हांसी के नजदीकी गांव में बच्चों के झगड़े में फूटे सिर, शादी समारोह में वेटरों की पिटाई, पैसों को लेकर हुआ झगड़ा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Heads broken due to children fighting in village near Hansi

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज हांसी : गांव पुट्ठी मंगलखां मेें बीती देर सांय दो बच्चों में हुए विवाद को लेकर दो परिवार आमने सामने हो गए, जिसके चलते दोनों तरफ  से लाठी मुक्के चले। इस झगड़े में एक व्यक्ति 39वर्षीय सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार हांसी के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल सतीश ने बताया कि मेरे दस वर्षीय बेटे का पड़ोसी के बेटे के साथ एक शादी में झगड़ा हो गया था जिसको लेकर पड़ोसी उसके घर आएं और लडऩे लगे। उन्हें समझा बुझा कर भेजने के बाद वह फि र से आठ दस महिला व पुरूषों के साथ आए और हमारे घर पर हमला बोल दिया। इस झगड़े में उन्होंने मेरे सिर को किसी भारी वस्तु से वार किया जिसके चलते मेरे सिर पर गंभीर चोटें आई है। परिजनों ने मुझे एम्बूलैंस के जरिए हांसी के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मेरा उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पैसे मांगने पर वेटर को चोट मार कर किया जख्मी, नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन

उधर रायपुर की ढाणी में एक शादी में वेटर का काम कर रहे एक युवक को पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक हांसी के निकट गांव भाटोल जाटान निवासी 24वर्षीय मनदीप बताया जा रहा है, जो कि वेटर का काम करता है। जानकारी के अनुसार घायल मनदीप ने बताया कि वह बीती रात को वह रायपुर की ढाणी में वेटर का काम करने के लिए गया हुआ था, जब मैने काम समाप्त कर ठेकेदार से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से साफ मना कर दिया, और कुछ लोगों ने मुझ पर हेलमेट से हमला कर दिया, एक युवक ने मुझे डंडा से मारा जिसके चलते मैं घायल हो गया, जिससे मेरे सिर, माथा व शरीर पर चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से मैं हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा मेरा उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link