Sonipat Gannaur Blind Murder Ka Raj mobile Ne khola
Sonipat News Today : 1 साल पहले एक नाले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके हाथ पांव बंदे हुए थे। पुलिस ने मामले की हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी थी लेकिन यह ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस के लिए सिर दर्द बन रही थी। 1 साल बाद इस ब्लाइंड मर्डर ( Sonipat gannaur blind Murder ) के राज को मृतक के मोबाइल फोन ने ही खोलकर सबके सामने लाकर रख दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई 2024 को Sonipat जिले के गन्नौर क्षेत्र के एक नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके हाथ पांव बंधे हुए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। मृतक की पहचान दिल्ली अलीपुर स्थित दयाल मार्केट निवासी प्रीतम प्रकाश के रूप में हुई थी। सोनीपत पुलिस इस Sonipat Gannaur Blind Murder मामले की जांच करती रही लेकिन इस मामले में एक साल बीत जाने के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
Sonipat police से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी मृतक प्रीतम प्रकाश दिल्ली पुलिस का वांछित अपराधी था और वह हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस आरोपित की तलाश में उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही थी। दिल्ली पुलिस को प्रीतम प्रकाश के मोबाइल फोन की लोकेशन मिली और लोकेशन पर Delhi police पहुंचे तो वहां पर मृतक की पत्नी सोनिया और उसका प्रेमी रोहित मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि रोहित सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के गांव जाजी का रहने वाला है और वह प्रीतम प्रकाश की पत्नी का आशिक है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने प्रीतम प्रकाश की हत्या (Sonipat Gannaur Blind Murder ) की वारदात को कबूल किया।
पुलिस पूछताछ में रोहित और सोनिया ने खुलासा किया कि उन्होंने योजना बनाई और प्रीतम प्रकाश को सोनीपत के गन्नौर में बुला लिया था जहां पर उसने और रोहित ने मिलकर प्रीतम प्रकाश की हत्या कर दी थी। उन्होंने प्रथम प्रकाश के मोबाइल फोन को अपने पास रख लिया था और उसकी हत्या करने के बाद चोरी छुपे रोहित सोनिया के पास दिल्ली के अलीपुर स्थित दयाल मार्केट में रह रहा था और वहीं पर कुछ काम धंधा भी कर लेता था।
1 साल बाद मृतक प्रीतम प्रकाश के मोबाइल फोन को उसकी पत्नी के आशिक रोहित ने ऑन किया तो दिल्ली पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली और वहां पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जब प्रीतम प्रकाश की हत्या का राज खुला तो दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना सोनीपत पुलिस को दी। इसके बाद सोनीपत पुलिस ने मृतक प्रीतम प्रकाश की पत्नी सोनिया और उसके आशिक रोहित को अदालत में पेश कर प्रोटेक्शन वारंट पर ले लिया। पुलिस ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और प्रथम प्रकाश की हत्या में प्रयोग किए गए अन्य सामान को भी पुलिस कब्जे में लेगी।

इस संबंध में गनौर के एएसपी ऋषिकांत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के गांव अगवानपुर के पास एक साल पहले प्रीतम प्रकाश का शव बरामद हुआ था। Sonipat Gannaur Blind Murder की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के गांव जाजी निवासी रोहित के साथ अवैध संबंध थे। अवैध संबंधों के चलते ही उन्होंने प्रीतम प्रकाश को रास्ते से हटाने के प्रेमी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.