https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

रतिया बॉर्डर पर किसानों के दिल्ली कूच से दिखीं हलचल, गांव चिम्मों, कामना व घग्गर पुल पर लगाए पुलिस की नाकेबंदी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

There was stir on Ratia border due to the farmers’ march to Delhi, and police blockade was put on Chimmon village, Kamna and Ghaggar bridge

Ratia News Today : रतिया में किसानों के संभावित दिल्ली कूच के ऐलान के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा पंजाब बॉर्डर के गांव रोझांवाली में सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के तहत इस क्षेत्र में किसानों की कोई भी गतिविधियां नहीं देखी गईं, लेकिन फिर भी पुलिस ने किसानों के संभावित कूच के ऐलान को देखते हुए अभी भी पंजाब की बॉर्डर पर पुलिस की नाकाबंदी जारी है।

screenshot 2024 1208 081527876768936746974603
रतिया में हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।

फतेहाबाद में हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर फतेहाबाद जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई पुलिस टुकड़ियां अब संबंधित संबंधित बॉर्डर पर उपरोक्त सुरक्षा के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी पहरा देंगी। इसके साथ-साथ जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के दिशा-निर्देश पर आपराधिक व नशे की रोकथाम को लेकर रतिया क्षेत्र के गांव चिम्मों व मिराना के अलावा शहर के घग्गर पुल पर भी 3 नाके स्थापित कर दिए हैं।

screenshot 2024 1208 0815144022197778375643970
डीएसपी पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए। ‌

इन सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ विशेषकर नशे की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखेगी तथा पंजाब क्षेत्र से आने वाले सभी वाहनों की जांच-पड़ताल करेगी।‌ शनिवार सुबह उप-पुलिस अधीक्षक संजय बिश्नोई ने सर्वप्रथम सदर थाना में पहुंचकर थाना प्रभारी ओम प्रकाश के साथ क्षेत्र के बॉर्डर पर लगाए गए नाके को लेकर विशेष समीक्षा की।

उन्होंने आमजन की सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अन्य 3 स्थानों पर भी नाके स्थापित करने की हिदायतें दीं। सभी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए। हालांकि किसान संगठनों के सूत्रों के अनुसार इस बार भी पंजाब क्षेत्र के किसानों के जत्थों का इस तरफ से दिल्ली जाने का कोई भी कार्यक्रम नहीं है और वह सीधा ही शंभू बॉर्डर से होकर दिल्ली कूच कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से रतिया क्षेत्र की पंजाब सीमाओं पर की गई नाकाबंदी के तहत दिनभर यातायात सामान्य रहा और दोनों राज्यों के वाहनों का भी आवागमन निरंतर जारी रहा।

उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों द्वारा 6 दिसम्बर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर रतिया क्षेत्र की पंजाब सीमा पर स्थित रंगोई नाले के पुल पर विशेष बैरिगेट्स लगाते हुए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।

क्या कहते हैं डी.एस.पी.

सदर थाना में पहुंचे डी एस. पी. संजय बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर सुरक्षा की दृष्टि से उनके नौजवान बिल्कुल तैयार हैं। पंजाब बॉर्डर पर जो नाका लगाया गया था, जहां पुलिस कर्मचारी नियमित रूप से ही अभी ड्यूटी दे रहे हैं। हालांकि अभी पंजाब क्षेत्र के किसानों के आने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी आगामी आदेशों तक संबंधित कर्मचारी तैनात रहेंगे। अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए 3 स्थानों पर नाके लगाए हैं। और इन पर तैनात संबंधित कर्मचारी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विशेष तौर पर ड्यूटी देंगे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading