Hansi News : Woman body found in sack in Narnaund, suspected to have been murdered and thrown in the canal

मालवी सैमण माइनर में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

पुट्ठी माइनर में महिला के शव से बंधी पड़ी बोरी।

हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद उपमंडल के गांव बड़छप्पर से गुजर रही माइनर में एक बोरी में महिला का शव मिलने से आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस और नारनौंद के डीएसपी राज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। 

फॉरेंसिक टीम जांच करते हुए।

गांव पर बड़छप्पर के ग्रामीण जब सुबह खेतों में गए तो उन्हें मालवी सैमण पुट्ठी माइनर में एक बोरी पड़ी हुई दिखाई दी और उस बोरी से इतनी बदबू आ रही थी कि आसपास से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही बास पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बोरी को खोलकर देखा तो उसके अंदर एक महिला का शव मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला की पहचान नहीं हो पाई और उसके एक हाथ पर टैटू बना हुआ है और पवन नाम लिखा हुआ है।

मामले की पेचीदगियों को समझते हुए बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने इसकी सूचना डीएसपी राज सिंह को दी तो डीएसपी राज सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दी तो फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। मृतक महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। 

पुलिस मामले के अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल सबका यह मानना है कि महिला की हत्या करके उसके शव को बोरी में बंद कर नहर में फेंक दिया ताकि शव को खुर्द बुर्द कर सबूतों को मिटाया जा सके। पुलिस की अलग-अलग टीम में अब तक पुलिस थानों में गुणसूद की के जितने भी मामले दर्ज हैं उनकी कुंडली को खंगालने में लगी हुई है।

इस संबंध में बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव व्हाट्सएप पर से गुजर रही माइनर में एक बोरी से बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को खुलकर देखा तो उसके अंदर से एक महिला का शव मिला। तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा आज की ताजा खबरें : –

Breaking News Hisar: हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने हीरो एजेंसी में घुसकर मेरी जजपा नेता को गोली,

चरखी दादरी में किशोर की हत्या, जेल से बाहर आते ही मर्डर , 

Gannaur News : युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हाथ-पैर बंधे मिले, नहीं हुई मृतक की पहचान,

Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी; मकानों की छत से गुजर रही मौत,

Haryana College UG Admission 2nd Merit List 2024 schedule change : यूजी के शेड्यूल में फिर से बदलाव, दूसरी फाइनल मेरिट लिस्ट जाने कब होगी जारी, ओपन काउंसलिंग का भी शेड्यूल जारी



Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading