Tohana News: फतेहाबाद में बोले अमित शाह, बनिए का बेटा हूं … 27 मिनट के भाषण में 22 मिनट तक राहुल गांधी और हुड्डा पर निशाना

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Tohana News: Amit Shah said in Fatehabad, I am son of Baniya… In 27 minute speech, he targeted Rahul Gandhi and Hooda for 22 minutes,

जीआई टैगिंग से दनिया में जाएगा जिले का अमरूद, जिले को दी सौगातें भी गिनाई

Haryana News Today : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने 27 मिनट के भाषण में 22 मिनट तक लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ही निशाना चलते रहे। इससे यह तो तय है कि हरियाणा में कांग्रेस का जन आधार बड़ा है और भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं बनिए का बेटा हूं आओ तुम्हें जीत का मंत्र देता हूं। उन्होंने चुनावी रैली के दौरान पूर्व पंचायत मंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र सिंह पब्लिक के लिए जनता से वोट की अपील की। आपको बता दें कि भाजपा में जाने के बाद देवेंद्र बबली का चुनावी प्रचार जोर पकड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा।

बबली-दुग्गल से विधानसभा सीटों का जायजा लेते दिखे गृहमंत्री, घायल होने से बराला नहीं आ सके रैली में

screenshot 2024 0924 0654352913474847737081125

रैली के दौरान मंच पर टोहाना भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली गृहमंत्री के साथ बैठे थे तो सुनीता दुग्गल बबली की बगल में बैठी थी। गृहमंत्री अमित शाह ने वारी-बारी दोनों से विधानसभा सीटों और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। पहले जब सुनीता दुग्गल भाषण दे रही थी तो बबली को उन्होंने पास बुलाया और उनसे तकरीबन पांच मिनट तक चर्चा की। इस दौरान बबली के कुछ कहने पर उन्होंने सहप्रभारी विप्लब देव को भी बुलाया और उन्हें कुछ निर्देश दिए। इसके बाद जब बबली ने भाषण देना शुरू किया तो इस दौरान अमितशाह ने रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल से राजनीतिक चर्चा की। टोहाना के दिग्गज भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में घायल होने के चलते इस रैली में शिरकत नहीं कर सके।

राहुल गांधी को सिख दंगे हुड्डा को गोहाना व मिर्चपुर कांड के लिए किया टारगेट

शाह ने राहुल गांधी को जहां उनके आरक्षण को लेकर दिए बयान और 1984 के सिख दंगों को लेकर टारगेट किया तो 2005 में हुए गोहाना कांड और 2010 में हुए मिर्चपुर कांड को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। रैली में अपने संबोधन की शुरूआत गृहमंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के नारे से की तो भाषण का समापन जो बोले सौ निहाल के जयघोष से किया। रैली के दौरान केंद्रीय शाह ने राव तुलाराम की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए नमन भी किया। ऐसा करके फतेहाबाद की धरती से अमित शाह ने अहीरवाल क्षेत्र को भी साधने का प्रयास किया।

शाह बोले, बनिये का बेटा हूं, आओ बड़ी जीत का मंत्र बताता हूं

screenshot 2024 0924 065435183058951372980207

रैली के दौरान वक्ताओं ने टोहाना से प्रदेश की सबसे बड़ी जीत का दावा किया। पिछले चुनाव में भी देवेंद्र बबली ने प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधन के लिए आए तो उन्होंने सबसे पहले सबसे बड़ी जीत का आधार पूछा। उन्होंने दो टूक कहा कि रैली में 10-15 हजार लोग आए हैं तो इससे सबसे बड़ी जीत कैसे फाइनल होगी। इतना कहकर उन्होंने मंच पर बैठे नेताओं की ओर भी देखा और जनता से भी मुखातिब होकर सबसे बड़ी जीत का रास्ता पूछा।

जब कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने कहा कि मैं बनिये का बेटा हूं, सारा हिसाब करता हूं। आओ मैं बताता हूं। उन्होंने फिर कहना शुरू किया कि आप दस-पंद्रह हजार लोग इस रैली में आए हैं। आपमें से प्रत्येक व्यक्ति अगले एक-दो दिन में दस-दस लोगों को फोन करके देवेंद्र बबली के लिए वोट मांग ले तो बबली की जीत का आंकड़ा सबसे बड़ा हो जाएगा। गौरतलब है कि बबली ने पिछले चुनाव में पचास हजार वोटों की जीत हासिल की थी। उनसे बड़ी जीत महज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ही थी।

 

Haryana News Today : हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने भाजपा को कहा अलविदा, दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल

हिसार सहित हरियाणा में दिखेगा असर

Haryana News Today : हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने भाजपा को कहा अलविदा, दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल

Hisar News Today : गर्दन पर वार कर बैंक कर्मी की हत्या, स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था मृतक

मंदिर में पूजा अर्चना कर जा रहा था घर, चलती स्कूटी पर किया हमला

Hisar News Today : गर्दन पर वार कर बैंक कर्मी की हत्या, स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था मृतक

Haryana News Today : 26 सितंबर को राहुल गांधी हरियाणा में, बरवाला और असंध में राहुल गांधी करेंगे चुनावी रैली, 28 को पीएम मोदी

Haryana News Today : 26 सितंबर को राहुल गांधी हरियाणा में, बरवाला और असंध में राहुल गांधी करेंगे चुनावी रैली, 28 को पीएम मोदी


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading