Effect of Hisar Bandh: The protesting traders got the support of many organizations including AAP leader Dilbir kirmara
रंगदारी मांगने वालों को तुरंत गिरफ्तार करके अमन-चैन का माहौल बनाए पुलिस : दलबीर किरमारा
हरियाणा न्यूज हिसार। महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर 5 करोड रुपए की फिरौती मांगने के मामले सहित ऑटो मार्केटिंग हिसार के अन्य व्यापारियों से फिरौती मांगने, धमकाने, चेन स्नेचिंग, हिसार में बढ़ रहे अपराध सहित अन्य मामलों को लेकर शुक्रवार 5 जुलाई को व्यापारी संगठनों व अन्य संगठनों द्वारा हिसार बंद का आह्वान किया गया था। शुक्रवार को दिनभर कोई भी दुकान या अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुला और पूर्ण रूप से हिसार बंद का असर देखने को मिला। हिसार बंद कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं व्यापारियों को आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा सहित अनेक संगठनों में समर्थन दिया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने राज्य सरकार एवं जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हिसार में तीन स्थानों से रंगदारी मांगने वालों को तुरंत गिरफ्तार किय जाए। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हो रही स्नैचिंग व अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाकर जनता को अमन-चैन का माहौल प्रदान किया जाए।
दलबीर किरमारा व्यापार मंडल व अन्य संगठनों द्वारा आयोजित हिसार बंद के दौरान नागोरी गेट पर व्यापारियों, दुकानदारों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो दिन में ही तीन दुकानदारों से 10 करोड की रंगदारी मांगना निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था को चुनौती है। वो भी ऐसे समय में जब पुलिस आए दिन चैकिंग अभियान चलाती है, दोपहिया वाहनों की जांच करती है लेकिन सबने देखा कि महेन्द्रा शोरूम पर फायरिंग करके तीन युवक अपने दोपहिया वाहन पर साफ बचकर निकल गए। ऐसे में पुलिस को केवल चालान के नाम पर जनता को ही परेशान नहीं करना चाहिए बल्कि आपराधिक तत्वों की पहचान भी करनी चाहिए और उनकी तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए। यही नहीं, इसी तरह के अपराधियों ने दो अन्य स्थानों से लगातार रंगदारी मांगकर साबित किया कि वे कितने बेखौफ है।
पीड़ितों से दूर रहने वालों को जनप्रतिनिधि रहने या कहलाने का नहीं अधिकार, जनता मांगे जवाब
दलबीर किरमारा ने कहा कि अपराधियों में कानून व पुलिस का खौफ होना चाहिए और ऐसा तभी हो सकता है जबकि पुलिस पर से राजनीतिक दबाव कम हो। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारी, दुकानदार व अन्य काम करने वाले सुबह से शाम तक अपने काम पर बैठकर परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन आज उन्हें मजबूरी में शहर बंद करके धरने पर बैठना पड़ा है। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित वर्ग के साथ है लेकिन साथ ही जनता से यह भी कहना चाहती है कि जनता ने जिन लोगों को अपना प्रतिनिधि चुना है, उनसे सवाल अवश्य करें कि क्या उन्हें आज शहरवासियों के साथ नहीं होना चाहिए। यदि ऐसी मुसीबत के समय कोई जनप्रतिनिधि पीड़ितों व परेशान लोगों से दूर भागता है तो उसे जनप्रतिनिध कहलाने या रहने का कोई हक नहीं है और ऐसे लोगों को जनता चुनाव में सबक सिखाएं।
खास खबर भी पढ़ें :-
हांसी के फौजी जवान की श्रीनगर में मौत, फौजी बेटे की मौत की सूचना मिलते ही बेहौंश हुए पिता,
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे अब इन जातियों के लोग, पीएम आवास योजना के लिए कौन कौन होंगे पात्र,
Read More News Todayon Google News ,
DPS School Hisar bus accident: दिल्ली हिसार हाईवे पर स्कूल बस ने वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर,
भाजपा ने युवाओं को बेरोजगारी के नर्क में धकेला – डॉक्टर राजवीर मोर ,
Happy Card update : हैप्पी कार्ड से छात्र भी कर सकेंगे मुफ्त यात्रा,
Hansi News : डाटा गांव में चोरी, खेतों से 3 किसानों का सामान चोरी,
आसमान से किसानों के लिए बरसा सोना, शहर वासी परेशान, भिवानी प्रशासन के दावों की खुली पोल,
नारनौल में जमकर बरसे बदरा, रिहायशी इलाकों में घरों एवं दफ्तरों में घुसा पानी,
Rohtak Meham News Today: फरमाणा में युवक पर तलवार से हमला, सुनारिया चौंक पर बैठे युवक पर सूए से वार,,
महेंद्रगढ़ में आफत की बरसात, महेन्द्रगढ़ शहर की सड़कें हुई जलमग्न,