Dera Sacha Sauda devotees took out the body of young man missing for two days from the canal in few hours
गोताखोरों को नहीं मिली सफलता तो डेरा श्रृद्धालुओं ने चलाया सर्च अभियान
हरियाणा न्यूज/सिरसा : बीते दो दिन पहले गांव देसूमलकाना में भाखड़ा नहर में डूबे युवक की तलाश को लेकर उपमंडल प्रशासन व गोताखोरों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था लेकिन उन्हे कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच शनिवार को गोताखोरों के आने से पहले डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक श्री जलालआना साहिब के सेवादारों ने प्रशासन से अनुमति लेकर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान सेवादारों व ग्रमीणों ने करीब 4 घंटों में ही नहर में डूबे युवक को ढूंढकर बाहर निकाल लिया और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया।
बता दें कि गांव ठोकरी बरनाला पंजाब का करीब 32 वर्षीय साजन कुमार जोकि कचरा बीनने का काम करता था। वह अपने चाचा बेअंत और जीजा रिंकू के साथ कचरा बीनने के लिए कनकवाला रिफाइनरी के पास आया था। इस दौरान साजन गांव देसूमलकाना में गुजरने वाली भाखड़ा नहर में नहाते समय डूब गया था। जिसका पिछले दो दिन से कोई पता नहीं चल पा रहा था। कालांवाली प्रशासन, पुलिस प्रशासन और यमुनानगर के चार गोताखोर लगातार सर्च अभियान चला रहे थे। शुक्रवार शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जिस पर शनिवार सुबह गोताखोरों के आने से पहले गांववासियों व डेरा के सेवादारों ने नहर में सर्च अभियान चलाकर डूबने वाली जगह से करीब एक एकड़ दूरी पर ही साजन कुमार के शव को ढूंढ निकाला और रस्सी के माध्यम से शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचित किया।
इंडिया गठबंधन ने नीतिश कुमार को किया पीएम ऑफर, नीतिश कुमार ने एनडीए में कर दिया खेला ?
नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग, आसपास के मकानों को किया खाली, पास में है एक धार्मिक स्थल ,
तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज ,
मोबाइल फोन छीनने के मामले में महम चौबीसी के अलग-अलग गांव के दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर, हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर,
जसिया गांव में बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका, तीन पर मामला दर्ज,
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी,
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















