Social Media Reel making Accident Bahadurgarh
Latest News Haryana Update : हरियाणा में दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया पर रील ( Social Media Reel ) बनाना उनकी जान पर भारी पड़ गया। जब दिल्ली की तरफ से आई ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मंजर कूड़ा बीनने वाले युवक ने अपनी आंखों से देखा और वह भागकर रेलवे स्टेशन पहुंचा।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गुरुवार की दोपहर करीब 11:30 बजे दो युवक छोटू राम नगर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सोशल मीडिया पर रील बना रहे थे। रेलवे ट्रैक के पास ही एक युवक कूड़ा बीन रहा था कि उसने दोनों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए कहा भी लेकिन दोनों नहीं माने।
कूड़ा बीनने वाले युवक ने स्टेशन मास्टर को बताया घटना का मंजर
कूड़ा बीनने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक सोशल मीडिया के लिए ऐसी रील बनाना चाह रहे थे जो की तुरंत ही वायरल हो जाए। जब दोनों युवकों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद वह रेलवे ट्रैक के पास ही अपने काम पर लग गया। इसी दौरान ट्रैक पर रोहतक की तरफ से ट्रेन आई तो दोनों उसे ट्रेन से बचने के लिए पटरी से हट गए।

कूड़ा बीनने वाले युवक ने बताया कि दोनों युवकों ने रोहतक की तरफ से आ रही ट्रेन को तो देख लिया। उस ट्रेन से तो बच गए लेकिन दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाए और वह दोनों युवक ट्रेन की चपेट ( Social Media Reel making Accident ) में आ गए। युवक तुरंत ही भाग कर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और इस हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
स्टेशन मास्टर ने इस हादसे की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को संभाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। रेलवे पुलिस के मुताबिक एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था जबकि दूसरे का शव कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था।
पुलिस ने जब दोनों के तलाशी ली तो एक युवक की जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान छत्तीसगढ़ के टीकमगढ़ का रहने वाला शिवम के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक के पास ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शिवम हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित एक जूता की कंपनी में काम करता था।
इस संबंध में बहादुरगढ़ जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी नरेश हुड्डा ने बताया कि मृतक दोनों युवकों की उम्र करीबन 20-22 वर्ष है। दोनों के शो रेलवे ट्रैक के नजदीकी पड़े हुए थे। कूड़ा बीनने वाले युवक ने बताया कि मृतक दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर रेल बना रहे थे कि हादसा हो गया। रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जिस मृतक युवक की पहचान हो गई है उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। यह घटना बहादुरगढ़ से छोटू राम नगर फाटक की है और दिन में 11:30 बजे की बताई जा रही है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















