Haryana News Today : सोमवार की रात को गोलियों की दड़दड़हाट से सोनीपत जिले के गांव बरोणा में दहशत फैल गई। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कुख्यात रवि उर्फ मुनिया के भाई की 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंकित कुमार ने शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। दिल्ली की दो अलग- अलग गैंग से जुड़े बरोणा गांव के दो युवकों के परिवार में चल रही रंजिश में यह चौथी हत्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

youth was killed by firing 15 bullets in Kamba Sonipat, Kharkhoda, kharkhoda murder case,

Haryana News Today : सोमवार की रात को गोलियों की दड़दड़हाट से सोनीपत जिले के गांव बरोणा में दहशत फैल गई। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कुख्यात रवि उर्फ मुनिया के भाई की 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंकित कुमार ने शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। दिल्ली की दो अलग- अलग गैंग से जुड़े बरोणा गांव के दो युवकों के परिवार में चल रही रंजिश में यह चौथी हत्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरोणा गांव की कमला का कहना उसका बेटा बृजेश रात को टहलने के लिए घर से बाहर निकला था, इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर जाने पर ही हमलावरों ने उसे घेर लिया। बृजेश अपने बचाव में कुछ कर पाता इससे पहले ही हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और एक के बाद एक कई गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।

बृजेश का शव गली में पड़ा हुआ था। गोलियों की आवाज सुनकर पहले तो आसपास के लोगों को लगा कि कोई पटाखे चला रहा है, लेकिन जब वह बाहर आए तो गली में बृजेश लहूलुहान पड़ा हुआ था. हमलावर मौके पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। गैंगवार से जुड़े इस मामले में आरोप कुख्यात रवि उर्फ लांबा सहित उसके साथियों पर लगे हैं। वारदात में गांव के ही कई युवकों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंकित ने शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मौके से पुलिस की टीम ने कई खोल व कारतूस भी बरामद किए हैं। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस की कई टीमें हत्यारों को पकड़े में लग गई है।।

गांव के दो परिवार दो गिरोह से जुड़े : बरोणा का रवि उर्फ मुनिया जोकि नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ

है, जबकि बरोणा का ही रवि उर्फ लांबा राजेश बवाना गैंग का सदस्य है। दोनों की आपस में कोई दुश्मनी ना होने के बावजूद दो अलग-अलग गैंग से जुड़ाव होना उनकी आपसी रंजिश का कारण बना हुआ है। वहीं, एक-दूसरे की मुखबरी के शक में दोनों ही एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। अब तक दोनों के परिवार से चार लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं।

छह दिसंबर, 2017 को रवि उर्फ मुनिया के घर पर हुए हमले में उसके भाई दिनेश की हत्या कर दी गई थी और उसकी मां को गोली मारकर घायल कर दिया गया। आरोप रवि उर्फ लांबा पर लगे। आठ जुलाई, 2018 को रवि उर्फ लांबा के पिता अत्तर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। रवि उर्फ मुनिया पर षड्यंत्र रचकर हत्या करवाने का आरोप लगा। रवि उर्फ लांबा व रवि उर्फ मुनिया के परिवार से एक-एक सदस्य की हत्या हो जाने के बाद यह दुश्मनी और ज्यादा गहरा गई थी। अत्तर सिंह की हत्या के पांच माह बाद ही रवि उर्फ लांबा के बड़े भाई टैक्सी चालक जोगिंद्र की 16 दिसंबर, 2018 को सागरपुर, दिल्ली में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। जोगिंद्र अपने पिता की हत्या का

मुख्य गवाह था। इसके बाद रवि उर्फ मुनिया को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था, उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। अब रवि उर्फ मुनिया के एक और भाई बृजेश की हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बरोणा के रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसमें पता चलेगा कि उसे कितनी गोलियां मारी गई हैं। फिलहाल पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। ● भाई ब्रजेश की गोली मारकर

– जीत सिंह बेनीवाल, एसीपी, खरखौदा


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading