Student attack knife outside school in Kaithal News
Kaithal News : हरियाणा के कैथल जिले के शेरगढ़ स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने छात्र पर चाकू से कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
कैथल के शेरगढ़ स्कूल के बाहर छात्र पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक शेरगढ़ गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अंकित कैथल के प्यौदा रोड़ पगली नंबर 13 में रहता है। अंकित अन्य दिनों की तरह स्कूल से छुट्टी होने पर जब बाहर निकाला तो स्कूल के गेट से करीब 200 मीटर दूर ही चला था की बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन युवकों ने उसका रास्ता रोककर घेर लिया।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने अंकित पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अंकित के पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी लगे हैं जिससे उसके शरीर पर कट लग गए। चाकू लगने पर अंकित जोर से चिल्लाया। अंकित के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े तो हमलावर बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। लेकिन अंकित खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी और गंभीर रूप से घायल अंकित को संभाला।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अंकित को उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित के परिजनों को भी अंकित पर हुए हमले की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो डॉक्टरों ने अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
पुलिस की टीम हमलावर युवकों की तलाश करने में लगी हुई है लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। अंकित पर हमला करने वाले युवक कौन थे और किसी रंजिश में उन्होंने अंकित पर हमला किया है। पुलिस सहित आसपास मौजूद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बात का पता तो केवल अंकित या हमलावर ही बता सकते हैं कि उनके बीच में किस बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।
शेरगढ़ के ग्रामीणों ने बताया कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ के साथ-साथ गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज भी है। स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के समय यहां पर बिना पढ़ने वाले युवाओं की भी भीड़ जमा हो जाती है और आए दिन छात्र और युवक आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और कॉलेज के समय यहां पर पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।
इस संबंध में चित्रम थाना प्रभारी रामवीर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शेरगढ़ के सरकारी स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। हमलावर युवको की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं, जल्द ही में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












