन सदस्यों की टीम डेरा सच्चा सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए पहुंची। इससे पहले सिरसा के जिला उपयुक्त की तरफ से डेरा प्रबंधक कमेटी को लेटर जारी कर आदेश दिए गए थे।   एनएसजी की टीम ने डेरा सच्चा सौदा परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वहां की वीडियोग्राफी भी की।

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा का रिव्यू करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को भी सिरसा में दोपहर तक रही। इसके बाद वे गुरुग्राम वापस लौट गई। इससे पहले रात को टीम डेरे के होटल में रुकी थी। टीम ने मंगलवार को भी डेरा सच्चा सौदा की वीडियोग्राफी की।

 

डेरा सच्चा सौदा Sirsa में एन एस जी टीम के निरीक्षण करने का मामला

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के स्पेशल रेंजर्स ग्रुप मानेसर ने 18 जून 2025 को सिरसा उपायुक्त को दो दिन डेरा सच्चा सौदा की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की जांच और समीक्षा करने के लिए पत्र भेजा था। इसके बाद डीसी सिरसा ने डेरा सच्चा सौद के अध्यक्ष को आवश्यक सहायता, डेरे के ले आउट मानचित्र व ब्लू प्रिंट टीम को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार को सिरसा में करीब 12 बजे तीन सदस्यीय टीम डेरा सच्चा सौदा पहुंची।

 

टीम ने पहले कशिश रेस्टोरेंट, फिर नए डेरे में प्रमुख गेटों का निरीक्षण किया और गेटों पर तैनात डेरा अनुयायियों द्वारा की जा रही चेकिंग देखी। एनएसजी की टीम ने डेरे के अंदर जाकर वीडियोग्राफी की। इस दौरान डेरे के पूर्व चेयरमैन रहे पीआर नैन और प्रबंधक दान सिंह, सुरक्षा सलाहकार प्रीत सिंह मौजूद थे। तीन सदस्यीय टीम ने डेरे के अंदर जाकर हर जगह का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही दीवारों के दूसरी तरफ भी सुरक्षा को देखा।

 

 

इस दौरान चर्चा कि भविष्य में किसी आप्रेशन के दौरान यदि स्नाइपर को तैनात करना पड़ा तो कौन सी जगह उचित रहेगी। साथ ही आप्रेशन में एनएसजी कमांडों को हैलीकाप्टर से कहां पर उतारा जाए। बता दें कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में पहली बार एनएसजी की मानेसर से एक टीम ने आकर निरीक्षण किया है, ताकि किसी भी हमले पर इससे निपटने के आप्रेशन चलाया जा सकें।

 

वहीं डेरा अनुयायियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एनएसजी टीम की तरफ से दर की सुरक्षा व्यवस्था इसलिए जांच गई है क्योंकि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और उसके सेवादार हमेशा ही नशे के खिलाफ मुहिम चलाते आ रहे हैं। नशे के कारोबार करने वाले काफी बार डेरा प्रमुख को धमकियां भी दे चुके हैं। इससे पहले करनाल के नीलोखेड़ी में डेरा प्रमुख के काफिले पर भी स्टेपनी बम से हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख हमेशा ही समाज भलाई के कार्य करते रहे हैं और वह अपने शिष्यों को भी इंसानियत का पाठ पढ़कर सामाजिक में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

 

हरियाणा के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Haryana Weather Alert : हरियाणा में मौसम शनिवार को करवट लेगा और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। बारिश की एक्टिविटी मानसून के पहुंचने से पहले होने वाली प्री-मानसून की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस बार हरियाणा में बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की से भी बारिश की गतिविधियां होगी जिससे हरियाणा में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हरियाणा के 13 जिलों में जारी किया है।

 

Pre-monsoon will be active in Haryana today, weather department alert

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून ( Haryana mein mansun ki entry ) उत्तर प्रदेश और राजस्थान दोनों तरफ से प्रवेश करेगा। जिससे पश्चिमी और पूर्वी हवाई टकराने से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। क्योंकि पिछले काफी समय से हरियाणा में अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की एंट्री नहीं हुई थी और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की रफ्तार हरियाणा आते-आते धीमी पड़ जाती थी। जिसकी वजह से हरियाणा के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से आने वाली नमी की हवाओं से मानसून का अंत ताजा पहले ही मौसम विभाग लग रहा है।

मानसून की एंट्री से पहले अलर्ट, किसानों को राहत देगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में प्री मानसून ( Haryana pari mansun update )  की बारिश होगी और यह बारिश प्रदेश के 13 जिलों में अधिक देखने को मिलेगी तो बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। जून के महीने में काफी सालों बाद मानसून हरियाणा में एंट्री कर रहा है और सामान्य तारीख से करीब एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री हरियाणा में होने वाली है। ऐसे में किसानों के लिए रात की खबर है कि वह समय रहते अपने धान की फसल की रोपाई कर सकते हैं और साथ ही जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में अन्य फसलों की बिजाई नहीं की है और वह अपने खेतों में सिंचाई करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी राहत भरी खबर है। हरियाणा में पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों का गर्मी और उमस के कारण बुरा हाल है। गर्मी की वजह से हरियाणा में बिजली की खपत बढ़ गई है जिसकी वजह से दिन और रात के समय बिजली के भारी कट लग रहे हैं।

प्रशासन के दावों की बारिश खोल सकती है पोल

बारिश की गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह बारिश के पानी के निकासी के लिए बनाए गए नल और शिवरों की समय रहते सफाई कर ले। इसके लिए 15 जून की तारीख डेडलाइन के रूम में तय की गई थी। इसको लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला उपयुक्त ने भी 15 जून तक प्रदेश के सभी शिवराज व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह भी जाने के बावजूद भी धरातल पर इस पर पूर्ण रूप से काम नहीं हो पाया है। पिछले दिनों हरियाणा में हुई बारिश में हिसार, नारनौंद सहित कई शहर जलमग्न हो गए थे और यहां पर गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई थी।

 

हरियाणा में 21 जून को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम फरीदाबाद, पलवल, झज्जर और मेवात 75 से 100% तक बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है जबकि बाकी बच्चे जिलों में हल्की से मध्य में बारिश हो सकती है।

 

एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है लेकिन हिसार फतेहाबाद में हल्की से मध्य में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर हरियाणा में मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में एंट्री करता था लेकिन इस बार मानसून हरियाणा में जून के अंतिम सप्ताह में हरियाणा में झमाझम बारिश करेगा।

 

Hisar News : हरिद्वार से सिरसा जा रही बस के परिचालक के साथ मारपीट करने के मामले में अग्रोहा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर फतेहाबाद रोडवेज डिपो के बस परिचालक कृष्ण कुमार कुंडू के साथ मारपीट की थी। इसी मामले को लेकर रोडवेज यूनियनों ने गुरुवार को हिसार सिरसा और फतेहाबाद में बसों का चक्का जाम रखा जिसके कारण यात्रियों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ी। 

 

Case of assault on Roadways bus conductor Krishna Kundu in Hisar

आपको बताते चलें कि हरिद्वार से सिरसा फतेहाबाद डिपो की बस चल रही है और इस बस पर हिसार जिले के गांव पावड़ा निवासी कृष्ण कुमार परिचालक हैं। 16 जून को जब बस हरिद्वार से चलकर हिसार बस स्टैंड पर पहुंची तो बस में कुछ युवक सवार हो गए। जबकि बस परिचालक कृष्ण कुमार ने पहले ही आवाज लगा दी थी कि बस अग्रोहा और फतेहाबाद से पहले कहीं नहीं रुकेगी। उसके बावजूद बस में सवार युवक व युवतियों ने बस को ढंढूर पुल के नीचे बस रोकने के लिए कहा तो परिचालक ने मना कर दिया और बस परिचालक कृष्ण ने उनसे टिकट लेने के लिए कहा तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ( Haryana Roadways Employee Strike Update News )

 

कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने बस में सवार युवकों को नीचे उतार दिया तो उनमें से एक युवती ने फोन कर अपने साथियों को अग्रोहा मोड़ पर बुलाया लिया। युवती के फोन करने से अग्रोहा मोड़ पर 15 20 युवक बस के पहुंचने से पहले ही पहुंच चुके थे और उन्होंने परिचालक कृष्ण कुमार कुंडू से मारपीट कर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई थी। ( Latest Hansi News in Hindi )

 

 

परिचालक कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया था कि युवती के द्वारा बुलाए गए युवकों ने उसके साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी टिकट है और पैसों से भरा बैग गिर गया साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए। कृष्ण कुमार ने आरोप लगाते हो कहा कि यूको ने उसके साथ मारपीट ही नहीं बल्कि बस में भी तोड़फोड़ की और बस के शीशे तोड़ दिए। जाते समय युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। ( Abtak Hisar News )

कृष्ण कुमार ने इसकी शिकायत अग्रोहा पुलिस थाने में कर दी लेकिन पुलिस तुरंत आरोपितों की पहचान कर उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस मामले को लेकर रोडवेज कर्मचारियों में रोष हो गया और उसे दिन के बाद से रोडवेज कर्मचारी लगातार गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर 18 जून बुधवार के शाम तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह चक्का जाम कर देंगे। ( Agroha News Today )

 

लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो रोडवेज कर्मचारियों ने हिसार सिरसा और फतेहाबाद में रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया और चेतावनी दी की अगर जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह पूरे प्रदेश में हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम कर देंगे और जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इसी बीच राहत की खबर आई और अगर वह थाना पुलिस ने बस परिचालक कृष्ण कुमार से मारपीट करने के मामले में शामिल तीसरे आरोपित गांव नंगथला निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित दीपक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। ( Latest Haryana News Today in Hindi )

 

लेकिन बस परिचालक कृष्ण कुमार की शिकायत के मुताबिक इस मामले में बहुत सारे आरोपित अभी तक पुलिस की तरफ से बाहर हैं और इसी को लेकर रोडवेज कर्मचारियों में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में आरोपित युवकों के साथ-साथ उन्हें बुलाने वाली युवती को भी गिरफ्तार किया जाए। ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके की बस परिचालक से मारपीट करने वाले युवकों का युवती के साथ क्या संबंध है और उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी मिल सके कि उनकी बेटी जब घर से बाहर जाती है तो वह कितनी खौफनाक हो जाती है और किसी की भी जान जोखिम में डालने के लिए अपने दोस्तों से मारपीट करवाती है। ( Abtak Haryana News )

 

 

Weather has changed in Haryana

गर्मी से छूट रहे लोगों के पसीने, बिजली मार रही कट पर कट

Haryana Weather News : हरियाणा में शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच अचानक से मौसम ने करवट बदल ली है। हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है तो कहीं पर बूंदाबांदी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इस जून के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए हैं। मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं बाकि बचे जिलों के लिए यलो अलर्ट है। इसी बीच बिजली भी डिमांड बढ़ने से कट पर कट मार रही है और लोगों का पसीना निचोड़ रही है।

हरियाणा मौसम विभाग द्वारा शाम 6 बजे तक तेज धूल भरी आंधी के साथ-साथ कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और चरखी दादरी मैं तेज धूल भरी आंधी चलेगी और कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हिसार जिले के गांव बहावलपुर और फतेहाबाद के भट्टू मंडी में बूंदाबांदी शुरू भी हो गई है।

 

आपको बता दें कि इस सप्ताह से गर्मी की तपिश लोगों को जेठ की गर्मी का एहसास करवा रही है लेकिन इससे पहले आए दिन मौसम परिवर्तनशील होने से लोगों को अब तक गर्मी का एहसास नहीं हुआ था। लेकिन इस सप्ताह अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है और हरियाणा का सिरसा जिला अब तक सबसे गर्म जिलों में रहा है यहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। जबकि हिसार फतेहाबाद और रोहतक भी इससे ज्यादा पीछे दिखाई नहीं पड़ रहे।

 

