Ten people from Hisar, Fatehabad and Sirsa districts arrested in Sirsa with gambling money worth 10 lakhs
हरियाणा न्यूज/सिरसा : सीआईए सिरसा पुलिस ने गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानियां रोड क्षेत्र में स्थित होटल रेड जॉन में जुआ खेल रहे 10 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से करीब 10 लाख 40 हजार रुपयों की जूआ राशि व ताश सहित काबू किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गीता भवन वाली गली सदर बाजार सिरसा, नरेंद्र कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी अशोक नगर फतेहाबाद, रघुबीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदर्श नगर उकलाना, पवन कुमार पुत्र घीसा राम निवासी हाउस नंबर 608 हुडा कॉलोनी सिरसा, राजेंद्र सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी रत्नगढ़ रतिया, ललीत कुमार पुत्र दर्शनलाल निवासी कीर्ति नगर, सिरसा, मनोज कुमार पुत्र दिवान चंद निवासी सुभाष बस्ती सिरसा, संजय कुमार पुत्र जगदीश लाल माल गोदाम रोड सिरसा, मोहन लाल पुत्र नंदलाल निवासी आर के कॉलोनी फतेहाबाद व संजय कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी शास्त्री नगर टोहाना जिला फतेहाबाद के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर सिरसा में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली शहर के होटल रेड जॉन में कुछ लोगों द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के कब्जा से 10 लाख 40 हजार रुपए की जुआराशि व ताश बरामद कर इस संबंध में जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Rohtak News Today: दो गुटों में विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पर की फायरिंग, ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर कर दी धुनाई,
Hisar News Today: गली में सैर कर रही महिला के गले से सोने की चेन झपट ले गए बाइकर्स,
Hisar News Today: मामूली कहासुनी को लेकर घर में घुस कर हमला, मामला दर्ज,
हांसी के नामचीन मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे,
मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर,
Jind News Today: युवती का एटीएम कार्ड बदलकर लगाया हजारों का चूना, भाई का एटीएम कार्ड लेकर गांव से जींद गई थी युवती ,
Narwana News Today: नरवाना में सब्जी मंडी के प्रधान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा घटनाक्रम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,
Hisar News Today: बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की फसल नष्ट, कहने पर भतीजों व छोटे भाई की पत्नी से मारपीट,
किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.