Woman missing from Balsamand, woman went to get medicine
Hisar Haryana News : हिसार जिले के गांव बालसमंद से एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति ने इसकी शिकायत बालसमंद पुलिस चौकी में की। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार सदर थाने में पीड़ित की पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बालसमंद पुलिस चौकिया की शिकायत में साधुराम ने बताया कि वह बालसमंद गांव का रहने वाला है। 26 अक्टूबर को उसकी 62 वर्षीय पत्नी बादो देवी घर से दवाई लेने की बात कह कर गई थी। काफी समय भी जाने के बावजूद भी जब वह वापस घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की परंतु उसका कोई अता पता नहीं लगा।
उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी की परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसकी पत्नी बादो देवी का हुलिया :- कद 5 फुट 6 ईंच, रंग गौरा व हल्का लाल रंग का सुट सलवार व हरे रंग की चुंदडी ओढ़े हुए है। हिसार सदर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.