Villagers in Hansi protested against opening of liquor shop
Hansi News : हिसार जिले के गांव ढाणी कुम्हारान में आबादी व स्कूल के पास ही शराब का नया ठेका खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने ठेके के बाहर इकट्ठे होकर नारेबाजी की और शराब के खोखे को पलटने का प्रयास किया। काफी देर तक ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर दोनों तरफ डेरा डाल
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं ठेके के सामने बैठ गई।
Haryana assembly election 2014 voting date change
शराब ठेका खोल बाहर लगा रहे थे कैमरे, दूसरे दिन भी किया विरोध
हांसी के नजदीकी गांव गांव ढाणी कुम्हारान में शराब ठेका खोले जाने को लेकर गांववासियों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद शनिवार को ठेकेदार द्वारा ठेका खोलकर बाहर कैमरे लगवाने का कार्य किया जा रहा था।
इसकी सूचना पाते ही ग्रामीण फिर से वहां पहुंचे और वहां लगाए जा रहे कैमरों का कार्य बंद कराया। इस दौरान ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और वहां से कुछ महिलाएं जमीन मालिक के आवास पर पहुंची। उन्होंने जमीन मालिक को अपनी जमीन पर ठेका न लगाए जाने के बारे कहा। उन्होंने मालिक को कहा कि पुलिस ने गांव को नशा मुक्त घोषित कर रखा हैं।
ढाणी कुम्हारान गांव के सरपंच अनूप ने बताया कि गांव से ठेका उठवाने को लेकर रविवार से ग्रामीण धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। जब तक गांव से शराब का ठेका नहीं उठेगा, तब तक गांव में किसी भी पार्टी के नेता को वोट मांगने के लिए घुसने नहीं दिया जाएगा।
सदर थाना सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने ठेके को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह आने वाले
विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की वोट की चोट से विरोध करेंगे। विधायक विनोद भ्याना की ओर से शराब का ठेका न खुलने के बारे आश्वासन मिलने के करीब दो घंटे बाद ग्रामीण वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले कभी ठेका नहीं खुला। इस बार
पंचायत ने प्रस्ताव पास कर गांव में का ठेका न खोलने के लिए उच्च अधिकारियों के पास पत्र भेजा हुआ है। उसके बाद भी गांव में ठेका खोला। ग्रामीण जयसिंह, विकास नंबरदार, किरण बाला, उर्मिला, नवीन सैनी, राजपाल सैनी व डा. महेंद्र ने कहा कि पुलिस ने गांव को नशा मुक्त घोषित कर रखा है। उसके बाद भी गांव में शराब का ठेका खोल कर नशा बेचने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
ठेका खुलने पर बच्चों व गांव में होगा माहौल खराब :
ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह ठेका खुला हैं, वहां से कुछ दूरी पर दो स्कूल भी है। ठेका खुलने पर बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। महिलाओं ने कहा कि सुबह-शाम सैर करने के लिए आती हैं। वीरवार देर रात को ही ठेके के लिए खोखा लाकर रखा था, जिसमें कुछ लोग शराब भी बेच रहे थे। जैसे ही सूचना गांव के लोगों को मिली तो रोष फैल गया और ग्रामीणों ने अगले दिन हंगामा शुरू कर दिया।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.