Two wanted arrest in transformer theft case in Karnal News
Karnal News: करनाल पुलिस की थाना मधुबन की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी के एक मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। यह कार्रवाई मुख्य सिपाही कृष्ण लाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर की गई। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में मधुबन पुलिस के जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नरूखेड़ी में खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर थाना मधुबन में मुकदमा नंबर 43/2025 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा पहले ही दो आरोपी सत्य प्रकाश व बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका था। गिरफ्तार आरोपियों से की गई गहन पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इस ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात में उनके दो अन्य साथी बलकार सिंह व रविंदर भी शामिल थे, जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए दोनों वांछित आरोपियों को काबू कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलकार सिंह पुत्र तेजवीर, रविंद्र पुत्र हरिचंद्र,निवासी गांव नरूखेड़ी, जिला करनाल के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है तथा ये पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जिला जेल भेज दिया गया है।