Truck tyre burst on Kundli- Manesar- Palwal Expressway : कुंडली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर ट्रक का टायर फटा, ट्राला से भिड़ा, दो की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Truck tyre burst on Kundli- Manesar- Palwal Expressway, collided with a trailer, two died

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ट्राला सवार परिचालक और एक अन्य सवारी की मौत

Haryana News Today : नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात थाना रोजका मेव क्षेत्र में ट्रक का टायर फटने से चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रहा ट्राला उसमें में घुस गया। हादसे में ट्राले के परिचालक और एक सवारी की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

रोजका मेव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों वाहनों के बीच फंसे शवों और घायल चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकला। घायल को पहले नूंह नलहड़ मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भेजा गया। हालात बिगड़ने पर गुरुग्राम के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।

रोजका मेव पुलिस ने बताया कि रात में सरियों से भरा एक ट्राला मथुरा से लुधियाना पंजाब के लिए जा रहा था। चालक सुरेश के अलावा उत्तर प्रदेश मथुरा का रहने वाला खलासी लोकमान्य सिंह उसमें सवार था। रास्ते में पलवल टोल प्लाजा से अलीगढ़ के मोहसिनपुर गांव का धर्मेंद्र कुमार भी लिफ्ट लेकर ट्राले में बैठ गया। रात साढ़े नौ बजे के करीब रेवासन टोल प्लाजा से निकलने पर गांव खोड़ बसई सीमा में पहुंचने पर सामने चल रहे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आए ट्राला के चालक सुरेश ने नियंत्रण खो दिया। ट्राला सामने ट्रक में टकरा गया।

हादसे में ट्राला सवार परिचालक खालसी लोकमान्य और लिफ्ट लेकर सवारी के रूप में बैठे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर दोनों वाहन आपस में चिपक गए। मार्ग पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे शवों और गम्भीर रूप से घायल चालक सुरेश को निकालकर नल्हड़ मेडिकल कालेज नूंह भिजवाया। बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। रोजका मेव थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए हैं। मृतक लोकमान्य के भाई महेश के बयान पर अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link