youth from Narnaund was duped, two people from Punjab were arrested in the case of duping, one is on police remand
फोन पर दुसरे की आवाज निकालकर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
नारनौंद पुलिस की गिरफ्त में बैठे ठगी करने वाले पंजाब के ठग।
हरियाणा न्यूज/नारनौंद : ठग लगातार लोगों को ठगने के लिए लगातार नए -नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। मोबाइल फोन पर दुसरे की आवाज निकालकर एक युवक से एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान लखविन्द्र निवासी मदारपुर थाना फतेहगढ़ साहिब व गुरमीत सिंह निवासी सिलेविंड जिला फिरोजपुर पजांब के रुप में हुई है।
उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों युवकों ने कुछ दिन पहले नारनौंद निवासी सुनील कुमार को फोन करके लोकेश सुनार निवासी नारनौंद की आवाज निकालकर कहने लगा मुझे जानते हो। सारे परिवार का हाल चाल पुछा और काफी देर तक बातचीत करता रहा कहा मेरे मामा के लड़का का ऑपरेशन होना है। रुपयों की जरुरत है। मैने आपके खाता में एक लाख रुपये किसी से डलवा दिए है। और मेरे पास मेरे मोबाईल पर इसका फर्जी एसएमएस भी आया। दोनों ने मेरे से एक लाख रुपए ले लिए मुझे बाद में पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक आरोपित लखविन्द्र को जेल भेज दिया व गुरमीत को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उससे गहनता से पुछताछ की जाएगी।