Street dispute in village in Hisar Hansi Narnaund Bass police station area
Hansi : बास थाना क्षेत्र के गांव में गली विवाद में महिला से छेड़छाड़
Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल क्षेत्र के बास थाना क्षेत्र के एक गांव में गली खोलने को लेकर शुरू हुई कहासुनी में झगड़ा हो गया। एक घरेलू महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई। इतना ही नहीं बचाने आए उसके जेठ और पति के साथ भी मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल तीनों को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गली खोलने को लेकर कहासुनी
बास थाना पुलिस को दिए बयान में 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वह 24 जून की शाम करीब 4 बजे अपने घर से वह अपनी बहन से मिलने के लिए बाहर निकली। रास्ते में जब उसने पड़ोसी परिवार से यह पूछा कि तुमने यह गली क्यों खोल दी, तो इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। ( Narnaund News Today )
महिला ने पड़ोसी पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप
महिला का आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी और गलत नियत से उसके कपड़े फाड़ दिए। जब पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी का बेटा हथियार लेकर वहां आ गया और उस पर हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी के बेटे ने भी उसके कपड़े फाड़े और अभद्रता की। इतने में आरोपी की पत्नी भी वहां पहुंची और उसने विंडे से महिला पर हमला कर दिया। ( Latest Narnaund News in Hindi )
घर में घुसकर तोड़फोड़, पति व जेठ से मारपीट
शोर सुनकर पीड़िता का जेठ मौके पर पहुंचा और उसे बचाने का प्रयास किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट की और घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए शीशे तक तोड़ डाले। इसके बाद महिला का पति भी वहां पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी हाथापाई की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ितों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ( Abtak Hisar News )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.