,

11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रेवाड़ी : योग साधकों ने योगाभ्यास और प्राणायाम करने का लिया संकल्प | Rewari News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

 


स्वस्थ काया के साथ स्वस्थ मस्तिष्क प्रदान करता है योग : लक्ष्मण सिंह यादव

Rewari News : रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल व अन्य खंडों में 11th International Yoga Day Rewari महोत्सव एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ मनाते हुए हरियाणा को योग युक्त-नशा मुक्त के संकल्प के साथ योग प्रोटोकॉल की अनुपालना करते हुए मनाया गया। रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव का शुभारंभ किया। योग महोत्सव के दौरान जिला व उपमंडल स्तरीय योग साधकों ने विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संदेश सुना और विश्व स्तर पर आयोजित योग प्रोटोकॉल में रेवाड़ी जिला ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई।

 

वैश्विक स्तर पर योग से बनी भारत की अमिट पहचान : लक्ष्मण सिंह यादव


        जिला मुख्यालय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव में योग क्रियाएं करने उपरांत दिए अपने संदेश में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है। हर भारतवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी है, जिन्होंने योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर 21 जून की तिथि को अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। संपूर्ण विश्व भारत की योग की विरासत के साथ जुडक़र स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।

 

विधायक ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को हृदय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग अभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है तथा यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है।

 

योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अन्दर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक होता है। योग का एक अर्थ जोड़ना भी होता है। इससे हमें एक-दूसरे को आपस में एक साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। योग, संचय का भी प्रतीक है, क्योंकि योग करने से व्यक्ति में अनेक दैविक एवं आंतरिक शक्तियों का संचार होता है, जो कि मानव को मानव बनाने में सहायता करता है। विधायक ने कहा कि आज 21 जून को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में स्वीकार करने से दुनिया की सोच में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है। योग जीवन के सभी पहलुओं में सामंजस्य बैठाता है और बीमारियों की रोकथाम के साथ-साथ और जीवन शैली संबंधी कई विकारों को दूर करने में सहायक होता है।

 

हरियाणा सरकार ने योग के व्यक्तिगत अभ्यास को एक जन आंदोलन में बदल दिया है : यादव

iyd rao tularam stadium rewari 53841004422820269972


        विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘व्यक्ति को दूसरों के लिए निरर्थक नहीं बल्कि सार्थक बनना चाहिए’। योग की यह सुक्ति हम सभी के लिए मार्ग दर्शन करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होती है। इसलिए हमें भी अपना जीवन सार्थक बनाने के लिए, दूसरों के प्रति अपनी संवेदनाओं को जोडक़र चलना चाहिए, यही योग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जनसाधारण के बीच योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 21 जून, 2025 को 11वें अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ हरियाणा राज्य में भी किया जा गया है। वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार दुनिया को योग की दिव्यता का आभास करवाया और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे दुनिया के 177 देशों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी, जिनमें संसार के 47 से अधिक मुस्लिम देश शामिल थे, उन्होंने भी योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना स्वीकार किया। इसके फलस्वरूप 21 जून को भारत सहित पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में योग की पहुंच हरियाणा के जन-जन तक हो गयी है। मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने योग के व्यक्तिगत अभ्यास को एक जन आंदोलन में बदल दिया है।

 

योग एवं ध्यान से व्यक्ति का तन-मन स्वस्थ रहता है : डा.कृष्ण कुमार


बावल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार ने कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ मनुष्य ही देश के विकास में भागीदार हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहां की 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है। देश में शारीरिक, मानसिक एवं वैचारिक रूप से स्वस्थ युवाओं की जरूरत है। इसलिए आजकल की इस भागदौड़ की जिन्दगी में योग एवं ध्यान का हमारे जीवन में महत्व और अधिक बढ़ गया है।

iyd rao tularam stadium rewari (2)7387190279411518901

 

उन्होंने कहा कि योग ऋषि मुनियों की देन है, लेकिन कुछ समय से यह प्राचीन परंपरा लुप्त हो गई थी। हरियाणा सरकार ने भी योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य में व्यायामशालाओं का निर्माण किया, जिनमें आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण का थीम ’योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ है। यह थीम हमें याद दिलाता है कि मानव का स्वास्थ्य, पर्यावरण और समस्त जीव जंतुओं के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। प्रदेशभर में लाखों नागरिक योग से जुड़ी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि सभी योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण व देश के उत्थान एवं प्रगति में योगदान प्रदान करें, तभी हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा।

iyd rao tularam stadium rewari 36976189691193340353

 

योग डाक्यूमेंट्री में दिखाए योग के उद्देश्य :
रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संबोधन एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से तैयार योग के उद्देश्य पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. बसंत सोनी ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने किया। योग शिक्षक डॉ.राकेश छिल्लर, युद्धवीर सिंह व कमलेश ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन तथा प्राणायाम करवाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा पौधारोपण भी करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

iyd rao tularam stadium rewari 17525556965110999470

        इस अवसर पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पतंजलि योग समिति, आर्य समाज आदि संस्थाओं के सदस्यों सहित पुलिस, खेल, आयुष, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

योग दिवस समाचार :

हिसार योग दिवस शिविर,

हांसी योग दिवस शिविर ,

नारनौंद योग दिवस शिविर,

बरवाला योग दिवस शिविर,

उकलाना योग दिवस शिविर,

मंडी आदमपुर योग दिवस शिविर,

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading