Vishwas Group ने फर्जी दस्तावेज पर इंग्लैंड भेजी युवती, 45 लाख ठगे

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Vishwas Group sent girl to England on fake documents

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Haryana News Today: फर्जी दस्तावेज तैयार करके युवती को इंग्लैंड भेज 45 लाख रुपये ठगने के मामले में विश्वास ग्रुप के सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनमें विश्वास ग्रुप विकास विहार की रचनीत कौर जग्गी उर्फ रचना जग्गी, परषोतम भटटी, पल्लवी जैन, गगन, गोल्डी, कनिका वर्मा और रीतिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पानीपत के जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि उसका भाई गौरव शर्मा ने आरोपित की फर्म का विज्ञापन देखा था। उस विज्ञापन को देखकर आरोपित से संपर्क किया। भाई गौरव शर्मा व बहन आशा शर्मा जोकि इंग्लैंड जाने के इच्छुक थे। भाई व बहन को विदेश जाने के लिए संपर्क किया।

आरोपितों के आफिस विकास विहार अंबाला शहर में गए और आरोपितों ने बड़े‌ बड़े सपने दिखाये और कहा कि पहले भी कई बेरोजगार लोगों को इंग्लैंड भेजा है और वहां पर कम से कम ढाई से तीन लाख रुपये प्रति महीना कमा रहे हैं। जल्द ही पक्का करवा देंगें, क्योंकि इंग्लैंड में अच्छी जान पहचान है। भाई व बहन को इंग्लैंड भेजने के लिए लगभग राशि 55 लाख रुपये में बात तय हुई। बैंक खाता से 50 हजार रुपये ट्रांसफर किये।

आरोपितों ने उसकी बहन के नाम से बैंक में आता खुलवाया और बैंक खाता के दस्तावेज ले लिए। अलग-अलग तारीखों में लगभग 45 लाख रुपये बैंक खाता में ट्रांसफर किये। साजिश के तहत फर्जी कागजात तैयार करके बहन को इंग्लैंड भेज दिया। बहन को कमरे में बंद करके रखा और लगभग छह महीने बाद बहन का वीजा खत्म हो गया। उसके बाद बहन वापस भारत आ गई।

 

America on study visa पर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से ठगे 20.50 लाख, दंपती पर केस

America on study visa पर भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से ठगे 20.50 लाख, दंपती पर केस

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link