bride and groom went to celebrate their honeymoon in Haryana, morning the groom body was found hanging from noose
![]() |
| गांव के बाहर खेतों में फंडे पेड़ पर लटका दूल्हे हरदीप का शव। |
हरियाणा न्यूज/पानीपत : शादी का इंतजार लड़का लड़की बड़ी बेसब्री से करते हैं और सुहागरात को जिंदगी की यादगार रात के लिए दूल्हा दुल्हन अनेक सपने संजोए हुए होते हैं। लेकिन सुहागरात के अंडों के मौत हो जाए तो इसे दुल्हन की बदकिस्मती कहा जाता है। ऐसा ही मामला पानीपत से सामने आया है जहां पर सुहागरात मनाने के लिए दूल्हा दुल्हन कमरे में तो गए लेकिन अगली सुबह दूल्हे का शव खेतों में पेड़ पर लटका हुआ मिला। बेचारी दुल्हन को क्या पता था कि शादी के लिए उसने जो सपने देखे हैं वह केवल चंद पलों के ही हैं। जैसे ही इसकी सूचना दूल्हे के परिजनों को लगी तो शादी की खुशियां माता में बदल गई।
![]() |
| दूल्हे के शव को देखने में उड़ी भीड़ |
पानीपत जिले के गांव खोतपुरा निवासी 21 वर्षी है हरदीप की 16 जून को शादी तय की गई थी और उसकी धूमधाम के साथ शादी की गई। हरियाणा में रिवाज के मुताबिक शादी के अगले दिन दूल्हा दुल्हन के द्वारा देवी देवता ऑन की पूजा करवा कर दूल्हा अपनी दुल्हन को उसके मायके मिलाने के लिए लेकर जाता है। पहली बार अपने पति के साथ मायके आई दुल्हन को कुछ ही घंटे बाद दोबारा ससुराल भेज दिया जाता है और उसके बाद ससुराल आने पर रात को दूल्हा दुल्हन की सुहागरात होती है। इसी प्रकार हरदीप की सुहागरात अभी सोमवार की शाम को थी और उसका पूरा परिवार शादी के काम धंधा में पूरी तरह से थक चुका था। सब ने जल्दी-जल्दी अपने काम धंधे निपटा कर हरदीप और उसकी नई नवेली दुल्हन को सुहागरात बनाने के लिए उनके कमरे में छोड़ दिया। दोनों अपनी जिंदगी की पारी शुरू कर ही रहे थे कि हरदीप के पास किसी का फोन आया और वह अपनी दुल्हन से कुछ देर में वापस घर आने की बात कह कर रात को करीब 12 बजे घर से निकल गया।
सुहागरात की सेज पर बैठी हरदीप की दुल्हन पूरी रात हरदीप का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आया और जब सुबह उसके परिजन उठे तो नई नवेली दुल्हन ने परिजनों को बताया कि हरदीप के पास रात को फोन आया था और वह कुछ देर बाद घर आने की बात कह कर यहां से निकल गया था लेकिन अब तक नहीं लाता वह पूरी रात उसका इंतजार करती रही। यह बात सुनकर हरदीप के परिजनों के पांव तले से जमीन निकल गई और उन्होंने हरदीप की तलाश की तो गांव के बाहर खेतों में एक पेड़ पर हरदीप का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में जहां शादी की खुशियां थी वहां पर मातम पसर गया।
इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पानीपत के सेक्टर 13 17 थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतर कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचा और परिजनों के बयान दर्ज करने में जुट गई। उधर हार्दिक के परिजनों का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने हृदय के पास फोन कर उसे बाहर बुलाया था उसे व्यक्ति नहीं हरदीप की हत्या की है।
हरदीप सचिन नामक युवक के पास पानी का टैंकर चलता था और सचिन ने बताया कि उसे हरदीप के पिता प्रकाश ने बताया है कि उसने अपने बड़े बेटे को अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। क्या हरदीप अपने बड़े भाई से मिलने के लिए घर से बाहर गया था या किसी और ने उसे अपने भाई के नाम पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी यह सभी अभी जांच का विषय हैं। परिजनों का इतना कहना है कि उनके बेटे को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया गया है। मौत के असली कर्म का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी साफ हो पाएगा।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



