Sonipat Gohana पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फूल करवा बिना पेमेंट किए भागने का मामला
Gohana News : गोहाना शहर के Jio petrol pump पर बाइक सवार 2 युवक पैट्रोल से टंकी फुल करवा ली और बिना पैसे दिए सेल्समैन को धक्का देकर भागने लगे। सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों को काबू कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से हथियार बरामद हुए। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर दोनों को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया।
गांव सिकंदरपुर माजरा के रहने वाले सचिन ने बताया कि वो रोहतक बाईपास के निकट स्थित जियो पैट्रोल पंप Gohana पर सेल्समेन का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10:20 बजे 2 युवक बाइक पर पंप पर पहुंचे। युवकों ने उसे बाइक की टंकी फुल करने के लिए कहा। उनके कहे अनुसार उसने पैट्रोल से टंकी फुल कर दी और 800 रुपए मांगे।
पीछे बैठे युवक ने उसे धक्का मारा और बाइक को लेकर भागने लगे। उसने पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया। उसके साथी सूरज ने भागकर दूसरे युवक को बाइक सहित पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान गांव कथूरा के वीरेंद्र उर्फ मोनू पुत्र आजाद और वीरेंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र धर्मबीर के रूप में बताई। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने तलाशी ली तो वीरेंद्र पुत्र धर्मबीर के पास एक पिस्तौल और दूसरे युवक के पास 2 कारतूस मिले। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.