Only INLD will clean the stain of unemployment on the state: Karan Chautala
युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, प्रदेश स्तरीय युवा न्याय सम्मेलन को लेकर लगाई ड्यूटियां
हरियाणा न्यूज हिसार: कैथल में 21 जनवरी को होने वाला युवा इनेलो के प्रदेश स्तरीय ‘युवा न्याय सम्मेलन’ ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन के साथ प्रदेश की युवा शक्ति प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए चुनावों में जुटने का आगाज करेगी। यह बात युवा इनेलो प्रभारी कर्ण चौटाला ने सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में आयोजित जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्ण चौटाला ने प्रदेश सरकार को हर मामले में फेल करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली भाजपा के राज में हरियाणा देशभर में बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आज प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया था, जिसका खामियाजा उन्हें जेल जाकर भुगतना पड़ा। आगे भी इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को पूरी नौकरियां दी जाएंगी, जहां उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर लगे बेरोजगारी के कलंक को केवल इनेलो की साफ कर सकती है। अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो सरकार बनते ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश किसी युवा को रोजगार नहीं मिल पाता, उसे पर्याप्त बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा इनेलो जिलाध्यक्ष विकास श्योराण ने कहा कि जल्द ही जिला में बूथ स्तर पर युवा इनेलो को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने सम्मेलन में युवाओं की ओर से मांग उठाई कि हिसार लोकसभा सीट से चौटाला परिवार से कर्ण चौटाला या अर्जुन चौटाला चुनाव लड़ें और युवाओं को नेतृत्व प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को कैथल में होने वाले सम्मेलन मेें हिसार जिला से हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे।
इस अवसर पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, जिला प्रवक्ता रमेश चुघ, सोनू कालीरामन, राहुल बैनीवाल, रजनीश दांगी, सुनील किरमारा, राजेश श्योराण, यशपाल बेरवाल, अशोक मलिक, साहिल मोर, संजय जागलान, एडवोकेट विक्रम, सूरज कालीरामन व आकाश ढाका सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
आनलाइन कार खरीदने गए व्यक्ति से दो लाख लूटे
निजी स्कूलों के बच्चों को परीक्षा के समय सरकारी स्कूलों में मर्ज करना गलत- कुंडू
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार | Mother of two children absconding with her lover
महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला
विवाहिता ने जहर निगल दी जान : पति पर अवैध संबंधों का आरोप
हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती
hit and run law protest update
हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift
नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