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। गर्मी बढ़ने से लोग एक कूलर चला कर गर्मी से राहत पाना चाहते हैं लेकिन बिजली के बार-बार कट लगने से बिजली भी लोगों के पसीने छूटाने में लगी हुई है। दिन रात बिजली के डिमांड इतनी बढ़ गई है कि उसे पूर्ति करने में बिजली निगम नाकाम साबित हो रहा है। एक सप्ताह की गर्मी नहीं हरियाणा सरकार के बिजली को लेकर किया जा रहे हैं बड़े-बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी है। आने वाले समय में जब धान की रोपाई का समय शुरू होगा तो बिजली के डिमांड और बढ़ेगी और ऐसे में अगर बिजली की कमी को पूरा नहीं किया गया तो किसानों के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है।

14 जून को हरियाणा के 9 जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 14 जून को हरियाणा में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। सरकार और प्रशासन की तरफ से भी लोगों से अपील की गई है कि वह सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक घरों से बाहर न निकले और कोई जरूरी काम होने पर अगर निकालना पड़ जाए तो वह अपने चेहरे को सूती कपड़े से ढक कर ही निकले साथ ही अपनी आंखों पर काला चश्मा और सिर पर टोपी भी रख सकते हैं। मौसम विभाग ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ रेवाड़ी झज्जर और रोहतक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि हरियाणा के बाकी बच्चे जिलों के लिए यह को अलर्ट जारी किया है।

सोमवार की सुबह सिरसा में पति ने किया पत्नी का मर्डर

Sirsa News Today : सिरसा में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी को चारपाई पर लेटा कर आरोपित व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई। मृतक मिला दो बेटों के मां थी और उसके दोनों बेटे स्कूल की छुट्टियों के चलते अपनी मौसी के घर गए हुए हैं। मृतक महिला टेलरिंग के साथ-साथ मनिहारी का भी काम करती थी लेकिन पति-पत्नी एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे।

Sirsa Wife strangled to death

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा शहर की मीरपुर कॉलोनी के रहने वाली आरती का शव उसके ही घर में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। उसके आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी तो उसके पिता अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक महिला का पति मक्खन सिंह मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक महिला के घर को सील कर दिया है ताकि कोई भी वहां पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना कर सके।

मृतक महिला के पिता दिनेश शर्मा ने बताया कि उसकी बेटी आरती की शादी सान 2004 में सिरसा की मीरपुर कालोनी के रहने वाले मक्खन सिंह के साथ की थी। मक्खन सिंह बाइक मिस्त्री का कार्य करता है और फिलहाल वह देवीलाल घोड़ेला की दुकान पर लगा हुआ है। उसकी बेटी के दो बच्चे हैं जिनमें से बड़े लड़के की उम्र 16 साल और छोटे की उम्र 14 साल है। गर्मियों की छुट्टी होने की वजह से उसके दोनों नाती अपनी मौसी के घर गए हुए हैं।

सोमवार की सुबह उसकी बेटी आरती और उसका दामाद मक्खन सिंह घर पर ही थे कि दोनों की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और मक्खन सिंह ने उसकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। इससे पहले भी दोनों पति-पत्नी के बीच काफी बार विवाद हो चुका है और दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे लेकिन दूसरों के बीच बचाव करने पर दोनों मान जाते थे।

हरियाणा में भरी पंचायत के बीच मर्डर, चचेरे भाई ने चाकू मारकर की हत्या, एक गंभीर,

Big revelation in the case of wife murder by cutting her neck

 

रामपुरा ढिल्लो गांव में पत्नी के हत्यारे पति ने किया खुलासा

हरियाणा के सिरसा जिले के नाम में 7 जून की सुबह कस्सी से गर्दन काटकर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपित ने खुलासा कर दिया है। अब तक गांव के लोग इस बात से अनजान थे कि मृतक माया और उसके पति रोहतास के बीच झगड़ा भी होता है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा ही नहीं हुआ बल्कि पति में पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित पति ने पत्नी की हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके ही दामाद पर हत्या का केस दर्ज किया था। ( Sirsa News Today

हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रामपुरा ढिल्लो में एक व्यक्ति में सो रही पत्नी की कस्सी मार कर हत्या करती थी। खुद ने ही 7 जून की सुबह पुलिस के पास फोन कर सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और खून से सनी कस्सी भी मौके पर ही पड़ी है। जब पुलिस मुख्य प्रधान जी तो चारपाई पर महिला का शरीर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था और उसकी गर्दन दूर जाकर गिरी थी। मृतक महिला के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ था और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मृतक महिला का पति है और उसे नहीं अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस में पूछे तुरंत ही हिरासत में ले लिया और वारदात की सूचना मृतका के परिजनों को दी।

पुलिस पूछताछ में मृतका माया देवी के पति रोहतास ने खुलासा करते हुए बताया कि उसकी पत्नी अक्सर घर से बाहर चली जाती थी और जब भी वह अपनी पत्नी से पूछताछ करता कि कहां पर गई थी तो वह टाल मटोल कर कोई जवाब नहीं देती थी। 6 जून की शाम को शहर से कम कर घर लौटा दो घर पर उसकी पत्नी नहीं मिली। उसने आसपास में भी अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ की लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई अता पता नहीं चला।

देर रात उसकी पत्नी घर आई तो उसने पूछा कि कहां गई थी तो उसने इस बार भी कोई जवाब नहीं दिया। रोहतास में बताया कि बार-बार उसकी पत्नी का बिना बताए घर से बाहर जाना उसे पसंद नहीं था और गांव में भी तरह-तरह की बातें चलने लगी थी। इसी बात को लेकर उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक होने लगा था। अगर उसकी पत्नी बाहर जाने का सही कारण बताती तो शायद वह कभी भी अपनी पत्नी पर शक नहीं कर पाता। लेकिन पत्नी माया ने कभी भी उसकी बातों का सही से जवाब नहीं दिया और हमेशा बात को गोल-गोल घुमा कर छोड़ दिया।

 

इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई। इसके बाद रात को वह दोनों पति-पत्नी अलग-अलग चारपाई पर अपने घर में सो गए। रोहतास ने बताया कि पत्नी के जवाब न देने और झगड़े की वजह से वह इतना परेशान हो चुका था कि रात भर उसे नींद नहीं आई जबकि उसकी पत्नी खर्राटे भर भर कर नींद ले रही थी। इससे उसे बार-बार गुस्सा आ रहा था।

रोहतास ने बताया कि 7 जून की सुबह जब उसकी पत्नी नींद में खर्राटे ले रही थी तो वह अपने चारपाई से उठकर कमरे में गया और कस्सी उठा कर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और इतनी जोर से वार किया कि उसकी गर्दन एक ही बार में धड़ से अलग हो गई। जिस समय उसने अपनी पत्नी की हत्या की उसे समय उसका बड़ा बेटा 19 वर्षीय अजय घर की दुकान में सोया हुआ था जबकि उसका छोटा बेटा शिवा गर्मियों की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर गया था।

नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने मृतक महिला माया देवी के पिता मोहम्मद पुरिया निवासी सुभाष चन्द्र की शिकायत पर उसकी बेटी माया की हत्या करने का मामला उसके ही दामाद रोहतास पर लगाया था। हालांकि शिकायत में सुभाष चंद्र ने भी बताया है कि उसका दामाद रोहतास उसकी बेटी माया के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर काफी बार पंचायत और दोनों को समझने का प्रयास किया। दोनों के बीच में विवाद इतना बढ़ गया था कि घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। लेकिन रोहतास ने चरित्र प्रशन करके अपनी पत्नी की हत्या कर अपने खंसते खेलते परिवार को तबाह कर लिया है। उसके दोनों बेटे अब दो मुही तलवार पर खड़े हैं। मां का कत्ल हो गया है और बेटा मां के कत्ल के जुर्म में जेल चला गया है अब उनका लालन पोषण कौन करेगा।

भाई ने चाकू मारकर की बहन की हत्या, जाने वजह,

भिवानी के धनाना गांव में पिता ने बेटा बेटी का किया कत्ल, 1 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत,
हरियाणा के छोरे की कनाडा में मौत, 1 महीने पहले गया था स्टडी वीजा पर,
शादी में गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में भिड़े दो गुट, पंचायत में चले लाठी डंडे,
आइसीआइसीआइ बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर लिया लाखों का लोन, ऐसे हुआ भंडाफोड़,
ट्रैफिक पुलिस हिसार के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप, यह गलती करते ही आपका वहां भी होगा जब्त,
Hisar News Today : बीज की दुकान में चोरी, उकलाना मकान में चोर ने लगाई सेंध, दो गिरफ्तार,

Husband gave a painful death to his wife, cut her neck while she was sleeping

 

हरियाणा में शनिवार की सुबह एक बड़ी ही दुख घटना सुनने को मिली। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इतनी दर्दनाक मौत दी कि इसे सुनकर हर किसी के रूह कांप उठाती है। जब पत्नी सो रही थी तो व्यक्ति ने तेजधार हथियार से गर्दन काट दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई। ( Latest News in Sirsa Haryana

हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा के गांव रामपुरा ढिल्लो गांव में रात के समय माया देवी अपने मकान में सो रही थी कि इस दौरान उसका पति रोहतास द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर उसकी गर्दन काट दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रोहतास ने अपनी पत्नी की इतनी निर्मम तरीके से हत्या क्यों की है इसके कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं और बताया जा रहा है कि इससे पहले पति-पत्नी के बीच कोई विवाद भी नहीं था। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका केशव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने इस वारदात की सूचना मृतक महिला के परिजनों को दी। ( Sirsa Wife Murder News

सुनने में आ रहा है कि रोहतास और माया की शादी करी 20 साल पहले हुई थी और शादी के बाद उन दोनों के दो बेटे हैं जिनमें से बड़े की उम्र 19 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। रोहतास मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। लेकिन रोहतास ने अपनी पत्नी की हत्या क्योंकि इसके पीछे के रहस्य अभी तक खुलकर सामने नहीं आए हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। पुलिस इस बारे में आसपास के लोगों सहित मर्द का के बेटों से भी पूछताछ कर रही है कि घर में ऐसी क्या बात हुई कि जिसके कारण उनके पिता ने शादी के 20 वर्ष बाद अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस का दावा है की हत्या के पीछे के कारणों का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा। ( Latest Sirsa News Today in Hindi

हैलो पुलिस मैंनें अपनी पत्नी को मार डाला, आप आ जाओ, लाश घर में पड़ी है

मृतका माया देवी का पति रोहताश नाथूसरी चैपटा में एक बजरी क्रेशर की दुकान पर मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि रोहताश नषा भी नहीं करता और ना ही किसी ने शुक्रवार की षाम व रात को उनके घर में झगड़े की आवाज सुनाई दी। रोहताश ने ही अपनी पत्नी की करीब 8 साल पहले घर में ही करियाणा की दुकान खुलवाई थी। जिसमें माया करियाणा के सामान के साथ साथ लेडिज का जरूरी सामान भी रखती थी। जिससे उनके घर का खर्च आसानी से वहन हो रहा था। लेकिन शनिवार की सुबह करीब चार बजे नाथूसरी चैपटा थाना मे ंफोन की घंटी बजती है और फोन करने वाला कहता है मैंनें अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आप आ जाओ लाश घर में ही पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपड़ोस के लोगों को हत्या की सूचना मिली। जिसके बाद सब हैरान हैं कि क्या रोहताश ऐसा भी कर सकता है।

पुलिस ने देखा कि मृतका का पति रोहताश भागने की बजाय घर पर ही है। पुलिस ने तुरंत ही उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को रोहताश ने बताया कि उसने ही शनिवार की सुबह अपनी पत्नी की कस्सी मारकर हत्या की है जो पास में ही पड़ी हुई थी। कस्सी लगने से माया की गर्दन एक ही झटके में धड़ से अलग हो गई। पुलिस ने कस्सी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के घर को लाॅक कर दिया है ताकि घटनास्थल पर कोई सबूतों से छेड़छाड़ ना कर सके। पुलिस मृतका के मायकों वालों का इंतजार कर रही है और उनके ब्यान दर्ज होने के बाद ही आगामी कारवाई शुरू हो पाएगी। मृतका सिरसा जिले के गांव महमदपुरिया की बेटी थी और रोहताश से उसकी शादी करीब 20 साल पहले हुई थी।

आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि रोहताश और माया का कभी किसी ने झगड़ा होते हुए भी ना ही तो देखा था और ना ही कभी उनके घर से झगड़े की आवाज सुनाई थी। ग्रामीणों ने बताया कि हर कोई रोहताश और माया के रिश्ते की बात कर अपने बच्चों को पाठ पढ़ाते थे कि पति पत्नी को रोहताश और माया की तरह मिलकर प्रेम से रहना चाहिए। लेकिन वो ये जानकर हैरान हैं कि रोहताश ने कस्सी से गर्दन काटकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके पीछे क्या कारण रहे हैं इन सबके बारे में पूरे गांव के लोग अनजान हैं और बेसब्री से इन सवालों का जवाब जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिरकार रोहताश और माया के बीच ऐसा क्या हुआ जिससे रोहताश ने अपनी पत्नी की गलती माफ करने की बजाय उसकी हत्या कर दी।

The incident of cylinder chori from Bharat Gas Agency has been solved

 

सिरसा जिले के जटार्ना कलां रोड पर स्थित श्री बालाजी भारत गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को सिरसा जिले की रोड़ी थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटों में ही सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए खाली सिलेंडर की बरामद किएहैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जनक राज ने बताया कि गैस एजेंसी के मालिक बंसी लाल अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गैस एजेंसी के सभी कर्मचारियों के साथ गैस एजेंसी बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह एजेंसी में काम करने वाले कर्मबारी परिसर में पहुंचे।

इसके बाद वे गाड़ी लोड करवाने लगे ती उन्हें गैस सिलेंडर बोरी होने का पता लगा। पीड़ित व्यक्ति के शिकायत पर थाना रोड़ी में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान रोड़ी थाना की एक पुलिस टीम ने सुराग जुटाते हुए गैस एजेंसी पहुंचकर जब सीसीटीवी की जांच की तो सामने आया कि मंगलवार रात करीचन साढ़े 10 बजे एजेंसी की दीवार के ऊपर चढ़कर युवक अंदर आते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था।

रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने मात्र 12 घंटों के अंतराल में ही गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को सुरतिया नाका से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार उर्फ नंदू पुत्र विजय कुमार निवासी पखोकलां जिला बरनाला हाल झुनीर बोहा व हरप्रीत उर्फ सोनी पुत्र सतपाल निवासी पछीकलां जिला बरनाला, पंजाब के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा खाली गैस सिलेंडर बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

 

car caught fire due to a short circuit on Hisar Road

  Hisar Road Sirsa city में रविवार शाम को सड़क पर चलती एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। कार में तीन युवक सवार थे जिन्होंने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 के माध्यम से फायर ब्रिगेड को मिली जिसके बाद दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायरमैन राजेश जांगड़ा से मिली जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी रूपेश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ निसान कंपनी की गाड़ी में सवार होकर फतेहाबाद की ओर जा

रहे थे।

इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लग गई। उन्होंने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोककर उसमें से बाहर निकलकर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने के करीब 10 मिनट बाद ही दमकल विभाग से गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

वहीं दोपहर बाद रानियां चुंगी स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पैनल बोर्ड में भी शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी जिस पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया।

Sirsa News: Engaging in conversation, the earrings of an elderly woman were removed, case registered against three

Sirsa News : सिरसा शहर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर सोने की बाली चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना टाउन पार्क के पास होनी बताई गई है। पुलिस को दी शिकायत में बेगू रोड स्थित पटेल बस्ती निवासी 55 वर्षीय सुदेश रानी ने बताया कि वह टिफिन सेंटर चलाती है।

 

वीरवार दोपहर करीब 12 बजे वह परशुराम चौक से गोल डिग्गी चौक की तरफ आ रही थी। उसी समय उसके पास एक औरत व दो युवक आए और उसे राम-राम बुलाई। उससे बातचीत करने लगे और उन्होंने बातों ही बातों में उसे उलझाते हुए बताया कि उन्हें रेवाड़ी जाना है। आटो चालक ने रेलवे पार्क के पास उन चारों को उतार दिया। आरोपितों ने उसे पार्क में चलने को कहा। पार्क में जाकर वे तीनों बैठ गए और उसे भी बिठा लिया। इसी दौरान उनमें से एक लड़के ने कहा कि

उसने जो कान में बालियां पहन रखी है, उनको उतार कर रुमाल में रख ले। उसने मना किया तो एक युवक ने पहले उनके साथ शामिल औरत की अंगूठी उतार कर रूमाल में रख दी। और उसके कानों में पहनी सोने की बालियां भी उतार कर रुमाल में रख कर उसे गांठ लगा दी। पीड़िता के अनुसार आरोपितों ने उक्त रुमाल उसे दे दिया और कहा कि इस रूमाल में उसकी बालियां है। इसके बाद वे सभी उठकर पैदल उसके साथ लालबत्ती चौक पर आए और वहां से उसे आटो में बिठा दिया।

 

महिला के अनुसार जब डबवाली रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने वह आटो से उतरी तो सोने की बालियों वाला रूमाल संभाला तो उसमें कुछ नहीं था। रूमाल को खाली गांठ बांधी हुई थी और उसकी बालियां चोरी थी। पीड़िता ने आरोपित महिला व उसके साथ शामिल दो युवकों की तलाश कर चोरीशुदा बालियां वापस दिलवाने की मांग पुलिस से की है।

Sirsa News: Explosion in firecracker factory in Punjab, earth shook in Dabwali

 

श्री मुक्तसर साहिच के गांव सिंधेवाला फतूहीवाला में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने डबवाली की घटना याद दिला दी। 10 जनवरी 2024 को डयवाली के जीटी रोड रेलवे फाटक पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। हादसे में फैक्ट्री संचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिला श्री मुक्तसर साहिब में यहां हादसा हुआ, वह स्थान डबवाली से करीच 10 किलोमीटर दूरी पर है। जिसके कारण डबवाली की धरती भी हिल गई। डबवाली से पहुंची पांच एंबुलेंस ने ही घायलों को मंडी किलियांवाली, बादल गांव के अस्पताल तथा एम्स बठिंडा में दखिल करवाया।

हादसा वीरवार देर रात 12.50 बजे हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि डबवाली में घरों के दरवाजे तक हिल गए। विस्फोट की गूंज एम्स बठिंडा तक सुनाई दी थी। एक एंबुलेंस चालक ने यताया कि उसे देर रात फटाफट मंडी किलियांवाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचने के लिए काल आई। वह पहुंचा तो एक व्यक्ति खुद को तरसेम बता रहा था। वह घायलों को उपचार के लिए खुद ही लेकर आया था। बाद में एंबुलेंस

 

को साथ लेकर ढाणी में ले गया। वहां हालात बेहद खराब थे। दो मंजिला इमारत जमींदोज हो चुकी थी। मलवे नीये लोग दबे हुए थे। काफी संख्या में लोग घायल थे। एंबुलेस के जरिए घायलों को बादल तो कोई एम्स ले जा रहा था। वह बादल गांव के अस्पताल में घायलों को छोड़कर वापस घटनास्थल पर आ रहा था, तभी उसे रास्ते में तरसेम मिला। उसने यताया कि अपना विजिटंग कार्ड दे दीजिए, हिसाब बाद में करेंगे। इतना कहकर वह वहां से चला गया। उसके बाद नजर नहीं आया।

 

शवों को गिदड़बाहा ले जाया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में चार ड्रम, काफी संख्या में पालीथिन बैग बरामद हुए हैं। संदेह है कि उक्त में विस्फोटक हो सकता हैं। काफी संख्या में पटाखे भी बरामद हुए हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने हिम्मत जुटाते हुए कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। शवों को गिदड़बाहा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।