Hisar police solved 6 theft cases and arrested 7 accused, know which theft cases were exposed.

हरियाणा न्यूज/हिसार : पुलिस ने चोरी की 6 वारदातों को सुलझाते हुए 7 आरोपियों की गिरफ्तारी किया है। आरोपियों से 3 मोटरसाइकिल सहित चोरी शुदा सामान की बरामदगी की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पुलिस ने 12 दिसंबर 2023 की शाम को जिंदल पार्क के पास से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी लांघडी निवासी सुनील और सेवक सभा अस्पताल के पास से 16 मई 2024 को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी लांघडी निवासी अंकुर को गिरफ्तार किया गया है। 

थाना आदमपुर पुलिस ने खारा बरवाला पीर दरगाह से बाइक चोरी के मामले में किशनगढ़ निवासी विजेंदर सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने गत 13 जून को सीएमसी अस्पताल के चेंजिंग रूम से नकदी, एटीम कार्ड और कागजात चोरी के मामले में आरोपी अशोक विहार कॉलोनी निवासी रोहन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सीएमसी अस्पताल में नसिंर्ग असिस्टेंट के रूप ने कार्यरत सुनील कुमार ने शिकायत दी थी।

सिविल लाइन पुलिस ने पार्कों से लोगे की ग्रील चोरी के मामले में दो आरोपियों हनुमान कॉलोनी निवासी उषा और भाटला निवासी सुनीता को गिरफ्तार किए गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन हिसार में 1 नवंबर 2023 को नगर निगम हिसार में ठेकेदारी का काम करने वाले आशीष और अमित ने सरकारी पार्कों से लोहे की ग्रील चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की ग्रील बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा थाना सदर पुलिस ने रावलवासिया ऑयल मिल के सामने से गाड़ी की बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपियों उमेद विहार कॉलोनी निवासी बंटी और गंगवा निवासी शंभू को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें :- 

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading