Fire rages in Kharkhoda paint factory
![]() |
फैक्ट्री के निकलता धुएं का गोला। |
हरियाणा न्यूज/खरखौदा : सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को मुर्गा पेंट फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने थिनर के ड्रम को चपेट में लिया। जिससे ड्रम फटकर आग तेजी से फैलती चली गई। आग लगते ही कर्मियों को तुरंत बाहर – निकाल निकाल दिया गया। आग की सूचना दमकल केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 12 गाडियां आग पर काबू पाने में लगी है। सोनीपत समेत झज्जर व रोहतक से भी गाडियां बुलवाई गई है।
गांव फिरोजपुर बांगर स्थित मुर्गा पेंट फैक्टरी में शुक्रवार को करीब सवा 12 बजे आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी में कार्यरत सभी कर्मियों को तुरंत बाहर निकाला गया। जिसके बाद साढ़े 12 बजे अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौकेपर पहुंची। पेंट फैक्टरी में रखे थिनर के ड्रम में आग होने के चलते वह धमाके साथ फटने लगे। जिससे आग भडक गई थी। अग्निशमन विभाग की टीम को आग पर काबू में मशक्कत करनी पड़ी।
आग पर काबू पाने के लिए सोनीपत के साथ ही झज्जर व रोहतक से अग्निशमन विभाग की गाडि? बुलवाई गई हैं। 12 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे बाद आग को शांत किया जा सका है। हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास जारी है। फैक्टरी में लगी आग के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठ गया था। लोग आसमान में दिख रहे धुएं के चलते कंपनी की तरफ दौड़ पड़े। वहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा तो पुलिस ने उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
पानीपत कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा भगौड़ा आरोपित, पुलिस कस्टडी से भाग कर मारी छलांग,
रोहतक के जींद चौंक पर बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, बहन से मिलने जा रहा था मोखरा गांव का अनिल,
लाडवा नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक डूबा,
अनियंत्रित बाईक दीवार से टकराई, 2 साथियों की मौत,
हिसार होटल में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक शादीशुदा महिला के साथ कल रुकने आया था होटल में,
हांसी में सिलेंडर ब्लास्ट: छत का लेंटर टूटा, पड़ोसियों की छत पर कूद कर बचाई जान,
फर्जी प्रमाण पत्रों से की डाक सेवक की नौकरी,
सरकार और कर्मचारियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कर्मचारी बोले धमकी देने की बजाय लंबित मांगों का समाधान करे सरकार ,
गांव चौधरीवाली, आदमपुर, कोहली, खैरमपूर, फ्रांसी, लांधड़ी, किनाला, नारनौंद, माजरा एवं बुढाना में भांग के पौधों को किया गया नष्ट,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.