The body of Jind Gangaputra Medical College student was found in the fields of Kandela, case has been registered against the college owner and others
जींद के गंगापुत्र मैडिकल काॅलेज के छात्र की मौत, छात्र की हत्या करने वाला कौन ?
जींद जिले के गांव कंडेला स्थित Gangaputra Medical College के हास्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र का शव कंडेला गांव के पास एक ढाबे के पीछे खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर उसके शव को खेतों में फेंका गया है। मृतक छात्र के परिजनों ने काॅलेज के मालिक, हाॅस्टल के वार्डन और सिक्योरिटी पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। ( Jind Murder News )
जींद जिले के गांव कंडेला के खेतों में वीरवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। जब लोग खेतों में पहुंचे और युवक के शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक की पहचान कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। ( Jind College Student Murder)
मृतक युवक की पहचान सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव बदौदा निवासी हर्षित के रूप में हुई। मृतक जींद जिले के गांव कंडेला स्थित Gangaputra Medical College से मैडिकल की पढ़ाई कर रहा था और उसका दाखिला इसी साल करवाया गया था। मृतक के पिता धमेन्द्र राजकीय उच्च विद्यालय सफियाबाद में पीटीआई अध्यापक है। ( Haryana Student Murder News Update )
मृतक छात्र हर्षित खासा के पिता धमेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा काॅलेज के हाॅस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था और हर रोज फोन पर उससे बातचीत होती थी। बुधवार रात को भी उसकी अपने बेटे हर्षित से बातचीत हुई थी और कोई ऐसी बात सामने नहीं आई कि जिससे कोई अनहोनी का शक हो। लेकिन वीरवार को पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि उसके बेटे का शव कंडेला गांव के खेतों में पड़ा हुआ है। ( Jind main Sonipat ke Youth ka Murder )
सूचना मिलने के बाद वो अपने परिवार के साथ जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके बेटे हर्शित खासा का शव कंडेला निवासी सुरेश पुत्र धूपसिंह के खेत में पड़ा हुआ था। जबकि उसका फोन, चप्पल व फोन का चार्जर खेत में बने कमरे की छत पर मिला। मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसका बेटा Gangaputra Medical College के हाॅस्टल में रह रहा था तो वो मालिक, वार्डन व सिक्योरिटी गार्ड की निगरानी में बाहर कैस आया। जबकि हाॅस्टल से बाहर निकलने पर पूर्णतः पाबंधी होती है। ( Jind Kandela Village Murder News)
मृतक के पिता धमेन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने साजिष के तहत Gangaputra Medical College के स्टाफ व अन्य से मिलकर उसके बेटे की हत्या कर उसके शव को खेत में डाल दिया है। पुलिस ने धमेन्द्र के ब्यान पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। (
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















