Welcome laaj hotel Hansi police Raid
Hansi News : होटल की आड़ में देह व्यापार करवाने के मामले का भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है। हांसी पुलिस मुख्यालय के डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने शांति कॉलोनी स्थित Welcome laaj hotel Hansi में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस में होटल से चार युवकों सहित तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया है।
Hansi police DSP विनोद शंकर ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी कि शांति कॉलोनी स्थित Welcome laaj hotel Hansi की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है जिसकी वजह से कॉलोनी में आए दिन असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। वेलकम लॉज होटल में गलत कार्यों के कारण कॉलोनी में रहने वाले बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हांसी जिला पुलिस मुख्यालय के डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
होटल की आड़ में चला रहे थे देह व्यापार का अवैध धंधा, पुलिस ने रेड कर 3 महिला व 4 युवकों को किया काबू

पुलिस ने एक युवक को अपना बोगस ग्राहक बनाकर Welcome laaj hotel Hansi में भेजा और युवक ने होटल में जाकर लड़की की डिमांड की तो उसकी बात बन गई। बोगस ग्राहक ने जैसे ही होटल के काउंटर पर पैसे जमा करवाएं तो उसने पुलिस टीम की तरफ इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी कर दी और होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने Welcome laaj hotel Hansi से तीन युवतियों सहित सात लोगों को गलत कार्य करते हुए रंगे हाथों हिरासत में लिया है। पुलिस होटल से मिली लड़कियों से पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह यह धंधा किस मजबूरी में कर रही थी या उनसे जबरदस्ती करवाया जा रहा है। हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि क्षेत्र में किसी को भी गलत कार्य करने की परमिशन नहीं है और ना ही किसी को ऐसा करने दिया जाएगा। पुलिस गलत कार्य करने वाले लोगों पर अपनी पहली नजर लगाए हुए हैं और उनकी हर गतिविधि पर ध्यान दिया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार हांसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शांति निकेतन कॉलोनी हांसी में Welcome laaj hotel Hansi में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेलकम लॉज पर रेड कर 3 महिला व 4 युवकों को काबू किया गया है। इनके खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छापेमारी के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी विनोद शंकर व थाना शहर हांसी प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद की टीम ने कार्रवाई करते हुए वेलकम लॉज हांसी में अनैतिक देह व्यापार का अवैध धंधा चलाने वाले 3 महिला व 4 युवकों को काबू किया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.