सिवानी मंडी में एक ही रात में तीन दुकानों में हुई चोरी, घटना से नाराज दुकानदारों ने हिसार राजगढ़ मार्ग पर लगाया जाम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

  Three shops were robbed in one night in Siwani Mandi, shopkeepers angry with the incident blocked the Hisar Rajgarh road

25his82
हिसार राजगढ़ रोड़ पर लगा दुकानदारों ने लगाया जाम।


हरियाणा न्यूज/सिवानी मंडी, सीमा भट्ट : शहर के  मुख् बाजार में गुरेरा चौक के पास पर बीती रात को तीन दुकानों में चोरी हो जाने की घटना के बाद नाराज दुकानदारों ने 2 घंटे तक गुरेरा चौक पर जाम लगाया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दुकानदारों की ओर से जाम पर दुकानदारों को संबोधित करने के दौरान पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रमेश कोठारी ने नायब तहसीलदार को भी खरी खोटी सुनाई। जानकारी के अनुसार बीती रात को मुख्य बाजार में गुरेरा चौक पर वर्मा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान तथा दो हार्डवेयर की दुकानों में से अज्ञात चोरों ने पीछे से घुसकर दुकानों से लाखों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। वर्मा इलेक्ट्रॉनिक से करीबन एक लाख दस हजार तथ अन्य दुकानों से हजारों की नकदी ले उडे। चोरों द्वारा जब इस घटना को अंजाम दिया गया उसकी फूटेज भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। 
25his81
चोरी के विरोध में सिवानी मंडी में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए।
घटना के बाद दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन की प्रति रोष प्रकट करते हुए गुरेरा चौक पर जाम लगा दिया जो कि करीब 2 घंटे तक जाम रहने के चलते आम लोगों को काफी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । घटना की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार साहिल दलाल मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाया लेकिन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रमेश कोठारी ने नायब तहसीलदार को भी खरी खोटी सुनाई और कहा कि प्रशासन भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हेै।
इस पर दुकानदार नाराज हो गई और आपस में बैठ गए और नायब तहसीलदार को हरि-कोटी  घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ ने दुकानदारों को समझाया और कहा जल्द चोर की घटनाओं का बता लगाया जाएगा।काफी देर तो दुकादार नही माने लेकिन बाद में थाना प्रभारी ने पक्का आश्वासन दिया जिसके बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन प्रयास कर रहा है कि जल्द पता लगाया जाए। 
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द चोरी की घटनाओं का पता लगाया जाएगा और चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय किसान सभा ने चोरी की घटनाओं से नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सिवानी क्षेत्र में करीबन 100 चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन किसी भी घटना का पता नही कर पाया है ऐसे में आम लोगों का पुलिस के प्रति रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर शहर में हुई चोरियों का पता नहीं लगाया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग, इनेलो नेता के शोरूम पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज, मची भगदड़! #sk.hrnews

जींद में गाड़ी वाशिंग करते समय युवक को लगी गोली!, सफीदों रोड़ की घटना,

हिसार में दादा दादी और पोते ने किया सुसाइड, दसवें हिस्से पर खेती-बाड़ी करता था बुजुर्ग दंपति, हिसाब ना करने से परेशान होकर किया सुसाइड ,

महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा : जाने किन गैंगों से जुड़े हुए हैं तार,

जीजेयू के सात विद्यार्थियों का जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन,

बड़ी खबर : पावर हाउस में करंट लगने से झुलसा बिजली कर्मी, 80 फीसदी जली हालत में दिल्ली रेफर

सीवरेज की समस्या से परेशानी हिसार में लगाया जाम , लोगों ने प्रशासन को भी चेतावनी कार्यालय में भर देंगे गंदा पानी,

अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस रिमांड पर, अमेरिका की जगह भेज दिया तुर्कीये
Jind News Today:बाइक सवारों ने बुजुर्ग को लिफ्ट देकर लूटे32 हजार,
गोल्डन धब्बे के बाहर खड़ी गाड़ी से नगदी जेवरात से भरा बैग चोरी
हरियाणा में करोड़ों की ठगी के मामले में 6 क्रिकेट बुकीज दबोचे,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading