Sonipat DC Order: गांवों के विकास कार्य समय पर पूरा नहीं करने वाले अधिकारी नपेंगे

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sonipat DC Order : Officers who do not complete the development work of villages on time will be punished

 

समीक्षा बैठक में डीसी बोले, बोली में उचित दाम नहीं मिलने पर वन विभाग को दी जाएगी जमीन

 

पंचायत विभाग के सभी एसडीओ व जेई को सोनीपत डीसी ने आदेश दिए हैं कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित सभी पंचायतों के विकास कार्य समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं। अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डीसी के सख्त तेवरों से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

डीसी डॉ. मनोज की अध्यक्षता में पंचायती विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई । बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा की व उन्होंने सभी पंचायती विभाग से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए की सभी विकास कार्य उनकी समय सीमा में संपन्न हो व कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि 30 जून तक सबोली गांव का सचिवालय का कार्य पूरा कर लिया जाएगा व पलड़ी खुर्द का स्टेडियम का कार्य भी पूरा किया जाएगा। पबसरा गांव के सचिवालय का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

शाहपुर की व्यायामशाला का कार्य भी जल्द पूरा होगा व आनंदपुर गांव के रोड के साथ लगते पार्क का कार्य भी जल्द ही पूरा होने वाला है। नाहरा गांव के 12 विकास कार्य को जल्दी से पूरा कर लिए जाएगा। जिसमें गंगेसर तालाब का कार्य पूरा हो गया है व सामुदायिक केंद्र, दादा देव वाला तालाब, खेतों के रास्ते व अन्य सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।

 

पंचायत बजट का 20 प्रतिशत पैसा महिला सशक्तिकरण व युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने पर खर्च किया जाए

उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में प्रयास करें कि पंचायत बजट का 20 प्रतिशत पैसा महिला सशक्तिकरण व युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने पर खर्च किया जाए। गांवों के श्मशानघाट के रास्तों व जोहड़ पर अवैध कब्जे न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने भंडेरी गांव के स्टेडियम की मुरम्मत के आदेश देते हुए संबंधित बी.डी.पी.ओ. को मौके पर जाकर मुआयना करने के भी आदेश दिए। जिस पंचायती जमीन की उचित दामों पर बोली नहीं हो रही है, वो सभी पंचायती जमीन वन विभाग को दी जाएगी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading