Hansi constituency, the kutcha roads of the fields will be paved: MLA Vinod Bhayana
![]() |
| गांव घिराय में विकास योजनाओं का उद्घाटन करते विधायक विनोद भयाना |
हरियाणा न्यूज हांसी : मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना के तहत हल्का में खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का बनाने का कार्य करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से सभी रास्तों को पक्का करवाया जायेगा ताकि किसानो को खेतो की आवाजाही और फसलों को मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। भयाना ने यह बात शनिवार को 40 लाख रूपये की लागत से ढाणी कुम्हारान, गुज्जर खेड़ा और घिराय गांव में तीन कच्चे रास्तों को पक्का करने के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करने के उपरांत लोगों से बातचीत करते हुए कही।
विधायक ने बरसात के बीच ही तीनों विकास कार्यो का नारियल तोडक़र शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना के तहत हलके के अनेक गांव में खेतो के कच्चे रास्तों को पक्का करने का कार्य पूरा करवाया जा चूका है। किसानो की मांग के अनुरूप खेतो के रास्तो को पक्का करवाने का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि हल्का के विकास को लेकर विकास कार्य करवाने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी जा रही है। जल्द ही कई नए विकास कार्य और शुरू करवाए जायेंगे।
विधायक ने कहा कि अनेक विकास कार्य निर्माणाधीन है और कई विकास परियोजनाओ पर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाना है। ऐसे में निर्माण कार्यो से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि के अंदर पुरे करवाए जाये ताकि लोगो को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
गौरतलब बीते चार पांच दिनों ने विधायक द्वारा करोड़ो रूपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास किया जा चुका है। विधायक ने शनिवार को ढाणी कुम्हारान में 8 लाख 80 हजार रूपये लागत से खेतों के 840 फ़ीट लम्बे और 10 फ़ीट चौड़े कच्चे रास्ते को पक्का करने, लगभग साढ़े छह लाख रूपये से गुज्जर खेड़ा में 600 फ़ीट लम्बे और 10 फ़ीट चौड़े रास्ते को पक्का करने तथा 25 लाख रूपये की लागत से 2200 फ़ीट चौड़े और 10 फ़ीट चौड़े घिराय गांव में खरकड़ी रोड रास्ते के निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने इस दौरान कई अन्य रास्तो के निर्माण की मांग रखी जिन्हे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए समबन्धित विभाग के अधिकारीयों को जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत विभाग से जेई सवीन बामल, गांव के सरपंच अनूप सिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र, ब्लॉक समिति पूर्व चेयरमैन सुरेश खीचड़, ओमप्रकाश, राजपाल, बलबीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ रहे।
