Suspicious death of person in Hansi Prem Nagar
Hansi News Today : हांसी में उस समय हड़कंप मच गया जब आसपास के लोगों ने एक व्यक्ति का शव उसके ही मकान में पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा है और हर रोज की घरेलू कलह से तंग आकर पिता ने दोनों को बेदखल किया हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
हांसी के प्रेम नगर में व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पति-पत्नी में विवाद, घर में पड़ा मिला शव
हांसी के नजदीकी गांव प्रेम नगर में एक किराए के मकान में रहने वाले 45 वर्षीय भगवान दास का उसकी पत्नी के साथ विवाद चला आ रहा है। जिसकी वजह से पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं। भगवान दास एक किराए के मकान में अकेला रहता था। शनिवार को उसके मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने भगवान दास को संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति की मौत की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक के भतीजे सन्नी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उसका चाचा भगवान दास बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। उत्तरांचल उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके चाचा और चाची के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से उसके चाचा चाची अलग-अलग रहते हैं और उसके दादा ने हर रोज के घरेलू झगड़े से तंग आकर उन्हें बेदखल किया हुआ है। उन्होंने अपने चाचा की मौत की सूचना चाचा को दी तो उसने कहा कि वह आज नहीं आएगी बल्कि कल आएगी।
इस संबंध में जांच अधिकारी शिवकुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पत्नी से विवाद चल रहा है जिसकी वजह से वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और उन्हीं के बयान के आधार पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.