बड़सी गांव में पानी के टैंक में गिरने से युवक की मौत, पॉलिटेक्निक की करता था पढ़ाई

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 young man died after falling into water tank in Barsi village from Bhiwani district 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज/हांसी: हांसी क्षेत्र से सट्टे भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव बड़सी जाटान में रविवार को एक हादसा हो गया जिसमें खेतों में काम कर रहा है एक युवक अज्ञात परिस्थितियों में पानी के टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मर्द की युवक पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था और वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था।

मिली जानकारी के मुताबिक बड़सी गांव के किसान अमित ने अपने खेत में खीरे की फसल की बिजाई की हुई है। खेत में काम करने के लिए काफी संख्या में मजदूर गांव से जाते हैं और फसल में पानी की पूर्ति के लिए उसने 11 फुट गहरा एक पानी का टैंक बनाया हुआ है ताकि जरूरत पड़ने पर खेतों में सिंचाई की जा सके। पॉलिटेक्निकल कॉलेज की छुट्टी होने के कारण रविवार को बड़सी जाटान निवासी 19 वर्षीय साहिल पुत्र गोगीराज भी अपने परिवार के साथ खेत में काम करने के लिए आया हुआ था। 

साहिल के परिजनों ने रविवार के दोपहर को टैंक से पानी लाने के लिए साहिल को भेज दिया। लेकिन साहिल काफी देर तक वापस नहीं पहुंचा तो साहिल के परिजन और किसान अमित पानी के टैंक के पास पहुंचे तो देखा कि साहिल की चप्पल पानी में पड़ी हुई हैं। टैंक में पानी करीब 8 फीट तक भरा हुआ था तो कुछ इस समय बाद उन्होंने अमित को पानी से बाहर निकाल लिया और उपचार के लिए हांसी के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link