Uproar in Uchana hotel over asking for food bill, hotel vandalised and staff beaten up
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के उचाना के निकट बने पंडता दा ढाबा पर खाने का बिल मांगने पर आधा दर्जन युवकों ने मैनेजर से मार पिटाई की और ढाबे के सामान से तोड़फोड़ की।
सोनीपत जिले के मुरथल निवासी राजीव ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंडता दा झाबा पर मैनेजर की नौकरी करता है। 15 अगस्त रात को सात-आठ युवक ढाबे पर आए और कमरे में बैठकर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद उसने देखा कि युवक बिना बिल दिए ही एक-एक करके वहां से निकल रहे थे। इस दौरान सर्विसमैन गांव बड़ौदा निवासी विजय ने खाने का बिल मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया।
इसके बाद सभी इकट्ठे होकर उनके पास काउंटर पर आ गए और झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद झगड़ा करके ढाबे से बाहर चले गए। थोड़ी ही देर के बाद युवक लाठी व डंडे लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। इसमें उसको गंभीर चोट आई। इस दौरान युवकों ने ढाबे पर रखे सामान से भी तोड़फोड़ की। इसके बाद धमकी देकर गए कि भविष्य में इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। बाद में ढाबे के कर्मचारियों ने उनको
नागरिक अस्पताल उचाना में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देखते हुए पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हमला करने व तोड़फोड़ करने का केस दर्ज किया है।
दुकानदार पर किया हमला
सफीदों : गांव भुसलाना में दुकान की उधार मांगने पर तीन लोगों ने दुकानदार पर हमला करके घायल कर दिया। गांव भुसलाना निवासी टिंकू ने सदर थाना सफीदों को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव में परचून की दुकान है। वह गांव के ही विट्टू ने उससे दुकान पर सामान उधार लिया हुआ है। उसने आरोपित से उधार के रुपये मांगे थे। इसके बाद आरोपितों ने उसको धमकी दी थी। आठ अगस्त को वह अपने चाचा वृजपाल के साथ खेतों में काम करने के लिए गए थे। शाम को वह खेतों में बने कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित विट्टू, आदेश, निशान सिंह आए और आते ही उसको पकड़ लिया।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














